herzindagi
What are  simple ways to save money

इन 3 खर्चों को मैनेज करना सीख लें, हो जाएगी अच्छी सेविंग

अगर आप भी अपने खर्च को मैनेज करना चाहती हैं तो कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। अगर आप इन टिप्स को फॉलो करती हैं तो आपकी अच्छी सेविंग हो जाएंगी।
Editorial
Updated:- 2023-04-02, 09:00 IST

कई लोग ऐसे होते हैं जो दिल खोलकर खर्च करते हैं। वहीं महीनेके अंत में उनके पास कुछ भी नहीं बचता है। ऐसे में अगर आप भी कुछ सेविंग करने का प्लान कर रही हैं तो आपको कुछ आसान हैक्स को फॉलो करना चाहिए। ऐसे में आपके पता भी नहीं चलेगा और हर महीने पैसे बचते रहेगे। आज के समय में सेविंग करना काफी ज्यादा जरूरी हो गया है।

सेविंग करने के लिए आपको बजट प्लानिंग पर खास ध्यान देना होगा। बजट प्लानिंग का ध्यान रखकर आप आसानी से अपने पैसे बचा सकती हैं। कुछ खर्चे ऐसे होते हैं जो हम बेफालतू करते हैं। ऐसे में इन खर्चों को करने से आपको बचना चाहिए।

ऑनलाइन शॉपिंग

कई बार हम फ्री टाइम में ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। अगर आप भी ऐसा करती हैं तो आपको अपनी इस आदत को बदलना होगा। सस्ते या ऑफर के चक्कर में कई बार हम काफी ज्यादा शॉपिंग कर लेते हैं। जिसके कारण हमारे काफी पैसे खर्च हो जाते हैं। ऐसे में आपको इन चीजों पर कंट्रोल करना सीखना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड

ways to cut your expenses and save money

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करती हैं तो आपको इसे फ्रीज करवा देना चाहिए। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी सैलरी का एक हिस्सा क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने में जाता होगा। अगर क्रेडिट कार्ड ही नहीं होगा तो आप खुद ज्यादा पैसे खर्च नहीं कर पाएंगे। बहुत इमरजेंसी में ही आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-पैसे बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त जरूर अपनाएं ये ट्रिक

खर्च की सूची बनाएं

अगर आपको यह पता नहीं है कि आप किस चीज पर कितना खर्च करते हैं तो फाइनेंशियल गोल के लिए पैसा बचाना मुश्किल होगा।खर्च की सूची बनाना काफी ज्यादा जरूरी है। ऐसे में आपको पता होगा कि आपको कितने पैसे खर्च करने हैं और कितने पैसे सेव करना हैं। सेविंग करने के लिए सभी चीजों का हिसाब रखना काफी ज्यादा जरूरी हैं।

इसे जरूर पढ़ें-ऑनलाइन फ्रिज खरीदने से पहले जरूर जान लें ये बातें

इन बातों का रखें खास ख्याल

  • फिजूल खर्चों पर लगाएं लगाम
  • सैलरी के 30 प्रतिशत हिस्से की करें बचत
  • निवेश शुरू करें
  • वित्तीय लक्ष्य रखें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।



Photo Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।