ऐश्वर्या राय बनना चाहती हैं डायरेक्टर, और भी एक्ट्रेसेस कर रही हैं एक्सपेरिमेंट

ऐश्वर्या राय बॉलीवुड में लंबे अनुभव के बाद अब निर्देशन में अपना हाथ आजमाने के लिए बेकरार हैं। गौरतलब है कि पूजा भट्ट, कंगना रनौत और माधुरी दीक्षित इस तरह के प्रयोग करके सुर्खियां बटोर रहे हैं।

aishwarya rai madhuri dixit kangana ranaut bollywood actress main

मिस वर्ल्ड बनने के बाद ऐश्वर्या राय ने धमाकेदार तरीके से बॉलीवुड में एंट्री ली और लंबे वक्त तक यहां राज किया। आराध्या बच्चन के होने के बाद उन्होंने बहुत जल्दी फिल्मी दुनिया में कमबैक किया, हालांकि वापसी करने के बाद ऐश्वर्या नए के कुछ नए प्लान्स भी हैं। आखिर बार ऐश्वर्या फन्ने खान में नजर आई थीं। कई भाषाओं की फिल्मों में काम करने के बाद ऐश्वर्या अब डायरेक्शन में हाथ आजमाने का मन बना रही हैं। ऐश्वर्या ने हाल ही में इच्छा जताई है कि वह इस काम के लिए वह जल्द समय निकालेंगी।

ऐश्वर्या राय की डायरेक्शन में जाने की तमन्ना

aishwarya rai aaradhya bachchan inside

ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में बताया, 'मुझे पिछले कुछ समय से प्रोडक्शन से जुड़े काफी फीडबैक मिल रहे हैं। मैंने पर्दे से पीछे के काम के लिए जाने से पहले खुद को काफी समय दिया है। चूंकि इतने सालों में मैं अपने काम को लेकर कॉन्फिडेंट हो चुकी हूं और तजुर्बा हासिल कर चुकी हूं और टीम प्लेयर भी रही हूं, इसीलिए मुझे लगता है कि मैं डायरेक्शन में अच्छा कर सकती हूं। हालांकि इसके लिए मैंने कोई डेडलाइन तय नहीं की है। मुमकिन है कि अगले कुछ सालों में मैं यह काम शुरू कर दूं।' जाहिर है ऐश्वर्या अब घर-परिवार को लेकर काफी रिलैक्स्ड हैं, उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी थोड़ी बड़ी हो चुकी हैं और अक्सर उनके साथ उनके प्रोफेशनल टूर्स पर भी नजर आती हैं। ऐसे में ऐश्वर्या नए प्रयोगों की तरफ बढ़ना चाहती हैं और नए काम में अपना पोटेंशियल आजमाना चाहती हैं।

कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ गुलाब जामुन में नजर आएंगी, वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वह क्लासिक फिल्मों में भी नजर आ सकती हैं। इसके साथ ही उनके सरोगेसी पर आधारित फिल्म 'जैसमीन' में काम करने को लेकर भी खबरें थीं, लेकिन इनमें से किसी के लिए भी कन्फर्मेशन नहीं मिली थी।

इसे जरूर पढ़ें:ये एक्ट्रेसेस रहती हैं सोशल मीडिया से दूर, जानिए क्यों

पूजा भट्ट

pooja bhatt actress inside

महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद बतौर एक्ट्रेस पूजा भट्ट की सड़क, चाहत जुनून, जख्म, बॉर्डर जैसी कई फिल्में काफी सराही गईं खास तौर पापा महेश भट्ट के साथ उनकी फिल्म डैडी।महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद बतौर एक्ट्रेस पूजा भट्ट की सड़क, चाहत जुनून, जख्म, बॉर्डर जैसी कई फिल्में काफी सराही गईं खास तौर पर अनुपम खेर के साथ उनकी फिल्म 'डैडी'। लंबे एक्टिंग करियर के बाद पूजा भट्ट ने फिल्म 'पाप' के जरिए बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया, जिसमें जॉन अब्राहम और उदिता गोस्वामी लीड एक्टर थे। इसके बाद उन्होंने हॉलीडे, धोखा, कजरारे और जिस्म 2 फिल्मों का भी डायरेक्शन किया। पूजा भट्ट का यह प्रयोग सफल रहा, जिसने दूसरी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को पर्दे के पीछे जाकर एक्सपेरिमेंट करने के लिए प्रेरित किया।

कंगना रनौत

kangana ranaut bollywood actress inside

कंगना रनौत की बतौर डायरेक्टर फिल्म मणिकर्णिका की काफी तारीफ की गई। हालांकि कंगना का कहना है कि यह बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म नहीं थी। इस बारे में कंगना का कहना था, 'आप इस तरह की ऐतिहासिक फिल्म से डायरेक्शन की शुरुआत नहीं कर सकते। मैं 23-24 साल की थी, जब मैंने पहली फिल्म डायरेक्ट की। यह 10 मिनट की फिल्म थी, जिसे मैंने इंटरनेशनल क्रू के साथ फिल्माया था। उस समय में मुझे छोटे रोल ऑफर होते थे, तो मैं इस तरह से डायरेक्शन का काम करती थी। चाहें डायरेक्शन हो, एडिटिंग हो या फिर राइटिंग, ये सभी काम मैं पहले कर चुकी हूं।' जाहिर है कंगना का यह पास्ट एक्सपीरियंस रंग लाया। मणिकर्णिका में कंगना का झांसी की रानी का किरदार बहुत प्रभावशाली नजर आया और इसी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।

माधुरी दीक्षित

madhuri dixit bollywood actress inside

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में लंबे समय तक एकछत्र राज किया। श्रीराम नेने के साथ शादी करने के बाद माधुरी अमेरिका चली गई थीं, लेकिन वापसी करने के बाद एक बार फिर से वह फॉर्म में हैं। माधुरी दीक्षित के प्रोडक्शन वाली फिल्म '15 अगस्त' का हाल ही में नेटफ्लिक्स पर प्रोमो लॉन्च हुआ है और यह काफी इंप्रेसिव दिखाई दे रहा है। मराठी में बनी ये फिल्म आजादी के मायने बताती है और महिलाओं को अपने निर्णय पूरी आजादी के साथ लेने के लिए प्रेरित करती है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP