Khushi Status In Hindi: दुनिया के कई तरह के लोग होते हैं, लेकिन जो खुश रहता है, वो अपने आप में मस्त रहता है। इसलिए कई लोगों का मानना है कि जीवन में हर समय मुस्कुराते रहना चाहिए।
खुश रहना एक कला है, जो बहुत कम लोग ही कर पाते हैं। इसलिए जो व्यक्ति खुश रहता है, वो हर से खुशियां बांटते रहता है। अगर आप भी कुछ ऐसे ही व्यक्ति हैं, जो हर से खुशियां बांटते रहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज और कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों को भजे कर सकते हैं।
खुशी कोट्स इन हिंदी (Khushi Quotes In Hindi)
1. जनाब.....!
जिंदगी को खुश रहकर जियो, क्योंकि
रोज शाम सिर्फ सूरज जी नहीं ढलता
आपकी अनमोल जिंदगी भी ढलती है!
2. कभी चुपके से मुस्कुरा कर देखना
दिल पर लगे पहरे हटा कर देखना
ये जिंदगी तेरी खिलखिला उठेगी
खुद पर कुछ लम्हें लुटा कर देखना !
3. जरूरी नहीं कि मिठाई खिलाकर ही
दूसरों का मुंह मीठा करें
आप मीठा बोलकर भी
लोगों को खुशियां दे सकते हैं !
4. हमेशा हंसते रहिये,
जितनी भी परेशानी हो मुस्कुराते रहिये
एक दिन जिंदगी भी आपको
परेशान करते-करते थक जाएगी !
5. उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में
पर बेवजह खुश रहने का मजा कुछ और है !
खुशी मैसेज इन हिंदी (Khushi Messages In Hindi)
6. मुस्कान और मदद, ये दो ऐसे इत्र हैं
जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों पर छिड़केंगे,
उतने ही सुगन्धित आप स्वंय होंगे !
इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
7. ये मेरे प्यारे दोस्त
इतना मुस्कुराओ जिंदगी में कि
जिंदगी भी देखकर मुस्कुरा उठे !
8. सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको
जहा गम की हवा छू कर भी न गुजरे
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको !
9. जिंदगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशी में जमाना है !
खुशी स्टेटस इन हिंदी (Khushi Status In Hindi)
10. प्रसन्नता वह पुरस्कार है,
जो हमें हमारी समझ के अनुसार
सबसे सही जीवन जीने पर मिलता है !
इसे भी पढ़ें:Wedding Quotes & Wishes In Hindi: अपने प्रियजन की शादी पर भेजें ये बेहतरीन शुभकामनाएं और बधाई संदेश
11. जिंदगी में खुद से मुस्कुराना पढ़ता है,
क्योंकि लोग आपको दुःख देने के अलावा
कुछ नहीं दे सकते है !
12. हम तो खुशियां
उधार देने का कारोबार करते हैं,
साहब कोई वक्त पे लौटाता नहीं है
इसलिए घाटे में हैं !
13. खुशी उनको नहीं मिलती जो अपनी
शर्तो पे जिंदगी जिया करते हैं।
खुशी उनको मिलती है, जो दूसरों की खुशी के
लिए अपनी शर्ते बदल लिया करते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों