herzindagi
Best Jodi In Bollywood

Bollywood On Screen Brother-Sister: इन 5 जोडि़यों ने कभी किया रोमांस तो कभी बने भाई-बहन

बॉलीवुड में कुछ ऑन स्क्रीन कपल्स ऐसे भी हैं जिंहोने रोमांस के साथ-साथ मूवी में भाई और बहन की भूमिका भी निभाई है। 
Editorial
Updated:- 2019-08-13, 12:50 IST

बॉलीवुड में ऑन स्क्रीन कब कौन हीरो बन जाए और कब किसी विलन बना दिया जाए यह किसी को नहीं पता होता है। मगर, बॉलीवुड में कुछ फेमस ऑन स्क्रीन कपल्स हैं, जिनके रोमांस को तो बहुत पसंद किया ही गया मगर, जब उन्हें ऑन स्क्रीन भाई-बहन बनाया गया तब भी उनकी जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया। वैसे इन कपल्स के बीच जो रिश्ते हैं वो ऑन स्क्रीन ही हैं। मगर, इनकी कैमिस्ट्री लाजवाब है। शायद तब ही इन जोडि़यों ने रोमांस के साथ-साथ भाई-बहन बनने का जोखिम भी उठा लिया। तो चलिए जानते हैं इस पांच जोडि़यों के बारे में। 

इसे जरूर पढ़ें: Raksha Bandhan 2019: इस राखी अपनी मैरिड सिस्टर को दें ये स्पेशल गिफ्ट

Top  Brother Sister Duos Of Bollywood  Raksha Bandhan

शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन 

साल 2000 में मंसूर खान की फिल्म ‘जोश’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहला मजा दिया था। इस फिल्म में भाई- बहन की भूमिका में थे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय। तब शाहरुख खान बॉलीवुड के टॉप 3 एक्टर्स में से एक थे और ऐश्वर्या ने चुनिंदा फिल्में ही की थीं। इस कपल को भाई बहन के रूप में बहुत पसंद किया गया। मगर, इस फिल्म के तुरंत बाद ही शाहरुख और ऐश्वर्या की फिल्म ‘मोहब्बतें’ आई। इस फिल्म में शाहरुख और ऐश्वर्या को कपल के तौर पर दिखाया गया और लोगों ने उनकी जोड़ी को न केवल एक्सेप्ट किया बल्कि बहुत पसंद भी किया। यह फिल्म सुपरहिट थी। वहीं इस फिल्म के बाद फिल्म ‘देवदास’ के आने के बाद लोगों को विश्वास हो गया कि शाहरुख और ऐश्वर्या एक हिट ऑन-स्क्रीन कपल हैं। बॉलीवुड की इन स्‍टेप मदर-डॉटर की बॉन्डिंग देख चौक जाएंगी आप

इसे जरूर पढ़ें: 15 अगस्त और राखी की छुट्टी सेलिब्रेट करने के 6 बेस्ट तरीके

Best Bollywood Couple Ever

दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम 

दोनों ने एक दूसरे के साथ ज्यादा फिल्मों में तो काम नहीं किया मगर, दोनों को ही फिल्म ‘देसी ब्वॉयज’ में रोमांस करते हुए देखा गया था वहीं फिल्म ‘रेस 2’ में दोनो भाई-बहन के किरदार में थे। आपको बाता दें कि ये दोनों ही फिल्में एवरेज थीं। ऑफ स्क्रीन भी दोनों लोगों में बहुत अच्छे रिलेशन नहीं हैं। ननद-भाभी का रिश्ता होगा मजबूत अगर फॉलो करेंगी ये 4 टिप्स

inside

रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा 

रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। दोनों ही एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। फिल्म ‘गुंडे’ में दोनों प्रेमी और प्रेमिका बने फिल्म ‘बाजीरॉव मस्तानी’ में दोनों हसबैंड-वाइफ बने और फिल्म ‘दिल्धड़कने दो’ में देनों ने भाई बहन की भूमिका निभाई। जहां फिल्म ‘गुंडे’ और फिल्म ‘बाजीरॉव मस्तानी’ हिट रही वहीं पर फिल्म ‘दिल्धड़कने दो’ ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास बिजनेस नहीं किया। रक्षाबंधन पर मजबूत बनाना चाहती हैं भाई-बहन के प्रेम की डोर तो अपनाएं ये वास्तु टिप्स

Famous Bollywood Jodis Of 's

जूही चावला और अक्षय कुमार 

जूही चावला और अक्षय कुमार ने एक ब्लॉक बस्टर हिट ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ में साथ काम किया है। दोनों ने इस फिल्म में रोमांस किया है और यह फिल्म कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म में दोनों को साथ में काफी पसंद किया गया था वहीं फिल्म ‘एक रिश्ता’ में देनों ने भाई-बहन का रोल किया है। यह फिल्म एवरेज थी। 

Best Jodi In Bollywood

करीना कपूर और तुषार कपूर 

दोनों ने अपने करियर की शुरुआत लगभग एक साथ की थी। दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ और ‘जीना सिर्फ तेरे लिए’ में दोनों ने रोमांटिक कपल की भूमिका निभाई थी मगर, फिल्म ‘गोलमाल 2’ में दोनों भाई बहन बन थे। आपको बता दें कि गोलमाल-2 एक हिट फिल्म थी वहीं दोनों ने जो पहले फिल्में साथ में की थी वह बड़ी फ्लॉप थीं। 

 

 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।