50th Birthday Wishes For Maa-Papa: जन्मदिन किसी भी व्यक्ति के लिए एक खास दिन होता है। यह एक ऐसा दिन होता है, जब व्यक्ति अपनी पुरानी यादों को ताजा करता है और नई उम्मीदों को लेकर आगे बढ़ता है।
जन्मदिन जब मम्मी या पापा में से किसी एक का भी हो तो, पूरे घर में खुशियों की लहर होती है। इस खास मौके पर कई लोग अपने मम्मी-पापा के लिए सरप्राइज पार्टी भी रहते हैं। किसी भी बच्चे के लिए मम्मी-पापा का 50वां जन्मदिन बेहद ही खास होता है, लेकिन जब बच्चे घर से दूर रहते हैं, तो मैसेज के माध्यम से ही बधाई देते हैं।
अगर आप भी मम्मी-पापा के 50 वें जन्मदिन की बधाई सोशल मीडिया माध्यम से देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप भेज सकते हैं।
50वें बर्थडे मैसेज फॉर फादर्स (50th Birthday Messages For Fathers)
1. जिंदगी में ख़ुशी हो तो उसे किस्मत कहते हैं,
जिंदगी में सच्चा दोस्त हो तो उसे खुशनसीब कहते हैं
जिंदगी में आप जैसे पिता हो तो उसे भाग्य कहते हैं !
50वें जन्मदिन की बधाई पापा जी !
2. नसीब वाले होते हैं
जिनके सर पर पिता का हाथ होता है
सारी जिद पूरी हो जाती हैं
जब घर में पिता का साथ होता है !
हैप्पी 50th बर्थडे डियर पापा जी!
3. प्यारे पापा, आपका स्नेह और समर्थन
हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत है।
आपको 50वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं !
4. मुझे मोहब्बत है अपने हाथों की सब उंगलियों से
न जाने किस उंगली को पकड़कर
पापा ने चलना सिखया था!
50वें जन्मदिन की हार्दिक बधाई पापा !
इसे भी पढ़ें:Khushi Quotes In Hindi: इस खूबसूरत मैसेज और कोट्स के माध्यम से आप भी अपनों के साथ खुशी जाहिर करें
5. मेरी इज्जत, मेरी शोहरत,
मेरा रुतबा और मेरे मान है
मेरे पिता मुझको हिम्मत देने वाले
मेरे अभिमान है पापा !
Happy 50th Birthday Papa !
6. मेरी जिंदगी के सुपरमैन
होने के लिए आपका
तहे दिल से शुक्रिया और खूब सारा प्यार !
50वें जन्मदिन की हार्दिक बधाई पापा !
50वें बर्थडे मैसेज फॉर मदर्स (50th Birthday Messages For Mothers)
7. इस जगत में एक ही न्यायालय ऐसा है
जहां सारे गुनाह माफ हो जाते हैं
और वो है 'मां'!
दुनिया में सबसे अच्छी
मां 50वें जन्मदिन की बधाई !
8. तू है तो जिंदगी हसीन है,
तेरी ममता से महकी ये जमीं है
साए में तेरे कट जाए हर अंधेरा
तेरी हंसी से ही रोशन ये जहां है !
Happy 50th Birthday Maa !
इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
9. मुझे यह नहीं मालूम की दुनिया में भगवान है या नहीं,
मेरी इस छोटी-सी दुनिया में मेरी मां ही मेरा भगवान है।
50वें जन्मदिन की हार्दिक बधाई प्यारी !
10. जब-जब कागज पर लिखा मैंने
मां तुम्हारा नाम,
मेरी कलम अदब से बोल उठी
हो गये चारों धाम !
Happy 50th Birthday Maa !
11. तेरे बिना ये जहां वीरान लगता है
तेरे साथ हर लम्हा आसान लगता है
तू है मेरी हर जीत की वजह, मां,
तेरे बिना हर सपना अधूरा सा लगता है !
50वें जन्मदिन की हार्दिक बधाई प्यारी !
12. दुनिया में सबसे सुरक्षित
और सबसे शांतिपूर्ण जगह है
मेरी मां का मुझे गले लगाना !
मां 50वें जन्मदिन की बधाई !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों