Hina Khan Fashion: रोजाना के लिए हम सलवार-सूट पहनना पसंद करते हैं। वहीं रक्षा बंधन का त्यौहार आने वाला है और इस दिन अक्सर हम एथनिक वियर को स्टाइल करते हैं। इसके कई डिजाइन और पैटर्न आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप सेलिब्रिटीज की तरह स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो आजकल एक्ट्रेस हिना खान से इंस्पायर हो सकती हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल एक्ट्रेस हिना खान आए दिन अपने स्टाइलिश सूट लुक्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं, जिन्हें देख फैंस भी इंस्पायर हो रहे हैं। तो चलिए देखते हैं एक्ट्रेस के कुछ स्टाइलिश सूट लुक्स जिन्हें आप इस रक्षा बंधन के मौके पर आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं और स्टाइलिश दिख सकती हैं।
निऑन कलर सूट में हिना खान (Hina Khan Wearing Neon Colour Suit)
View this post on Instagram
निऑन कलर को आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। इस हैवी सूट को डिजाइनर तुलपलव द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये में मिल जाएगा।
HZ Tip : लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप बालों के लिए मेसी लुक पोनीटेल हेयर स्टाइल बना सकती हैं। मेकअप के लिए ब्लश पिंक कलर का चुनाव करें।
इसे भी पढ़ें :सूट के ये नए डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे खास, रक्षा बंधन पर करें ट्राई
नायरा कट सूट में हिना खान (Hina Khan Wearing Naira Cut Suit)
आजकल नायरा कट सूट डिजाइन फैशन में नजर आ रहा है। वहीं इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर गोपी वैद ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप बालों के लिए ओपन हेयर स्टाइल को चुनें। साथ ही हैवी झुमकी इयररिंग्स को पहनकर लुक को कम्प्लीट करें।
इसे भी पढ़ें :साड़ी को लहंगे की तरह स्टाइल करने के लिए डॉली जैन की बताई गई ये टिप्स आएंगी काम
पेप्लम स्टाइल सूट में हिना खान (Hina Khan Wearing Peplum Style Sharara Suit)
कुछ अलग डिजाइन का सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह का पेप्लम कुर्ती के साथ शरारा सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस शरारा सूट को डिजाइनर गोपी वैद द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको लगभग 1200 रुपये से लेकर 2000 रुपये में मिल जाएगा।
HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल करें। वहीं इस तरह का सूट बनवाने के लिए आप घर पर रखी पुरानी साड़ी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
अगर आपको रक्षा बंधन के लिए हिना खान के स्टाइलिश सूट लुक्स को रीक्रिएट करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों