हाथ से बनाए गए कार्ड से दोस्ती की भावनाओं को और भी मजबूत किया जा सकता है। अगर आप इसे बनाकर अपने दोस्तों को देते हैं, तो इससे पता चलता है कि वह आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है। दोस्तों द्वारा हाथों से बनाकर दिए गए कार्ड को लोग संभालकर रखते हैं। जब हम अलग-अलग शहरों या देशों में रहते हैं, तो यह उपहार जीवन में उनकी खास अहमियत का अहसास करवाते हैं। अगर आप भी अपने दोस्त को कार्ड गिफ्ट करना चाहते हैं, लेकिन आपको कुछ आइडिया समझ नहीं आ रहा है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आइडिया बताएंगे, जो आपके कार्ड को और भी ज्यादा यादगार बना देंगे।
इस तरह बनाएं कार्ड को इंटरेस्टिंग (Friendship Day Card Idea)
- अगर आप अपने कार्ड को सबसे अलग बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप कार्ड में अपने दोस्तों की तस्वीरें लगा सकते हैं। आप अपने दोस्त के साथ वो तस्वीरें लगाएं, जहां आप उसके साथ मस्ती कर रहे थे। कुछ ऐसी तस्वीरें जो उसके चेहरे पर मुस्कान ला दे।
- कार्ड को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए आप इसमें ऐसी बातों का जिक्र करें, जिससे आपका दोस्त शरमा जाए। आपके दोस्त की कोई ऐसी हरकत जो आप कभी नहीं भूल सकते। आप उससे कितना प्यार करते हैं, ये बात तो आपका दोस्त जानता ही होगा। लेकिन कार्ड में उन यादों के बारे में लिखना, जो आप दोनों की लाइफ का सबसे हसीन पल था, आपके कार्ड को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बना देगा। इसे देखने के बाद आपके दोस्त के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
- स्क्रैच-ऑफ सरप्राइज- आप कार्ड के अंदर एक छोटा संदेश लिख सकते हैं और फिर उस पर स्क्रैच-ऑफ स्टिकर लगा सकते हैं। इससे आपका दोस्त पहले तो उस मैसेज को देखने के लिए थोड़ी मेहनत करेगा, फिर जब उसे मैसेज मिलेगा, तो वह बेहद खुश हो जाएगा।
इसे भी पढें- मम्मी नहीं दे रही है गिफ्ट खरीदने के लिए पैसे, तो Friendship Day पर खुद तैयार करें दोस्त के लिए तोहफे
- अगर आप कार्ड को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाना चाहते हैं, तो इसमें छोटे-छोटे लिफाफे लगाएं और उनमें छोटे-छोटे नोट्स लिख कर लगाएं। इस तरह का कार्ड खोलने के बाद आपके दोस्त को सबसे पहले इसे पूरा पढ़ने में वक्त भी लगेगा और आपकी मेहनत देखकर वह खुश भी हो जाएगा। ये गिफ्ट आइडिया आपके काम आएंगे।

- अगर आपकी ड्राइंग अच्छी है, तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। लेकिन अगर आप इसमें खराब है, तो कोई बात नहीं। आपको ऐसे आर्टिस्ट मिल जाएंगे, जो आपके दोस्त की तस्वीर पेंसिल से बना सकते हैं। अपनी हैंडमेड तस्वीर कार्ड में देखने के बाद आपका दोस्त खुशी से झूम उठेगा। अगर आपकी ड्राइंग खराब भी है, तो क्या हुआ। आप अपने दोस्त की खराब तस्वीर भी बना सकते हैं, इसे देखने के बाद आपके दोस्त के चेहरे पर मुस्कान जरूर आएगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों