इस मार्केट में साड़ियों से लेकर चूड़ियों तक सब मिलेगा बेहद सस्‍ता

सस्ते और अच्छे कपड़ों से लेकर फुटवियर तक के लिए कोलकाता का नया बाजार काफी मशहूर मार्केट में से एक हैं।

kolkata new market for shopping hindi

शॉपिंग करना हम सभी बेहद पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन ने से नए मार्केट को एक्स्प्लोर भी करना पसंद करते हैं। वहीं आजकल फैशन ट्रेंड्स रोजाना बदल रहे हैं और महंगे ऑउटफिट खरीदकर हम उसे केवल एक या दो बार तो नहीं पहन सकते हैं। इसलिए हम और आप सस्ते और बढ़िया क्वालिटी के कपड़े खरीदना ही पसंद करते हैं।

बात अगर सस्ती शॉपिंग की करें तो कोलकाता का नया बाजार बेहद मशहूर मार्केट है। बता दें कि इस मार्केट का असली नाम सर स्टुअर्ट हॉग मार्केट है, लेकिन इसे यहां के लोकल लोग इसे नया बाजार यानी न्यू मार्केट के नाम से जानते हैं। तो आइये जानते हैं कोलकाता के नए बाजार में क्या है खास, मार्केट का समय और कैसे पहुंचे यहां।

मार्केट की खासियत

kolkata new market

  • सभी चीजों की वैरायटी : यहां आपको तरह-तरह की साड़ियां, सूट, फुटवियर, दुपट्टे, जैसी कई चीजों की अनगिनत वैरायटी देखने को मिल जाएगी।
  • सस्ते दाम : बता दें कि इस मार्केट में आपको लगभग सभी चीजों के काफी सस्ते दाम मिल जाएंगे। इसमें सिल्क साड़ियों से लेकर फुटवियर तक शामिल है।(कहां है सबसे सस्ती सैंडल्स मार्केट)
kolkata market famous for
  • एक्सेसरीज के लिए : इस मार्केट में आपको केवल कपड़े और जूते ही नहीं बल्कि स्टाइलिश हैंडमेड बैग्स की भी काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। इसमें कोलकाता का ट्रेडिशनल स्टाइल बैग भी शामिल है।
puchka

कैसे पहुंचें यहां ?

how to reach new market

कोलकाता के लिंडसे स्ट्रीट में स्थित इस मार्केट में आने के लिए आप मेट्रो तथा पब्लिक या प्राइवेट व्हीकल का सहारा ले सकती हैं। बता दें कि यहां के नजदीकी मेट्रो स्टेशन का नाम एस्पलेनैड मेट्रो स्टेशन है।इसे भी पढ़ें :विंडो शॉपिंग का अड्डा है तिलक नगर मार्केट का मंगल बाजार

मार्केट का समय

timing of market

बता दें कि यह मार्केट सोमवार से लेकर शनिवार तक खुलती है और रविवार के दिन बंद रहती है। इस मार्केट के खुलने का समय सुबह करीब 10:30 बजे से लेकर रात 8 बजे तक है।

उम्मीद करती हूं कि आपको हमारी बताई गई कोलकाता में मौजूद नया बाजार के बारे में ये चीजें पसंद आई होगी। साथ ही अगर आपको ये आर्टिकल को शेयर जरूर करें। नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुचाएं। इस तरह के अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़े रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP