Delhi Shopping Market: शॉपिंग करना हम सभी को पसंद होता है और जब सामान के दाम कम हो तो सोने पर सुहागा ही हो जाता है। इसके लिए दिल्ली में वैसे तो कई मार्केट्स मौजूद हैं, लेकिन दिल्ली के बिल्कुल बीचोबीच एक ऐसी मार्केट मौजूद हैं जहां आपको लेटेस्ट फैशन से जुड़ी लगभग सभी वेस्टर्न, इंडो-वेस्टर्न व ट्रेडिशनल डिजाइंस की चीजें देखने को मिल जाएंगी।
हम बात कर रहे हैं दिल्ली की जनपथ मार्केट के बारे में। इस मार्केट की बात ही कुछ और हैं। तो चलिए जानते हैं इस मार्केट में शॉपिंग करने के कुछ खास टिप्स, खासियत, समय और जानेंगे कैसे पहुंचे यहां?
जनपथ मार्केट की खासियत क्या है? (Janpath Market Famous For)
जनपथ मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक वैरायटी की चीजें आसानी से मिल जाएंगी। तो चलिए जानते हैं क्या हैं वो चीजें-
- कपड़ों के लिए : इस मार्केट में आपको मौसम के हिसाब से कपड़ों की वैरायटी देखने को मिल जाएगी। बता दें कि यहां सूट से लेकर कुर्ती तक आपको 200 रुपये से लेकर 700 रुपये में मिल जाएंगे। वहीं आपको यहां लेटेस्ट डिजाइन की कॉटन फैब्रिक में ड्रेसेस भी देखने को मिल जाएंगी।
- जूतों के लिए : इस मार्केट में आपको स्पॉट्स शूज से लेकर तरह-तरह की जूतियों के डिजाइन भी आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि यह मार्केट बोहो फैशन के लिए भी जानी जाती है और इसलिए आपको यहां कलरफुल में भी सैंडल्स के काफी डिजाइन देखने को मिलेंगे।

- बैग्स के लिए : जनपथ मार्केट में आपको हैण्डमेड से लेकर लेदर में कई वैरायटी के बैग्स आसानी से मिल जाएंगे। वहीं हैण्डमेड में आपको गुजराती कढ़ाई वर्क देखने को मिलेगा। इसके अलावा आपको सस्ते दामों पर भी बड़े से लेकर छोटे स्लिंग बैग्स आसानी से मिल जाएंगे।
- ज्वेलरी के लिए : इस मार्केट में आपको अनेक वैरायटी की सिल्वर ज्वेलरी आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि यहां मिलने वाले ज्वेलरी बेहद सस्ते दामों पर होती है, जिनका दाम करीब 50 रुपये से शुरू होता है। वहीं आपको यहां महंगी बोहो स्टाइल ज्वेलरी में भी काफी वैरायटी मिल जाएगी।

- यह भी मिलता है यहां : इस मार्केट में आपको फैशन के अलावा भी घर से जुड़ी कई चीजें आसानी से मिल जाएगी, जिसमें हैंडलूम की कई चीजें शामिल हैं।
- खाने-पीने के लिए : वहीं अगर आप दिनभर शॉपिंग करके थक गई हैं तो इस मार्केट में आपको खाने-पीने के लिए भी कई तरह के स्ट्रीट फ़ूड आसानी से मिल जाएंगे। यहां आपको मोमोज, भेलपुरी, गोलगप्पे जैसे कई तरह की चीजें खाने को मिलेंगी।
जनपथ मार्केट में कैसे पहुंचे? (How To Reach Janpath Market)
दिल्ली के इस मशहूर मार्केट में पहुंचने के लिए प्राइवेट व्हीकल के साथ-साथ मेट्रो की भी मदद ले सकती हैं। मेट्रो का इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक और जनपथ है।
जनपथ मार्केट में शॉपिंग करने का समय क्या है? (Janpath Market Closed On Which Day)
जनपथ की यह मार्केट लगभग सुबह 10 बजे खुल जाती है और रात 8 बजे तक खुली रहती है। वहीं यहां शॉपिंग करने के लिए लोग सबसे ज्यादा वीकेंड पर आते हैं, जिसके कारण आपको यहां काफी भीड़-भाड़ देखने को मिल सकती हैं।
अगर आपको दिल्ली के जनपथ मार्केट से जुड़ी ये बातें पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों