एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी बेटी ईशा के बाद अब अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी करने जा रहे हैं। आकाश अंबानी 9 मार्च को अपनी मंगेतर श्लोका मेहता के साथ सात फेरे लेंगे। यह विवाह मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा और शादी का फंक्शन तीन दिन तक चलेगा।
अंबानी फैमली की परंपरा के अनुसार मुकेश और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने विवाह का पहला निमंत्रण सिद्दिविनायक मंदिर में दिया था। ऐसा ही ईशा अंबानी की शादी में किया गया था। अब नीता और मुकेश अंबानी ने बेटे आकाश की शादी के कार्ड हर जगह बांटने शुरू कर दिए हैं। दोनों चेन्नई पहुंचे और डीएमके चीफ एमके स्टालिन को शादी के लिए न्यौता दिया। स्टालिन ने ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “आज शाम रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से औपचारिक मुकालात अच्छी रही।“
It was a pleasure to receive a courtesy call from Thiru Mukesh Ambani, Chairman Reliance Industries Limited, in Chennai earlier this evening. pic.twitter.com/acjKFLjzX9
— M.K.Stalin (@mkstalin) February 11, 2019
इन दोनों की सगाई की पार्टी एंटीलिया में हुई थी। यहां मुकेश अंबानी का घर है। अगर पार्टी देश के सबसे महंगे घर में रखी गई थी तो मेन्यू तो शानदार तो होना ही था। वैसे भी अंबानी परिवार के खास जश्न में हर तरह के पकवान मौजूद होते ही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आकाश अंबानी और श्लोका मेहता अगले महीने शादी करने जा रहे हैं। दोनों ही बचपन के दोस्त हैं। ईशा अंबानी की सगाई में आकाश और श्लोका एक साथ देखा गया था। ईशा की सगाई इटली के लेक कोमो में हुई थी और संगीत सेरेमनी में दोनों ने एक साथ परफॉर्म भी किया था।
इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड के ऐसे स्टार्स जो अगले साल पति-पत्नी बनकर मनाएंगे वेलेंटाइन डे
यहां बता दें इससे पहले 24 मार्च को गोवा में दोनों की प्री-एंगेजमेंट सेरेमनी हुई थी। जहां उनके सिर्फ खास दोस्त और रिश्तेदार ही मौजूद थे। वहां आकाश और श्लोका का फोटोशूट भी हुआ था।
मीडिया सूत्रों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि शादी से पहले आकाश स्विट्जरलैंड में बैचलर पार्टी देने की तैयारी में हैं। आकाश अंबानी ने अपनी बैचलर पार्टी के लिए स्विट्जरलैंड जैसी जगह को चुना है मतलब ये पार्टी काफी शानदार होने वाली है। आकाश अंबानी की स्विटजरलैंड में बैचलर्स पार्टी में उनके करीबी दोस्त शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार बैचलर्स पार्टी 23 से 25 फरवरी को स्विटजरलैंड में होगी जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल होंगे। इनमें रणबीर कपूर, करण जौहर जैसे नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि आकाश और श्लोका की प्री इंगेजमेंट पार्टी गोवा में रखा गई थी जिसके बाद आकाश और श्लोका के रिश्ते का खुलासा हुआ था।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।