क्या आपने कभी सोचा है कि केवल एक बल्ब का यूज करने पर आपके घर पर एक लाख का बिल भी आ सकता है। आपको यह बात हैरान करने वाली लग रही होगी पर हाल ही में कर्नाटक में रहने वाली 90 साल की बुजुर्ग महिला के घर में 1 लाख का बिल जब आया तो वह अपने आंसू न रोक पाई।
जब 1 लाख रुपये आया बिजली बिल
कर्नाटक एक गांव में छोटे से झोपड़ी में गुजरा करने वाली 90 साल की महिला बुजुर्ग जिसका नाम गिरिजाम्मा है, उन्हें बिजली विभाग ने 1.03 लाख का बिजली बिल भेजा है। महिला के घर में केवल एक एलईडी बल्ब है और अभी तक उनके घर पर 70 से 80 रुपये हर महीने बिजली का बिल ही आता थी, लेकिन इस महीने गुलबर्गा इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड ने गिरिजाम्मा को 1 लाख 3 हजार रुपए का बिजली बिल भेज दिया। जब बुजुर्ग ने बिजली का बिल देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और वह बिल्कुल हैरान हो गई। गिरिजाम्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि छोटे से घर में वह और उनका बेटा ही रहता है और इतने बड़े बिल का अमाउंट वह कैसे चुकाएंगे। गिरिजाम्मा ने यह भी कहा कि नहीं पता कैसे इतना बिल आ गया और वह मदद के सामने मदद की गुहार लगाने लगीं।
इसे जरूर पढ़ें: बिजली का बिल बचाने के टिप्स
क्या थी वजह?
बिजली मंत्री से जब मीडिया ने सवाल किया तो उनका यह कहना था कि यह बिल इसलिए आया है क्योंकि मीटर में गड़बड़ी हो गई थी। इस बिल का भुगतान करने की गिरिजाम्मा को कोई जरूरत नहीं है। इस बयान के बाद गुलबर्गा इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी के कर्मचारी ने बिजली मीटर का निरीक्षण किया और कहा कि यह एक तकनीकी खराबी थी।
आपको बता दें कि बुजुर्ग महिला को भाग्य ज्योति योजना के तहत बिजली कनेक्शन मिला था, जिसका उद्देश्य गरीब बस्तियों में रहने वाले और गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले लोगों को न्यूनतम कीमत पर बिजली प्रदान करना था। बुजुर्ग महिला के सिर से जब 1.03 लाख का बिजली बिल हटा तो उन्होंने राहत की सांस ली और लोगों को धन्यवाद भी किया।इसे जरूर पढ़ें:Viral Videos: इन वायरल वीडियोज में देखिए महिलाओं का शानदार डांस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों