पापा के कहने पर मम्मी रानी मुखर्जी से यह डिमांड करती है अदिरा

रानी मुखर्जी जितनी अच्छी अदाकारा हैं, उतनी ही बेहतरीन मां भी हैं। हालांकि, रानी की बेटी अदिरा अपनी मम्मी से अजीबो-गरीब डिमांड करती है। जिसके बारे में उसके पापा आदित्य चोपड़ा ने अदिरा को सिखाया है।

life facts of bollywood actress rani mukerji

रानी मुखर्जी साल 2014 में एक आदित्य चोपड़ा के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी। इसके बाद रानी मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर की जगह फैमिली लाइफ पर अधिक ध्यान दिया और फिल्मों से थोड़ी दूरी बना ली।

इसके बाद साल 2015 में वह मां बनीं और उनकी जिम्मेदारियां और भी अधिक बढ़ गई। अदिरा के जन्म के बाद से ही वह अपनी बेटी को एक बेहतर परवरिश देने की कोशिश कर रही हैं। कुछ समय पहले रानी मुखर्जी मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में नजर आई थीं और इस फिल्म में उन्होंने एके बेहतरीन मां की भूमिका अदा की थी।

रियल लाइफ में भी रानी मुखर्जी ऐसी ही हैं। वह अपनी बेटी को हर तरह की खुशी देने की कोशिश करती हैं। लेकिन वहीं उनकी बेटी अदिरा अपनी मम्मी से एक बेहद ही अजीबो-गरीब डिमांड करती है, जिसके बारे में रानी मुखर्जी ने खुद ही बताया था। तो चलिए जानते हैं कि रानी मुखर्जी की बेटी की वो डिमांड क्या थी-

आठ साल की हैं अदिरा

rani mukerjee life facts

अदिरा अभी महज आठ साल की हैं। 9 दिसंबर 2015 के दिन अदिरा का जन्म हुआ। अभी वह बहुत छोटी हैं। जहां इस उम्र में बच्चे अपना अधिक से अधिक समय अपने पैरेंट्स के साथ बिताना पसंद करते हैं, वहीं अदिरा मी टाइम की डिमांड करती हैं। इतनी छोटी होने के बावजूद भी अदिरा बहुत अधिक समझदार हैं।

इसे जरूर पढ़ें:फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में शॉर्ट ड्रेस पहनने को लेकर डर गई थीं रानी मुखर्जी

पापा से सीखा मी टाइम शब्द

अदिरा ने मी टाइम शब्द अपने पापा आदित्य चोपड़ा से सीखा है। रानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह उसके साथ अधिक समय बिताने की कोशिश करती हैं और वह बेहद प्यार से अपनी मम्मी से कहती हैं कि हां मम्मा नाउ इट्स माई टाइम।

अदिरा को इस मी टाइम की टेक्निक के बारे में उसके पापा ने बताया है। वह कभी भी सीधे तौर पर अपनी मम्मी से कमरे से बाहर जाने के लिए नहीं कहती हैं, बस उसका कहना होता है कि वह कुछ अकेले समय चाहती है तो ऐसे में रानी उसका कमरा छोड़ दे। जबकि रानी अपना सारा समय अदिरा और अपनी फैमिली के साथ ही बिताना चाहती हैं।

लाइमलाइट से अदिरा को दूर रखती हैं रानी

raqni mukerjee lifestyle

रानी मुखर्जी भले ही दुनिया के लिए एक सेलेब्रिटी हैं, लेकिन वास्तव में वह अन्य सभी मां की तरह अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखती है। वैसे रानी मुखर्जी खुद भी लाइम लाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं।

लेकिन जब भी अदिरा औररानी मुखर्जीको किसी पब्लिक प्लेस पर देखा जाता है तो ऐसे में वह मीडिया को अदिरा की फोटो खींचने से मना कर देती हैं। अभी तक अदिरा को यह अंदाजा ही नहीं है कि उसके मम्मी-पापा एक पब्लिक फिगर हैं। इसलिए, जब लोग उनकी तस्वीर खींचते हैं तो ऐसे में आदिरा कंफ्यूज हो जाती है।

रानी मुखर्जी ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि अदिरा काफी हद तक अपने पापा आदित्य की तरह ही है। उसके लिए ना का मतलब ना है और हां मतलब हां। इसे बदला नहीं जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:Rani Mukerji को कभी मिला था 'घर तोड़ने वाली औरत' का टाइटल, जानें किस्सा

यकीनन रानी मुखर्जी एक बेहतरीन और प्रोटेक्टिव मां हैं और उनकी बेटी की डिमांड में उसकी मासूमियत साफतौर पर झलकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP