Parenting Tips: माता-पिता के लिए बच्चों का भविष्य सबसे पहले होता है। हर पेरेंट्स अपने बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए चिंतित रहते हैं। चिंता इस बात की रहती है कि कैसे उनका बच्चा बड़ा होकर आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बन सके। हालांकि, पेरेंट्स अपने बच्चे को किताबी ज्ञान देने के लिए स्कूल भेजते हैं और उनकी अच्छी शिक्षा का खास ख्याल भी रखते हैं। कुछ माता-पिता ऐसे भी हैं, जो बच्चों को स्कूल तो भेजते हैं, लेकिन उनके परफॉर्मेंस और करतूतों के बारे में टीचर से फीडबैक नहीं ले पाते हैं। जबकि, बच्चे के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर अभिभावक को अपने बच्चे के शिक्षक से कुछ सवाल जरूर पूछने चाहिए। आइए आज हम बताते हैं कि बतौर पेरेंट्स आपको बच्चों के टीचर से किस तरह के सवाल करने चाहिए।
शिक्षक से पूछें ये 5 सवाल
आप क्लास में छात्रों से कैसे निपटते हैं?
इस सवाल के जरिए आप समझ सकते हैं कि शिक्षक क्लास में कैसे उन बच्चों को हैंडल करते हैं, जिन्हें पढ़ाई में अधिक मदद या ध्यान देने की जरूरत होती है। साथ ही, आप यह भी अंदाजा लगा सकते हैं कि ऐसे बच्चों की समस्याएं उनके लिए कितना चुनौतीपूर्ण होते हैं।
कक्षा में कुछ नया और क्रिएटिविटी लाने के लिए आप क्या करते हैं?
आज के दौर में क्रिएटिविटी और नए विचार की अहमियत बहुत बढ़ गई है। इस सवाल की मदद से आपको पता लग जाएगा कि शिक्षक कैसे आपके बच्चे में इस कौशल को निखार रहे हैं। वे रचनात्मकता को बढ़ाने के लिए कक्षा में किस तरह की एक्टिविटीज और प्रोजेक्ट्स देते हैं, उन पर भी आप चर्चा कर सकते हैं।
मेरा बच्चा चुनौतियों को कैसे संभालता है?
अगर आप पेरेंट्स-टीचर की मीटिंग में अपने बच्चे के स्कूल गए हों, तो आप शिक्षक से सवाल कर सकते हैं कि आपका बच्चा चुनौतियों पर कैसे प्रतिक्रिया देता है। अपनी समस्याओं पर वह किसी से मदद मांगता है या नहीं, वह कैसे अपनी असफलताओं को संभालता है आदि सभी जानकारी आपको होना जरूरी है। तभी बच्चे को प्रभावी तरीके से समस्या का समाधान निकालने का कौशल आप सिखा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-2 से 5 साल के बच्चों को डिसिप्लिन सिखाने का ये है बेस्ट तरीका, डांटने की नहीं पड़ेगी जरूरत
क्लास में पढ़ते समय बच्चे को क्या समस्या आती है?
इस सवाल के माध्यम से आप अपने बच्चे के सामान्य बाधाओं की पहचान कर सकते हैं। इससे आपको अपने बच्चे की सहायता करने में मदद मिल सकती है। इन बाधाओं को समझने से पेरेंट्स और टीचर दोनों को ही उन्हें प्रभावी ढंग से संबोधित करने के लिए मिलकर काम करने में मदद मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें-बच्चों पर नहीं पड़ेगी चीखने की जरूरत, इन तरीकों से उनकी आदतों में ला सकते हैं सुधार
घर में अपने बच्चे की पढ़ाई में मैं कैसे मदद करूं?
इस सवाल के जवाब में एक शिक्षक आपको सही और सटीक सलाह दे सकते हैं कि कैसे क्लासरूम की सीख को घर के माहौल में तब्दील करके बच्चों को आसानी से पढ़ाया जा सकता है। बच्चों में एक्टिविटी, संसाधनों और रूटीन के बारे में भी आप जान सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-इकलौते बच्चे की परवरिश में भूलकर भी ना करें ये गलतियां, बच्चे पर पड़ सकता है बुरा असर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों