herzindagi
home decoration tips

कम पैसों में घर की सजावट कैसे करें? जानें ऑप्शन्स

अपने सपनों के घर को परफेक्ट लुक देना हर किसी की चाहत होती है। अगर आप भी चाहती हैं कि आपका घर एकदम चकाचक लगे और ज्यादा पैसे भी खर्च न हो तो हम आपके लिए कुछ सीक्रेट टिप्स लेकर आए हैं। आइए, यहां जानते हैं किन टिप्स की मदद से आप कम खर्चे में अपना घर सजा सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-06-19, 21:01 IST

घर को जब भी नया और स्टाइलिश लुक देने का ख्याल आता है तो सबसे पहले दिमाग में जो बात आती है वह है खर्चा। लेकिन, क्या आप जानती हैं घर सजाने का मतलब महंगा फर्नीचर या डिजाइनर आइटम्स बिल्कुल भी नहीं है। जी हां, घर स्मार्ट टिप्स और ट्रिक्स से सजता है। यही वजह है कि लोग इंटीरियर डिजाइनर के पास जाते हैं और उनसे सलाह लेते हैं।

इंटीरियर घर सजाने में आपकी मदद कर सकते हैं। लेकिन, कई बार इंटीरियर डिजाइनर की सलाह लेना आपको खूब महंगा पड़ सकता है और पूरा बजट हिला सकता है। ऐसे में अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम घर सजाने के ऐसे टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं जो इंटीरियर डिजाइनर आपको कभी नहीं बताएंगे। आइए, यहां जानते हैं कि आप किन प्रोफेशनल टिप्स और ट्रिक्स से अपना घर सजा सकती हैं।

इन 7 टिप्स से कम खर्चे में घर को दें नया लुक

सीलिंग पर ध्यान दें 

how to decorate home

अगर आपके घर में कमरे देखने में छोटे लगते हैं, तो उसके लिए सीलिंग पर फोकस करना जरूरी है। दरअसल, ज्यादातर लोग अपने घर में सीलिंग पर सफेद रंग करवाते हैं और दीवारों पर कोई दूसरा रंग करवाते हैं। ऐसे में कमरा छोटा दिखाई देता है। अगर आप चाहती हैं कि कमरा बड़ा दिखाई दे तो अगली बार जब भी पेंट करवाएं तो दीवारों और सीलिंग का रंग एक ही रखें।

इसे भी पढ़ें: अपने बेडरूम को करना चाहते हैं अप-टू-डेट? तो इस ट्रेंड को कर सकते हैं फॉलो

दीवारों का रंग

आजकल डार्क कलर से ज्यादा घर की दीवारों के लिए लाइट कलर ट्रेंड में है। वहीं, कुछ लोग दीवारों पर कोई भी रंग नहीं करवाते हैं और उन्हें सफेद रखना पसंद करते हैं। व्हाइट कलर का पेंट देखने में एलिगेंट लगता है और आपको घर के फर्नीचर में क्रिएटिव होने में मदद कर सकता है।

फोकल प्वाइंट बनाएं

अगर आपको घर की दीवारों पर सफेद रंग का पेंट बोरिंग लग रहा है, तो आप एक दीवार को फोकल प्वाइंट बना सकती हैं। इसके लिए आप चाहें तो एक दीवार पर खूबसूरत-सा वॉलपेपर लगा सकती हैं। वहीं, आप लिविंग रूम में वॉल पेपर लगाने के बारे में सोच रही हैं तो बड़े-बड़े पैटर्न्स की जगह छोटे वर्क वाला ही डिजाइन चुनना बेहतर हो सकता है।

गैलरी वॉल बनाएं

घर में एक दीवार को गैलरी वॉल बनाया जा सकता है। गैलरी वॉल पर आप अपनी और फैमिली की फोटोज, पेटिंग्स और 3 डी आइटम्स रख सकती हैं। गैलरी वॉल कभी आउटडेटेड नहीं होती है और देखने में अट्रेक्टिव भी लगती है।

गैलरी वॉल के लिए आप इंस्टाग्राम, गूगल और अन्य प्लेटफॉर्म्स से भी आइडिया ले सकती हैं।

कलर बैलेंस करें 

tricks to decorate home

अगर आपने घर की दीवारों का पेंट लाइट या सफेद रखा है तो फर्नीचर कलरफुल चुन सकती हैं। जी हां, आप ब्राइट कलर का सोफा ले सकती हैं। आप सोफा या फर्नीचर खरीदने के बारे में नहीं सोच रही हैं, तो ब्राइट रंग का कारपेट खरीदकर बिछा सकती हैं। डार्क कलर का कारपेट घर की शान में चार-चांद लगा सकता है और जल्दी गंदा भी नहीं होता है।

वहीं, अगर आपके घर की दीवारों का रंग डार्क है, तो कोशिश करें की फर्नीचर लाइट कलर का रहे। यानी कुल मिलाकर कमरे में कलर बैलेंस रखें। 

इसे भी पढ़ें: कम खर्च में इन अमेजिंग ट्रिक से अपने लिविंग रूम को दे सकते हैं शानदार लुक

कमरे में पार्टिशन

आपका लिविंग रूम बहुत लंबा है तो बीच में दरवाजा या पर्दा टांगने की जगह डिजाइन एलिमेंट्स से पार्टिशन कर सकती हैं। उदाहरण के तौर पर आप छोटी साइड टेबल या झालर की मदद ले सकती हैं।

कमरे में प्लांट्स

कमरे में पौधे रखना कई लोगों को झंझट भरा काम लग सकता है। लेकिन, इंडोर प्लांट्स से घर की शान में चार-चांद लग जाते हैं। यह नया लुक तो देते ही हैं, साथ ही इनकी मौजूदगी घर में पॉजिटिविटी लाती है और फ्रेश एयर का फ्लो भी बढ़ाती है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
छोटे घर को कैसे सजाएं?
छोटे घर को सजाने के लिए कोनों को खाली रखें, रोशनी का ध्यान रखें, पतले पर्दे लगाएं और हल्के रंग का दीवारों पर पेंट कराया जा सकता है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।