Ahoi Ashtami 2022 Date: हिंदू धर्म में सभी व्रत त्योहारों का अपना अलग महत्व है। कुछ व्रत महिलाएं पति की दीर्घायु की कामना में रखती हैं तो कुछ संतान के उज्जवल भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती हैं।
इन्हीं व्रत में से एक है अहोई अष्टमी का व्रत। यह व्रत हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और करवा चौथ के चौथे दिन रखा जाता है। इस दिन महिलाएं अपनी संतान की दीर्घायु की कामना करते हुए पूरे दिन निर्जला व्रत का पालन करती हैं और अहोई माता का पूजन करती हैं।
मान्यता है कि अहोई माता के पूजन से संतान के जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं और उसे निरोगी काया मिलती है। आइए प्रख्यात ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें इस साल कब मनाई जाएगी अहोई अष्टमी और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है।
इसे जरूर पढ़ें: संतान के सुखी जीवन के लिए अहोई अष्टमी पर जरूर करें ये काम
अहोई अष्टमी का व्रत मुख्य रूप से माताएं अपनी संतान की सुख समृद्धि के लिए रखती हैं और उनकी दीर्घायु की कामना के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखने के बाद रात में पूजन के बाद व्रत का पारण करती हैं।
इस दिन संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाली महिलाएं भी व्रत का पालन करती हैं और विधि पूर्वक पूजन करने से अहोई माता सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। इस दिन महिलाएं व्रत रखकर भगवान शंकर-पार्वती की उपासनी करती हैं और चांद व तारों को देखने के बाद ही व्रत पूर्ण माना जाता है। अहोई अष्टमीव्रत के प्रभाव से उन माताओं को संतान सुख की प्राप्ति होती है।
यदि आप इस प्रकार से अहोई माता का पूजन विधि पूर्वक करती हैं तो संतान का स्वास्थ्य सदैव अच्छा बना रहता है और जीवन में सभी समस्याओं का हल निकलता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: wallpapercave.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।