'सात फेरे', ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में' जैसे पॉपुलर टीवी सीरियल्स कर चुकीं आम्रपाली का भोजपुरी एक्टर निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव के साथ एक बहुत ही दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है। इस बार आम्रपाली ने एक फनी एप के जरिए निरहुआ के साथ मिलकर अपने फैंस को बकरीद की बधाई दी है।
आम्रपाली और निरहुआ के फनी वीडियो में आम्रपाली दुल्हन के लुक में दिखाई दे रही हैं और मशहूर बॉलीवुड सॉन्ग 'ससुराल मैं जावां गी...' गाने पर निरहुआ के साथ पोज दे रही हैं। निरहुआ इस दौरान आम्रपाली दुबे को बाहों में भरकर गले लगाते नजर आ रहे हैं।
निरहुआ और आम्रपाली दुबे भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर जोड़ी है. इस जोड़ी को देखने के लिए भोजपुरी के फैन्स उनके फिल्मों के इंतजार में रहते हैं।
निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर इस वीडियो को डाला है। ये वीडियो उन्होंने एक ऐप की मदद से बनाया है।
साल 2016 में आई फिल्म 'आशिक आवारा' में शादी के सीन की शूटिंग करते हुए अफवाहों का बाजार गर्म था कि आम्रपाली और निरहुआ ने चुपके-चुपके शादी कर ली है। इसका खंडन करते हुए आम्रपाली ने कहा था कि निरहुआ शादीशुदा हैं और वे अभी शादी करने वाली नहीं। वैसे इन दोनों की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद करते हैं।
आम्रपाली को उनके पिता डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन आम्रपाली का मन कभी पढ़ाई में नहीं लगा। जब कॉलेज जाने की उम्र हुई तो उन्होंने ऐसे ही ऑडिशन देना शुरू कर दिया। एक दिन उनका सिलेक्शन सीरियल 'सात फेरे' के लिए हो गया।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।