गर्मी के मौसम में एसी-कूलर और पंखा पूरा दिन चलता है, जिसकी वजह से बिजली का बिल हजारों में पहुंच जाता है। हम चाहकर भी गर्मियों में बिजली का बिल कंट्रोल नहीं कर पाते हैं। वहीं अक्टूबर के महीने में मौसम बदल जाता है और हल्की ठंडक होने की वजह से एसी-कूलर की डिमांड कम हो जाती है। लेकिन, एसी-कूलर नहीं चलने के बाद भी अगर आपका बिजली का बिल हजारों में आ रहा है, तो यह परेशान कर देने वाला है।
अक्टूबर के महीने में अगर आपके भी घर का बिजली का बिजल हजारों रुपये आ रहा है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम यहां कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने बिजली का बिल कंट्रोल कर सकती हैं।
इन आसान टिप्स से कंट्रोल कर सकती हैं बिजली का बिल
बिजली का बिल जब भी ज्यादा आता है, तो उसे कंट्रोल करने की जिम्मेदारी घर में रहने वाले सभी सदस्यों की होती है। ऐसे में जब भी बिजली का बिल आए तो उसे पिछले बिल से जरूर कंपेयर करें और घर के सभी सदस्यों से इसके बारे में बात करें।
इसे भी पढ़ें: AC खरीदने से पहले जान लें इनवर्टर एसी और नॉन-इनवर्टर एसी के बीच ये अंतर, बिजली बिल में आ सकती है कमी
मेन स्विच बंद करें
अप्लाइंस का इस्तेमाल करने के बाद अक्सर ही हम मेन स्विच बंद करना भूल जाते हैं। जिसका नतीजा यह होता है कि अप्लाइंस मेन स्विच से लगातार बिजली की खपत करता रहता है। आसान भाषा में समझें तो टीवी देखने के बाद हम बिस्तर से उठने का आलस करते हैं और रिमोट से ही ऑफ करके छोड़ देते हैं। लेकिन, टीवी जब तक मेन स्विच से बंद ना किया जाए वह बिजली की खपत करता रहता है। ऐसा ही घर के दूसरे अप्लाइंस के साथ भी होता है।
पंखे और लाइट का सही इस्तेमाल
जिस जगह और कमरे में बैठें, सिर्फ वहीं का पंखा और लाइट जलाएं। अक्सर ही हमने देखा है कि एक कमरे से दूसरे कमरे में जाने पर हम लाइट और पंखा बंद करना भूल जाते हैं। ऐसे में खाली कमरे में पंखा और लाइट जलती रहती है और बिजली का बिल भी बढ़ता रहता है। इसके लिए जब भी एक कमरे से दूसरे कमरे में जाएं, तो तुरंत ही लाइट और पंखा बंद करें।
नैचुरल लाइट का इस्तेमाल
दिन के समय खिड़की और दरवाजे खोलकर रखें, जिससे नैचुरल लाइट घर में आ सके। नैचुरल लाइट के समय घर की ट्यूबलाइट और बल्ब का इस्तेमाल ना करें। नैचुरल लाइट सिर्फ बिजली का बिल बचाने में मदद नहीं करती है, बल्कि हमारी शारीरिक और मानसिक सेहत के लिए भी जरूरी होती है।
सोच-समझकर इस्तेमाल
फ्रिज और वॉशिंग मशीन का सही तरीके से इस्तेमाल करने पर भी बढ़ते बिजली के बिल पर लगाम लगाई जा सकती है। जब भी फ्रिज का इस्तेमाल करें तो उसका दरवाजा ज्यादा देर तक खुला ना छोड़ें। इससे फ्रिज की कूलिंग की कम खपत होगी। वहीं, वॉशिंग मशीन में लंबे समय का टाइमर लगाकर नहीं छोड़ना चाहिए। 10-15 मिनट में भी कपड़े उतने ही साफ होते हैं, जितना आधा घंटे का टाइमर लगाने पर।
इसे भी पढ़ें: अपनी कम सैलरी में भी करना चाहते हैं बड़ी बचत, तो आज ही फॉलो करें ये टिप्स
एलईडी लाइट्स में करें स्विच
अगर आपके घर में पुराने जमाने के बल्ब या ट्यूबलाइट्स लगी हैं, तो LED लाइट्स में स्विच करना फायदेमंद हो सकता है। क्योंकि एलईडी लाइट्स बड़े बल्ब और ट्यूबलाइट्स के मुकाबले कम बिजली की खपत करती है।
अक्टूबर के महीने में भी आ रहे हजारों के बिल को कैसे कंट्रोल किया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों