हर किसी के लिए उसकी शादी का दिन बेहद खास होता है, फिर बात आम आदमी की हो या फिर सेलिब्रिटी की। हर कोई अपनी शादी को खास बानाने के लिए अलग-अलग अंदाज अपनाता है। बॉलिवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत ने भी अपनी शादी को खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी।
दोनों की शादी कई मायनों में खास थी। चलिए हम आपको नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी से जुड़ी ऐसी ही 5 रोचक बातें बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: शादी के अटूट बंधन में बंधे नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत
उम्र का फासला
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी की सभी रस्में काफी चर्चा में रही हैं। मगर सबसे ज्यादा चर्चा यदि किसी बात की है तो वह है दोनों के बीच की उम्र का अंतर। आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ 32 वर्ष की हैं और रोहनप्रीत 25 वर्ष के हैं। दोनों की उम्र के बीच 7 वर्ष का फासला है। मगर ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है , जब किसी सेलिब्रिटी कपल की उम्र में बहुत ज्यादा अंतर हो। इससे पहले भी कई सेलेब्स ने बहुत अधिक और बहुत कम उम्र के लाइफपार्टनर चुने हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Viral Photos: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की हल्दी सेरेमनी की ये दिलचस्प तस्वीरें आप भी देखें
View this post on Instagram
महीने भर की डेटिंग के बाद हुआ प्यार
अपनी गायकी के साथ-साथ नेहा कक्कड़ अपने लव-अफेयर्स को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। पहले बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली के साथ और फिर सिंगर-होस्ट आदित्य नारायण के साथ नेहा कक्कड़ का नाम जुड़ चुका है। आपको बता दें कि हिमांश कोहली के साथ नेहा काफी सीरियस रिलेशनशिप में थीं और दोनों का ब्रेकअप काफी चर्चा में रहा था। वहीं आदित्य के साथ लव-अफेयर के चर्चे एक पब्लिसिटी स्टंट था। सिंगर रोहनप्रीत के साथ भी नेहा की शादी के चर्चे जब हुए तो सभी को यह अफवाह और पब्लिसिटी स्टंट ही लग रहा था। सभी का यही मानना था कि मात्र 1 महीने की जान-पहचान के बाद नेहा किसी से शादी नहीं कर सकती हैं।
मगर नेहा ने इस बात को गलत साबित कर दिया और 24 अक्टूबर को नेहा ने रोहनप्रीत के साथ धूम-धाम से शादी कर ली। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही नेहा और रोहनप्रीत का म्यूजिक एल्बम नेहू द व् व्याह' भी रिलीज हुआ है। दोनों ने पहली बार इस एल्बम में एक साथ काम किया है। नेहा के दोस्त आदित्य नारायण ने भी कुछ दिन पहले एक लीडिंग मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में इस बात पर संदेह जताया था कि नेहा उस इंसान से शादी नहीं कर सकतीं जिससे वह केवल 1 महीने पहले ही मिली हों। मगर नेहा ने सभी के अनुमान को गलत साबित कर दिया।
View this post on Instagram
3 बार की शादी
नेहा और रोहन की शादी की एक खास बात यह भी रही की दोनों ने 3 बार अलग-अलग रीतियों से शादी की है। पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की और उसके बाद गुरुद्वारे में सात फेरे लिए। इतना ही नहीं नेहा और रोहनप्रीत ने हिंदू रीती-रिवाज से तीसरी बार भी शादी की। वैसे ऐसा पहले और भी सेलिब्रिटीज कर चुके हैं।
View this post on Instagram
शादी का छोटा सा फंक्शन
यह बात सभी जानते हैं कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के खातिर सरकार ने शादी के फंक्शन के लिए एक अलग गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन का नेहा की शादी में भी पूरा ख्याल रखा गया। नेहा की शादी में कई सेलिब्रिटिज ने हिस्सा लिया मगर, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क और साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा गया। नेहा की शादी के लगभग हर फंक्शन को छोटे और सीमित अंदाज आयोजित करने की कोशिश की गई। आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान और लॉकडाउन के बाद कई सेलिब्रिटीज की शादी हुई हैं,मगर इनमें से सबसे ज्यादा चर्चा नेहा और रोहनप्रीत की शादी की रही।
दोनों सेलिब्रिटीज का स्टेटस
अगर बात नेहा कक्कड़ के सेलिब्रिटी स्टेटस की हो रही है तो आज की डेट में नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की टॉप सिंगर हैं। नेहा की पॉपुलारिटी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। लगभग हर हिट फिल्म में नेहा का एक गाना जरूर होता है। वहीं रोहनप्रीत करियर के मामले में नेहा के आगे फ्रेशर हैं। रोहनप्रीत ने अपना सिंगिंग करियर वर्ष 2017 से ही शुरू किया है। इस लिहाज से सेलिब्रिटी स्टेटस के मामले में नेहा अपने पति रोहनप्रीत से काफी आगे हैं।
आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों