आम्रपाली बन गईं निरहुआ की दुल्हन, देखिए इनका अब तक का सबसे दिलचस्प वीडियो

'सात फेरे', ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में' जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल्स कर चुकीं आम्रपाली का भोजपुरी एक्टर निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव के साथ एक बहुत ही दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है। 

amrapali dubey and nirahua

'सात फेरे', ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में' जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल्स कर चुकीं आम्रपाली का भोजपुरी एक्टर निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव के साथ एक बहुत ही दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है। इस बार आम्रपाली ने एक फनी एप के जरिए निरहुआ के साथ मिलकर अपने फैंस को बकरीद की बधाई दी है।

आम्रपाली हैं निरहुआ की बाहों में

आम्रपाली और निरहुआ के फनी वीडियो में आम्रपाली दुल्हन के लुक में दिखाई दे रही हैं और मशहूर बॉलीवुड सॉन्ग 'ससुराल मैं जावां गी...' गाने पर निरहुआ के साथ पोज दे रही हैं। निरहुआ इस दौरान आम्रपाली दुबे को बाहों में भरकर गले लगाते नजर आ रहे हैं।

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) onAug 21, 2018 at 10:54pm PDT

निरहुआ और आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी है. इस जोड़ी को देखने के लिए भोजपुरी के फैन्स उनके फिल्मों के इंतजार में रहते हैं।

निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस वीडियो को डाला है। ये वीडियो उन्होंने एक ऐप की मदद से बनाया है।

amrapali dubey and nirahua

आम्रपाली और निरहुआ की शादी

साल 2016 में आई फिल्म 'आशिक आवारा' में शादी के सीन की शूटिंग करते हुए अफवाहों का बाजार गर्म था कि आम्रपाली और निरहुआ ने चुपके-चुपके शादी कर ली है। इसका खंडन करते हुए आम्रपाली ने कहा था कि निरहुआ शादीशुदा हैं और वे अभी शादी करने वाली नहीं। वैसे इन दोनों की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं।

amrapali dubey and nirahua

आम्रपाली को बनाना था डॉक्टर

आम्रपाली को उनके पिता डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन आम्रपाली का मन कभी पढ़ाई में नहीं लगा। जब कॉलेज जाने की उम्र हुई तो उन्होंने ऐसे ही ऑडिशन देना शुरू कर दिया। एक दिन उनका सिलेक्शन सीरियल 'सात फेरे' के लिए हो गया।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP