स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ ठंड से भी होगा बचाव जब पहनेंगी 500 रुपये से भी कम में मिलने वाले गर्म सूट के ये खास डिजाइंस

Salwar Suit Designs: स्टाइलिश दिखने और पैसे बचाने के लिए आप सर्दी के मौसम में वूलेन फैब्रिक से बने सलवार सूट को पहन सकती हैं।

woolen salwar suit designs under  rupees

सूट के डिजाइंस में आपको कई वैरायटी देखने को मिल जाएंगी, लेकिन बात अगर सर्दी के मौसम की करें तो इन दिनों के लिए आप वूलेन फैब्रिक से बने सूट का कपड़ा खरीदकर अपनी मर्जी के डिजाइन का बनवा सकती हैं।

वहीं कई बार हम अपने बजट में बढ़िया क्वालिटी का सूट नहीं खरीद पाते हैं। तो चलिए आज हम स्स्प्को दिखाने वाले हैं गर्म सलवार सूट के खास डिजाइंस जो आपको मात्र 500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही बताएंगे अपने लुक को स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स।

कश्मीरी सूट डिजाइन

kashmiri suit design

वूलेन में कश्मीरी डिजाइन को काफी पसंद किया जाता है। वहीं इस तरह के खूबसूरत प्लेन सूट आपको मार्केट में लगभग 450 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। वहीं ऑफ़लाइन आपको इनके दाम ज्यादा देखने को मिलेंगे। इस तरह के सूट को आप डेली वियर से लेकर किसी पार्टी तक के लिए पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:सर्दियों में ऐसे संभाल कर रखेंगी सिल्क की साड़ी तो लगेगी नयी जैसी

जॉर्जेट डिजाइन सूट

gorgette suit design

थोड़े मोटे फैब्रिक में सूट खरीदना चाहती हैं तो इस तरीके के डिजाइन और फैब्रिक को चुन सकती हैं। इस तरह में आपको 5 से 6 अन्य कलर्स भी मिल जाएंगे। इस तरीके के सूट आपको लगभग 300 रुपये से लेकर 500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

पेस्टल कलर सूट डिजाइन

pastel colour suit

लाइट और सटल कलर के सूट को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरीके के पश्मीना डिजाइन सूट को आप खरीद सकती हैं। इस तरह के सूट आपको मार्केट में लगभग 499 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। इन डिजाइंस को आप पार्टी में भी पहन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:500 रुपये से कम में खरीदें सर्दियों के सूट का शानदार कपड़ा, पहनकर दिखेंगी खूबसूरत

लाइन डिजाइन सूट

line design suit

इस तरह के सूट के डिजाइन आपको आपको मार्केट में लगभग 400 रुपये से लेकर 450 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। वहीं इस तरीके के सूट आप डेली वियर के पहन सकते हैं। इसमें आपको कई ब्राइट कलर्स भी देखने को मिल जाएंगे।

अगर आपको 500 रुपये से भी कम में मिलने वाले सलवार सूट के ये खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: amazon, flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP