अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के चर्चे देश में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में हैं। उनकी जैसी खूबसूरती पाना हर लड़की का सपना है। वहीं, बीते कुछ समय में उनके जैसी दिखने वाली कई अन्य एक्टर्स और सोशल मीडिया स्टार्स सामने आई हैं। ऐश्वर्या की तरह दिखने वालों की लिस्ट में अभी नया-नया नाम आशिता सिंह का जुड़ा है। आशिता का इंस्टाग्राम पेज वीडियो और तस्वीरों से भरा है। इसके साथ ही वह फिल्मों के सीन्स को रीक्रिएट और लोकप्रिय गानों की लिप-सिंक से लोगों का दिल जीत रही हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 23.8K फॉलोअर्स हैं। उनके बायो के अनुसार, वह एक कलाकार हैं। आइए जानें आशिता सिंह के साथ ही विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन के जैसे दिखने वाले अन्य स्टार्स की लिस्ट।
आशिता सिंह, सलमान खान के हमशक्ल विक्रम सिंह राजपूत के साथ भी इंस्टाग्राम में रील मिक्स बनाती रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने सलमान खान की तरह दिखने वाले विक्रम सिंह के साथ फिल्म 'मैंने प्यार किया' के गाने 'आजा शाम होने आई' गाने को रीक्रिएट किया था, जिसे कई लोगों ने पसंद किया। इतना ही नहीं, उनके पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट कर उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन का डुप्लीकेट बताया है।
View this post on Instagram
इसी तरह बीते कुछ समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की कई डुप्लीकेट्स को देखा गया है। उनमें से कुछ इस तरह हैं-
स्नेहा उल्लाल
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप के कई सालों बाद, सलमान ने ऐश्वर्या की तरह दिखने वाली स्नेहा उलाल को लॉन्च किया था। स्नेहा ने 2005 में सलमान खान के साथ फिल्म 'लकी: नो टाइम फॉर लव' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। अपने डेब्यू के तुरंत बाद ऐश्वर्या से मिलती-जुलती शक्ल होने के कारण उन्हें लोकप्रियता मिली। हालांकि यह फिल्म उन्हें बॉलीवुड में खास जगह नहीं दिला पाई। ऐश्वर्या राय के साथ उनकी इसी तरह की विशेषताओं ने उन्हें बहुत पहचान दी। स्नेहा साउथ की फिल्मों में सक्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम में उनके कुल 705 हजार फॉलोअर्स हैं।
महलाघा जबेरी
भारत में ही नहीं, बल्कि इसके बाहर भी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिखने वाली एक सोशल मीडिया स्टार की पिछले वर्ष खूब चर्चा हुई थी। 31 वर्षीय ईरानी मॉडल ने अपने करियर की शुरुआत मोड लाइफस्टाइल, हिया और लैलाइन जैसी पत्रिकाओं के लिए मॉडलिंग से की थी। ऐश्वर्या राय से तुलना किए जाने के बाद उनके फैशन फोटोशूट से जबेरी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। वह अब एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है जिनके इंस्टाग्राम पर 3.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसी साल हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में उनके लुक्स पर काफी लोग फिदा हुए थे और उनकी तुलना एक बार फिर ऐश्वर्या से की गई थी।
सूर्या मेनन
सूर्या मेनन एक मॉडल और अभिनेत्री हैं, जिन्होंने केरल में पहली महिला डीजे होने के कारण इंटरनेट पर धूम मचा दी थी। फैशन फोटोशूट के लिए मॉडलिंग के माध्यम से अपने करियर की शुरुआत करते हुए, इंटरनेट पर सूर्या की तस्वीरों ने उन्हें ऐश्वर्या राय की तरह दिखने के लिए सुर्खियों में ला दिया। इंटरनेट पर वायरल होने के बाद उन्हें पहचान मिली और जल्द ही उन्होंने एक मलयालम बिग बॉस 3 में हिस्सा भी लिया था। वह समय-समय पर अपने शानदार फोटोशूट के लिए भी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं। लगभग एक महीने पहले उन्होंने एक लुक में सोशल मीडिया पर रील शेयर की थी, जो ऐश्वर्या की फिल्म 'रावण' से उनके लुक से काफी मिलती-जुलती थी। सूर्या के इंस्टाग्राम में 89.9 हजार फॉलोअर्स हैं।
इसे भी पढ़ें :Throwback: ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन की पहली मुलाकात का किस्सा जानें
मानसी नाइक
मराठी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी अभिनेत्री मानसी नाइक को भी ऐश्वर्या का डॉपलगैंगर कहा जाता है। वह इंस्टाग्राम में अक्सर अपने शानदार वीडियो और फोटो शेयर करती रहती हैं। वह मराठी फिल्म के गीत "बघतोय रिक्शावाला" और मर्डर मेस्त्री जैसी फिल्मों में अपने प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। कई सोशल मीडिया वीडियो पोस्ट करने के बाद मानसी इंटरनेट पर तब वायरल हुईं, जब उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'जोधा अकबर' का एक लुक रीक्रिएट किया। मानसी इसी साल बॉक्सर प्रदीप खरेरा के साथ शादी के बंधन में बंधीं। उन्होंने अपनी शादी में भी ऐश्वर्या के 'जोधा अकबर' वाले लुक से इंस्पिरेशन ली थी। इंस्टाग्राम में उन्हें एक मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड के 8 सबसे चर्चित Love Triangles, पार्टनर होते हुए भी इन हीरो-हिरोइन का आया दूसरों पर दिल
आमना इमरान
फरवरी में, यूएस-बेस्ड पाकिस्तानी ब्यूटी ब्लॉगर आमना इमरान ने इंटरनेट पर अपने वीडियो से तहलका मचा दिया था। एक लीडिंग न्यूजपेपर से बातचीत में आमना ने कहा था, 'ऐश्वर्या से तुलना करना उनके लिए सम्मान की बात है। मैं उनकी 'मोहब्बतें' और 'देवदास' जैसी फिल्में देखकर बड़ी हुई हूं और ऐश्वर्या के लिए मेरे दिल में हमेशा एक खास जगह रही है। एशिया और अफ्रीका से लेकर यूरोप और अमेरिका तक, विश्व स्तर पर, कई लोग मुझे बधाई दे रहे हैं। मुझे जो प्यार मिल रहा है वह बेहद खूबसूरत है। मेरी तुलना उनके साथ हो रही है, मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है और मैं संतुष्ट हूं।' इस वक्त इंस्टाग्राम में उनके 25 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं।
ऐशवर्या राय बच्चन जैसी दिखने वाली इन स्टार्स के बारे में जानकर आपको भी हैरानी हुई होगी। हमें उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: www.instagram.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों