हल्के रंग के पर्स दिखने में जितने खूबसूरत लगते हैं, वे गंदे भी उतने ही जल्दी होते हैं, इसलिए हल्के रंग के पर्स को साफ रखना मुश्किल हो जाता है। धूल, गंदगी और रोजमर्रा के इस्तेमाल से इन पर दाग-धब्बे लग जाते हैं, जो इनकी चमक फीकी कर देते हैं। अक्सर महिलाएं सोचते हैं कि इन्हें साफ करना बड़ा झंझट का काम है, क्योंकि कई बार तो महंगे क्लीनर भी फेल हो जाते हैं। हालांकि, आप सिर्फ 2 मिनट में अपने पसंदीदा हल्के रंग के पर्स को चमका सकती हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको मार्केट से स्पेशल क्लीनर खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इस लेख में हम आपको एक ऐसी जादुई तरकीब बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आपका पर्स फिर से नई जैसी दिख सकती है।
हल्के रंग के पर्स को चमका को साफ करने का यह तरीका बेहद आसान और प्रभावी है। इसके लिए आपको किसी फैंसी या महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बस घर में मौजूद दो चीजें सफेद सिरका और तरल डिश सोप की जरूरत होगी। कोई भी सामान्य डिश सोप, जिसका इस्तेमाल आप बर्तन धोने के लिए करते हैं, वह काम कर जाएगा। सफेद सिरका एक प्राकृतिक क्लीनर है और दाग-धब्बों को हटाने में बहुत प्रभावी होता है। इसके अलावा, आपको एक मुलायम कपड़ा या स्पंज और गुनगुने पानी की भी जरूरत पड़ेगी। हालांकि, आपको इसके तरीके के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- हैंड बैग को साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान
स्टेप 1- एक छोटे कटोरे में गुनगुना पानी लें। इसमें एक चम्मच तरल डिश सोप और एक चम्मच सफेद सिरका डालें। इन तीनों को अच्छी तरह से मिलाएं जब तक एक हल्का झाग न बन जाए।
स्टेप 2- अब मुलायम कपड़े या स्पंज को इस मिश्रण में डुबोएं और अतिरिक्त पानी निचोड़ दें, ताकि कपड़ा सिर्फ नम रहे, गीला नहीं। ध्यान रहे, पर्स पर ज्यादा पानी नहीं लगना चाहिए।
स्टेप 3- नम कपड़े से पर्स के दाग-धब्बों और गंदे हिस्सों को धीरे-धीरे पोंछें। ज्यादा रगड़ने से बचें, खासकर अगर पर्स लेदर का हो। आप देखेंगे कि दाग धीरे-धीरे हटने लगेंगे।
स्टेप 4- एक साफ, सूखे मुलायम कपड़े से पर्स को अच्छी तरह पोंछ लें ताकि कोई नमी या साबुन का अवशेष न रहे।
स्टेप 5- पर्स को कुछ देर के लिए हवा में सूखने दें। सीधे धूप में रखने से बचें, क्योंकि इससे रंग उड़ सकता है या सामग्री खराब हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- लेदर पर्स पर लगे जिद्दी दाग को इन 3 चीजों की मदद से करें साफ
इसे भी पढ़ें- अपने फेवरेट पर्स को साफ करते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करतीं ये गलती?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।