इंटरनेट ट्रोल आजकल सेलेब्स की जिंदगी का रूटीन अफेयर बन चुके हैं। नया साल भले ही शुरू हो चुका हो, लेकिन ट्रोलिंग के मामले में कुछ नहीं बदला है और हर दिन सेलेब्स पर छोटी बड़ी बात पर ट्रोलिंग शुरू हो जाती है। इस बार आमिर खान की बेटी इरा खान की ड्रेसिंग को लेकर विवाद हो रहा है।
इरा खान अपने पापा आमिर खान के साथ लंच के लिए गई थीं। इरा ने इस दौरान कैजुअल हॉल्टर नेक टी और व्हाइट डेनिम शॉर्ट्स पहने थे। शहरी यंगस्टर्स के लिए यह बिल्कुल सामान्य ड्रेस मानी जाती है, लेकिन इस ड्रेस को लेकर इरा और आमिर खान की ट्रोलिंग शुरू हो गई। लोगों ने इसे धार्मिक रंग देना शुरू कर दिया।
Read more : जूही चावला ने आमिर खान से चार साल नहीं की थी बात, जानिए क्या थी वजह
आमिर और उनकी बेटी इरा ने रेस्टोरेंट के बाहर एक-दूसरे को गले लगाया, लेकिन लोगों ने इस पर चर्चा नहीं कि पिता और बेटी के बीच इतना गहरा अफेक्शन है।
इरा ने लंच के दौरान जो कपड़े पहने, वह उनमें पूरी तरह से कंफर्टेबल थीं। यह पूरी तरह से इरा की चॉइस है कि वह बाहर जाते हुए कौन से कपड़े पहनें। उन्हें जो आउटफिट पसंद आएगा और फैशनेबल लगेगा, वह पहनेंगी, इस पर दूसरों के ऐतराज करने का तुक नहीं बनता। भारतीय संविधान भारत में रहने वाले हर नागरिक को यह स्वतंत्रता देता है लेकिन ट्रोलिंग करने वाले यह बात भूल जाते हैं, उनके लिए निजता या पर्सनल फ्रीडम का कोई मतलब नहीं है।
Read more : यूपी के अखाड़े ने तोड़ी 450 साल पुरानी परंपरा, अब लड़कियां करेंगी दंगल
इससे पहले भी मई, 2018 में इरा की ड्रेस को लेकर विवाद हो चुका है। आमिर खान की फिल्म 'दंगल' सुपरहिट हुई, जिसमें वह अपनी बेटियों को पहलवानी करते हुए नजर आए थे , लेकिन रियल लाइफ में जब वह अपनी बेटी इरा खान के साथ प्लेग्राउंड में मस्ती करते नजर आए तो बिना वजह उस पर आपत्ति जताई जाने लगी और बेटी इरा खान के छोटे कपड़ों पर फतवा जारी करने के लिए जोर-आजमाइश होने लगी। जिस तस्वीर को लेकर विवाद हुआ, वह दरअसल एक सॉकर यूनिफॉर्म थी। इस तस्वीर में ऐसा कुछ भी नहीं था, जिसे लेकर ऐतराज जताया जाए। इरा खान अपने पापा के साथ हंसती-खेलती नजर आ रही थीं।
इरा खान और आमिर खान की साथ में नजर आ रही तस्वीर को लेकर कहा गया कि ये पोर्नोग्राफिक है और इस तरह की तस्वीरें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। खराब मानसिकता वाले लोग इस तस्वीर पर बेतुके तरीके से ऑब्जेक्शन जता रहे थे। खेल के लिहाज से इरा की ड्रेस में कोई कमी नहीं थी। ऐसा भी नहीं थी कि इरा की ड्रेस किसी लिहाज से आपत्तिजनक थी। बच्चे स्वाभाविक तौर पर अपने पेरेंट्स के साथ इस तरह खेलते और उछल-कूद करते हैं। इसे गलत चश्मे से देखना शर्मनाक था।
इरा खान आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं, जिनके साथ उनका तलाक हो चुका है। फिलहाल आमिर किरण राव के साथ हैं, जिनसे उनका बेटा आजाद राव है। आमिर खान अपनी फैमिली को लेकर काफी केयरिंग हैं और वह अपने बच्चों के लिए काफी प्रोटेक्टिव भी हैं।
Read more : गुल पनाग से लीजिए इंस्पिरेशन और अपनी जिंदगी को दीजिए मकसद
सुहाना खान भी अपने ग्लैमरस ड्रेसेस को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं। सुहाना ने वोग मैगजीन को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, ' घर पर सभी चीजें नॉर्मल है, लेकिन असली चैलेंज घर के बाहर है। मेरे प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें लीक होती रहती हैं। बहुत लोग आपके बारे में बात करते हैं। वो आपको नहीं जानते और उन्हें यह भी नहीं पता होता कि वो क्या बात कर रहे हैं, लेकिन वो बस बातें करते हैं। इससे आपके आत्म-विश्वास पर फर्क पड़ता है। मैं खुद को कहती रहती हूं कि नफरत करने वाले आपसे नफरत करते रहेंगे, लेकिन मैं ईमानदारी से यह नहीं कह सकती कि मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि मैं खुद से कहती रहती हूं कि लोगों की समस्यायें मुझसे भी बड़ी हैं।'
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग किसी की भी व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है। चाहें वह कोई सेलेब हो या आम इंसान, इस तरह की ट्रोलिंग किया जाना बेतुका और बेहद शर्मनाक है और इसका पुरजोर विरोध होना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।