सप्ताह के किस दिन Online Shopping करने पर मिलती है जबरदस्त डिस्काउंट? जानिए कब हो सकता है नुकसान

Online Shopping Deals: इस आर्टिकल में आपको किस दिन और किस समय ऑनलाइन शॉपिंग करनी चाहिए, इसके बारे में आगे जानकारी दी गई है।

which day is the best for Discount Offer

Discount in Online Shopping: आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी हद तक बढ़ चुका है। आज करोड़ों की संख्या में लोग हर छोटी सी छोटी जरूरतों की चीज भी ऑनलाइन माध्यम से ही खरीदने लगे हैं। कहा जा सकता है कि आज के समय में लगभग हर दूसरा शख्स ऑनलाइन शॉपिंग करता है। इसकी मदद से हम कहीं भी और कभी भी बैठकर अपनी पसंदीदा चीज को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। ऐसे में, अपनी पसंदीदा चीज खरीदते टाइम कोई डिस्काउंट मिल जाए फिर तो सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है।

हालांकि, कई बार लोग मार्केट के चक्कर न काटने और टाइम बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग तो करते हैं, लेकिन उन्हें डिस्काउंट की जगह हेवी अमाउंट का भुगतान करना पड़ता है। इसके कारण ऑफलाइन की अपेक्षा थोड़े महंगे सौदे के फेर में पड़ जाते हैं। दरअसल, बहुत लोगों को ये नहीं पता होता है कि किस दिन और किस समय ऑनलाइन शॉपिंग करने से अच्छा ऑफर या डिस्काउंट मिल सकते हैं। अगर आप भी नहीं जानते हैं, तो चलिए आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं कि किस दिन शॉपिंग करना फायदेमंद और किस दिन आपको घाटा हो सकता है।

इस दिन भूलकर भी न करें ऑनलाइन शॉपिंग

How to Get discount in online shopping

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर वीकेंड्स के समय जबरदस्त ट्रैफिक रहता है, क्योंकि इस दौरान, ज्यादातर लोगों की छुट्टियां होती हैं। इस वजह से प्रोडक्ट्स आउट ऑफ स्टॉक होने के साथ-साथ इनके दामों में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी नजर आते हैं। ऐसे में, आप चाहें तो वीकेंड्स पर ऑनलाइन शॉपिंग करने के नुकसान हो सकते हैं। ऐसे में, इसे आप स्कीप कर सकते हैं। इस दौरान डिस्काउंट तो बहुत दूर की बात है, दाम इतने बढ़े हुए होते हैं कि प्रोडक्ट के डबल पैसे भी देने पड़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन शॉपिंग का है शौक तो जरूर जान लीजिए कंज्यूमर राइट्स

किस दिन ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहिए?

online shopping tips

वीकेंड पर लोगों को डिस्काउंट मिलने के चांस काफी कम होती है। वहीं, अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के लिए वीकेंड्स को छोड़कर सोमवार या मंगलवार का दिन चुनते हैं, तो ये आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। इसके पीछे का कारण वेबसाइट पर कम ट्रैफिक होना है। सोमवार और मंगलवार को सप्ताह की शुरुआत होती है और इस दौरान बहुत कम लोग शॉपिंग के लिए फ्री रहते हैं। साथ ही, वेबसाइट पर कम ट्रैफिक होने से प्रोडक्ट पर आपको डिस्काउंट भी अच्छा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें-OLX ही नहीं इन साइट्स पर भी पुराने सामानों की मिल सकती है अच्छी कीमत, देखें लिस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP