फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) 28 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर पहले से ही लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है। फिल्म तमिल, तेलुग, मलयालम और हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी। जहां एक तरफ फिल्म से जुड़ी एक-एक अपडेट सामने आ रही है वहीं एक चौंका देने वाला वाकया सामने आया है।
दरअसल बीते दिन मुंबई में 'पीएस 2' के प्रमोशन इवेंट का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ-साथ डायरेक्टर मणिरत्नम और फिल्म की सारी स्टार कास्ट भी शामिल हुई थी। इवेंट में सवालों और जवाबों का दौर चल रहा था। जब मणिरत्नम से पूछा गया कि क्या वह ऐश्वर्या को अपना लकी चार्म मानते हैं, तो इस पर निर्देशक ने हामि भरी और ऐश्वर्या को इस रोल के लिए बिलकुल परफेक्ट बताया।
मणिरत्नम ने आगे यह भी कहा कि वह कोई भी डायरेक्टर हैं बहुत स्वार्थी होता है और उसे फिल्म के अलावा कुछ नहीं दिखता। ठीक ऐसे ही वह ऐश्वर्या (जब ऐश्वर्या लगातार हुईं थीं फिल्मों से बाहर) से कितना भी प्यार करें लेकिन उनसे किसी फिल्म के लिए संपर्क तभी करेंगे जब वह उनकी फिल्म की भूमिका के लिए सही हैं। आगे बताते हुए मणिरत्नम ने यह भी कहा कि ऐश्वर्या उनके लिए लकी नहीं हैं, न ये कोई अट्रैक्शन की बात है। असल में ये ऐश्वर्या का टैलेंट है और उनकी पर्सनैलिटी है जो इस किरदार के लिए बेहतरीन है।
जैसे ही ऐश्वर्या ने मणिरत्नम के मुंह से अपनी तारीफ सुनी वह तुरंत सीट से उठीं और झुककर सबके सामने मणिरत्नम के पैर छू लिए। ऐश्वर्या ने न सिर्फ मणिरत्नम का आशीर्वाद लिया बल्कि लोगों की खूब तालियां भी बटोरीं। अब यह वाकया चर्चा में आ गया है और ऐश्वर्या के इस व्यवहार की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:प्रियंका चोपड़ा की बेटी 'मालती मैरी' है बेहद क्यूट, आप भी देखें फोटोज
बता दें कि फिल्म पोन्नियिन सेल्वन के पहले पार्ट में भी ऐश्वर्या की अदाकारी की खूब तारीफें हुई थीं। दर्शकों ने ऐश्वर्या की एक्टिंग को खूब सराहा था। फिल्म के दूसरे पार्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन के अलावा चियान विक्रम, त्रिशा, शोभिता धुलिपाला जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 2' से जुड़ी और भी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें हमारे साथ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों