माता-पिता बनना जीवन का एक खूबसूरत पड़ाव होता है, जो अपने साथ ढेर सारी खुशियां और जिम्मेदारियां लेकर आता है। पेरेंट्स के लिए एक नए जीवन को दुनिया में लाना और उसका पालन-पोषण करना एक अद्भुत अनुभव है। यह सिर्फ आपकी दिनचर्या को ही पूरी तरह से नहीं बदलता है, बल्कि आपके बच्चे का भविष्य भी आपकी आदतों पर ही निर्भर करता है। दरअसल, आपकी कुछ आदतें शायद पहले इतनी महत्वपूर्ण नहीं लगती थीं, पर बेबी के आने के बाद वे आपके बच्चे के भविष्य पर गहरा प्रभाव डाल सकती हैं। नए पेरेंट्स बनने से पहले अपनी कुछ आदतों में सकारात्मक बदलाव लाना जरूरी होता है। यह आपके बच्चे के स्वस्थ विकास और उज्जवल भविष्य के लिए भी बेहद जरूरी होता है। आइए इस आर्टिकल में साइकोलॉजी और रिलेशनशिप एक्सपर्ट आश्मीन मुंजाल से ऐसी 3 आदतों के बारे में जानते हैं, जिनमें आपको नए पेरेंट्स बनने से पहले सुधार कर लेने चाहिए।
नए माता-पिता बनने से पहले किन बातों का ध्यान रखना है जरूरी
अनियमित और अस्वास्थ्यकर जीवनशैली
देर रात तक जागना, अनियमित भोजन करना, पर्याप्त नींद न लेना और व्यायाम न करना आपकी सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। एक अस्वास्थ्यकर जीवनशैली अपनाने वाले माता-पिता अक्सर थके हुए और चिड़चिड़े रहते हैं, जिससे बच्चे की देखभाल और उसके साथ भावनात्मक जुड़ाव में कमी आ सकती है। बच्चे भी अपने माता-पिता की आदतों को सीखते हैं, इसलिए आपकी अस्वास्थ्यकर आदतें उनके विकास पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं। नए पेरेंट्स बनने से पहले एक नियमित दिनचर्या बनाएं। पर्याप्त नींद लें, संतुलित और पौष्टिक भोजन करें और नियमित रूप से व्यायाम करें। स्वस्थ माता-पिता अपने बच्चे की बेहतर देखभाल कर सकते हैं और उसके लिए एक अच्छा उदाहरण स्थापित कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-इन गलतियों के कारण हो सकता है आपके बच्चे का कॉन्फिडेंस लो, दिखें ये लक्षण तो ऐसे करें अपने आप में सुधार
नकारात्मक और तनावपूर्ण रवैया
छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करना, हमेशा नकारात्मक सोचना, तनाव में रहना और दूसरों की आलोचना करना आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। बच्चे अपने आसपास के माहौल को बहुत जल्दी महसूस करते हैं। एक तनावपूर्ण और नकारात्मक माहौल में पलने वाला बच्चा भी तनावग्रस्त और नकारात्मक हो सकता है। यह उसकी भावनात्मक और सामाजिक विकास को बाधित कर सकता है। सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करें। तनाव को प्रबंधित करने के तरीके सीखें, जैसे कि योग या ध्यान करना। अपने साथी और परिवार के सदस्यों के साथ सकारात्मक और सम्मानजनक व्यवहार करें। एक खुशहाल माहौल बच्चे के स्वस्थ मानसिक विकास के लिए आवश्यक है।
इसे भी पढ़ें-लाड-प्यार नहीं.. ये आदतें खराब कर देती हैं बच्चों का दिमाग, अभी से दें ध्यान
बुरी खानपान की आदतें
जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड, मीठे पेय और अत्यधिक कैफीन का सेवन करना आपकी सेहत के लिए हानिकारक है। गर्भावस्था के दौरान आपकी खानपान की आदतें बच्चे के विकास को प्रभावित करती हैं। जन्म के बाद भी, यदि आप अस्वास्थ्यकर भोजन करते हैं, तो आप अपने बच्चे के लिए एक बुरा उदाहरण पेश करते हैं। बच्चे अक्सर अपने माता-पिता की खाने की आदतों का पालन करते हैं, जिससे उनमें भी अस्वास्थ्यकर आदतें विकसित हो सकती हैं।संतुलित और पौष्टिक आहार लें जिसमें फल, सब्जियां, साबुत अनाज और प्रोटीन शामिल हों। जंक फूड और प्रोसेस्ड फूड का सेवन कम करें। अपने बच्चे के लिए स्वस्थ भोजन विकल्प उपलब्ध कराएं और उसे स्वस्थ खाने के लिए प्रोत्साहित करें।
इसे भी पढ़ें-अगर बच्चा पढ़ाई में नहीं कर पा रहा है फोकस, तो तुरंत करें ये जरूरी काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों