दिखना है कम्फर्टेबल और स्टाइलिश तो हैवी दिखने वाले इन सूट डिजाइंस को करें अपनी वार्डरॉब में शामिल

किसी भी लुक को स्टाइल करने के लिए आपको अपनी बॉडी टाइप और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखकर ही चीजों का चुनाव करना चाहिए। इसके लिए आप सेलेब्स के लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं। 

comfortable work suit designs hindi

रोजाना के लिए हो या किसी फंक्शन में जाना हो, हम सभी सूट खरीदना और इन्हें स्टाइलिश तरीके से पहनना काफी पसंद करते हैं। इसके लिए आपको मार्केट में कई लेटेस्ट और हैवी वर्क वाले डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन कभी-कभी हम चाहते हैं कि हमारा लुक तो स्टाइलिश और पार्टी रेडी नजर आए पर सूट पहनने में कम्फ़र्टेबल महसूस हो।

सूट कई तरीके से स्टाइल किया जाता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सूट के कुछ ऐसे डिजाइंस जो देखने में हैवी और कैरी करने में आपको कम्फ़र्टेबल लुक देने में मदद करेंगे। साथ ही बताएंगे इन सूट लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स।

अनारकली सूट डिजाइन

anarkali suit design

स्कर्ट स्टाइल सूट आजकल काफी पसंद किए जा रहे हैं। इस प्लेन सूट को डिजाइनर रिधि सूरी द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का क्रश फैब्रिक वाला सूट आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के लुक को खास बनाने के लिए आप सिल्वर एंटीक ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:हिना खान के इन सूट डिजाइंस को आप भी कर सकती हैं रक्षा बंधन के लिए स्टाइल, दिखेंगी आकर्षक

पेप्लम स्टाइल शॉर्ट कुर्ती सूट

मिरर वर्क डिजाइन आजकल काफी चलन में है। इस खुबसूरत सूट को डिजाइनर गोपी वैद डिजाइनर द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरीके के सूट के साथ मेसी लुक वाला हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

ए-लाइन सूट डिजाइन

सटल कलर में ए-लाइन डिजाइन का सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरीके का डिजाइन बेस्ट रहेगा। इस खूबसूरत प्लेन सूट को डिजाइनर ब्रांड गुलाबो जयपुर द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके का मिलता-जुलता सूट आपको लगभग 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरीके के डिजाइन के साथ आप हैवी नेट के दुपट्टे को स्टाइल कर सकते हैं।

अगर आपको हैवी दिखने वाले सूट के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP