वेस्ट दिल्ली की इन मार्केट्स की क्या है खासियत? जानें क्या-क्या मिलता है यहां

शॉपिंग करने के लिए अक्सर हम और आप सस्ती और पॉकेट फ्रेंडली मार्केट्स को एक्स्प्लोर करना ही पसंद करते हैं। इसके लिए वेस्ट दिल्ली की ये मार्केट्स बेहद खास हैं।

west delhi markets in hindi

शॉपिंग करना तो हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह के बाजारों को एक्सप्लोर करना भी बेहद पसंद करते हैं। हर मार्केट की अपनी एक खासियत होती है और उसी के हिसाब से वहां आपको चीजें भी खरीदने को मिलती हैं। इसके अलावा हम अक्सर शॉपिंग करने के लिए ऐसी मार्केट ढूंढते हैं जहां कम दामों में अच्छी क्वालिटी की चीजें खरीदने को आसानी से मिल जाएं।

अगर आप भी शॉपिंग करना पसंद करती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं वेस्ट दिल्ली की कुछ ऐसी मशहूर मार्केट्स के बारे में जो अपने युनिक वैरायटी और अपनी एक अलग खासियत है। साथ ही बताएंगे इन मार्केट्स से जुड़ी कुछ बातें जो आयेंगी आपके बेहद काम।

तिलक नगर मार्केट

तिलक नगर की यह मार्केट कपड़ों के लिए बेहद मशहूर है। बता दें कि यहां आपको करीब 100 रुपये से ही विंटर वियर और नार्मल वियर के लिए काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। साथ ही आपको यहां फैशन ट्रेंड से जुड़ी ही सभी चीजें देखने को मिलेंगी। थक जाने पर आपको यहां पर खाने के लिए भी एक से बढ़कर स्ट्रीट फूड जैसे मोमोज, डोसा, पिज्जा जैसी कई चीजें मिल जाएंगी। (सबसे सस्ती मार्केट)

tilak nagar market

इसे भी पढ़ें :गुरुग्राम के हांगकांग मार्केट में मिलेगा सब कुछ, आप भी करें खरीदारी

उत्तम नगर शू मार्केट

उत्तम नगर की इस मार्केट में आपको लेटेस्ट और स्टाइलिश वैरायटी के लगभग सभी फुटवियर के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि आपको यहां हर साइज और हर उम्र वालों के लिए तरह-तरह के फुटवियर की वैरायटी देखने को मिल जाएगी। यहां आने के लिए आप पर्सनल व्हीकल को थोड़ा अवॉयड ही करें और मेट्रो या पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें। ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तम नगर का एरिया हर वक्त भीड़-भाड़ से भरा रहता है। (दिल्ली की वेडिंग मार्केट)

इसे भी पढ़ें :ब्राइडल शॉपिंग के लिए ये मार्केट्स हो सकती हैं बेस्ट

saree shopping rajouri garden

राजौरी गार्डन

राजौरी गार्डन वैसे तो काफी प्रीमियम जगहों में से एक है, लेकिन इस मार्केट की खासियत है कि आपको यहां वेडिंग शॉपिंग के लिए लगभग हर तरह की चीजें आसानी से मिल जाएंगी। बता दें कि आपको यहां वेस्टर्न वियर से लेकर ट्रेडिशनल वियर तक के लिए लोकल डिजाइनर से लेकर रेडीमेड स्टोर्स तक देखने को मिल जाएंगे। साथ ही आप चाहे तो यहां से केवल फैब्रिक भी खरीदकर उसे अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये वेस्ट दिल्ली की मार्केट्स आपको पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP