14 अप्रैल को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर सात फेरों के बंधन में बंध गए हैं। आलिया भट्ट ने शादी के बाद अपने वेडिंग लुक और मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।गौरतलब है, आलिया और रणबीर ने अपनी लाइफ के इस सबसे बड़े दिन के लिए अपने ही घर को चुना। दोनों की शादी की सारी रस्में रणबीर कपूर के वास्तु अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में ही अदा की गईं। आपको बता दें कि इसी फ्लैट में आलिया और रणबीर ने लॉकडाउन के दौरान साथ वक्त बिताया था। इसलिए दोनों ने इसी जगह को शादी के लिए भी चुना।
अब शादी के बाद दोनों की आफ्टर वेडिंग पार्टी भी इसी फ्लैट में ऑर्गेनाइज की गई है। यह पार्टी 16 अप्रैल की रात में ऑर्गेनाइज की गई है। जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसमें साफ देखा जा सकता है कि आलिया और रणबीर की शादी में जो गेस्ट आए थे, उन्हीं को रिसेप्शन पार्टी में भी इनवाइट किया जा रहा है।
इसे जरूर पढ़ें: मिनिमल मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी में भी कैसे दिखा जा सकता है सुंदर, आलिया भट्ट से सीखें
View this post on Instagram
आलिया-रणबीर का रिसेप्शन पार्टी लुक
पार्टी की थीम के मुताबिक आलिया और रणबीर ने भी ब्लैक एंड ब्लिंग आउटफिट्स ही कैरी किए थे। जहां आलिया ने ग्रे कलर की ड्रेस पहनी थी वहीं रणबीर ने ब्लैक टाई सूट कैरी किया था। करिश्मा कपूर ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आलिया ने ड्रेस के साथ न तो सिंदूर कैरी किया है न ही मंगलसूत्र। शादी के बाद इसे आलिया और रणबीर का फस्ट लुक भी कहा जा सकता है।
View this post on Instagram
पार्टी में आए गेस्ट
इस पार्टी में नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर, आलिया की सभी सहेलियां, करण जौहर और अयान मुखर्जी को शामिल होते हुए देखा गया है। सभी गेस्ट ब्लैक एंड ब्लिंग थीम पर आउटफिट पहने नजर आए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आलिया और रणबीर ने शादी के बाद कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया है। इस पार्टी में लेट नाइट आदर जैन, अरमान जैन, तारा सुतारिया, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, आदित्य रॉय कपूर को भी शामिल होते हुए देखा गया था।
इसे जरूर पढ़ें: 4 फेरों से लेकर मेहंदी डिजाइन तक, जानें आलिया भट्ट की शादी से जुड़ी दिलचस्प बातें
हालांकि, आलिया और रणबीर का पार्टी लुक अभी भी सामने नहीं आया है, मगर उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सोशल मीडिया पर इस पार्टी की तस्वीरें भी वायरल होने लग जाएंगी।
शादी के दिन भी था रिसेप्शन
14 अप्रैल को आलिया और रणबीर ने डे वेडिंग की थी। शादी के बाद नीतू कपूर ने खुद ही मीडिया को बताया था कि रिसेप्शन पार्टी हो चुकी है और अब कोई भी पार्टी नहीं होगी। इस पार्टी में भी बहुत ही कम गेस्ट को इनवाइट किया गया है। वैसे देखा जाए तो बॉलीवुड इंडस्ट्री से आलिया और रणबीर की शादी में किसी को भी न्योता नहीं भेजा गया है। ऐसे खबरें आ रही हैं कि आलिया के वर्क कमिटमेंट की वजह से शादी के हर फंक्शन को इतना छोटा रखा गया है। वहीं आलिया और रणबीर जल्दी ही अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी देंगे, जिसमें बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों को इनवाइट किया जाएगा।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। आलिया और रणबीर की शादी से जुड़े और भी अपडेट के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Image Credit: Pallav Paliwal
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों