ये पांच इनडोर प्लांट, जिनकी पत्तियों से तैयार कर सकती हैं पौधा, बस ध्यान रखें ये बात

स्नेक प्लांट, जेड प्लांट जैसे इंडोर प्लांट को हम सभी पत्तियों से भी उगा सकते हैं। अगर आपके पास इसकी एक भी पत्ती है तो आप इससे चाइल्ड प्लांट बना सकती हैं।

top  indoor plant

घर में मौजूद प्लांट न सिर्फ शुद्ध वातावरण देते हैं बल्कि घर को भी खूबसूरत बनाते हैं। लोग अपने घरों में कम जगह होने के बावजूद स्मॉल गार्डेनिंग बनाना पसंद करते हैं। इसके लिए लोग नर्सरी में जाकर चाइल्ड प्लांट, मदर प्लांट को लाकर लगाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि मार्केट में मिलने वाले कुछ पौधों को हम लीव्स की मदद से भी उगा सकते हैं।

एलोवेरा (Alovera)

alovera plant

एलोवेरा को अलग-अलग राज्य में अलग-अलग नाम में जाना जाता है, जैसे घृतकुमारी, ग्वारपाठा, घीग्वार आदि। यह ऐसा औषधीय पौधा है, जिसे बिना किसी परेशानी के आसानी से उगाया जा सकता है। इसे उगाने के लिए आप इसकी पत्ती की कटिंग को किसी गमले या फिर जमीन पर लगा दें। ऐसा करने से कुछ ही समय में चाइल्ड प्लांट निकल आएंगे। इसको लगाते समय इस बात का ध्यान रखे कि आप पत्ती की कटिंग को एक से दो दिन के लिए किसी छांव वाली जगह पर रख दें ताकि वह हल्का सूख जाए। इसके बाद इसे तैयार मिट्टी में लगाएं।

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

snake plant

हवा को शुद्ध रखने वाले स्नेक प्लांट को भी आप लीव कटिंग से उगा सकती हैं। इसे उगाने के लिए आप इसे चाहे तो मिट्टी में उगा सकते हैं। इसके लिए एक पत्ती को लें और साफ करके इसे सीधा काट लें। इसे लगाते समय किसी छोटे गमले का चयन करें। मिट्टी में कम्पोस्ट मिलाने के बाद इसे लगाएं और पानी स्प्रे करें। यह इंडोर प्लांट है इसलिए इसे छांव में रखें।

इसे भी पढ़ें- DIY Ideas: बिना खर्च किए पुराने शर्ट से बनायें कैरी बैग्स, सब्जी-राशन लाने में नहीं होगी दिक्कत

जेड प्लांट (Z Plant)

जेड प्लांट सक्यूलेंट की कैटेगरी का प्लांट है। इस कैटेगरी के प्लांट को घर के डेकोरेशन में यूज किया है। इसे आप आसानी से पत्तियों से उगा सकती हैं। इसके लिए आपको मदर प्लांट की एक पत्ती को लेना है और इसे एक दो दिन छांव में रख दें। इसके बाद इसे पॉट में लगा दें। और ऊपर से थोड़ा सा पानी स्प्रे कर दें। पॉट को इंडायरेक्ट सन लाइट में रखें। पत्तियों को विकसित होने में 15 दिन से एक महीने तक का समय लग सकता है।

पत्थरचट्टा (Kalanchoe pinnata)

patarchata

इसका प्लांट औषधीय प्लांट की कैटेगरी है। इन पत्तियों के साइड में छोटी-छोटी बड्स होती हैं। जिन्हें आप गमले में डालकर (घर पर बनाएं हैंडवॉश) नए प्लांट ग्रो कर सकती हैं। इसके अलावा आप किसी भी पत्ती की कटिंग लें और उसे एक से दो दिन छांव में रखें। उसके बाद इसे पॉट में लगा दें। इसके बाद इस पर स्प्रे की मदद से पानी डालें।

इसे भी पढ़ें- घर बैठे पुराने अखबारों से बनाएं ये 6 क्रिएटिव चीजें

स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)

Spider Plant

इस प्लांट को भी पत्ती की मदद से उगा सकते हैं। इसके लिए आपको स्पाइडर प्लांट की कटिंग लेनी है उसके बाद इसे मिट्टी से भरे हुए पॉट में लगा दें। उसके बाद स्प्रे बॉटल की हेल्प से पानी डालें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Amazon
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP