गुरुग्राम के हांगकांग मार्केट में मिलेगा सब कुछ, आप भी करें खरीदारी

अगर आप गुरुग्राम में रहते हैं और सस्ते मार्केट की तलाश कर रही हैं, तो यकीनन इस मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं।  

 
Hong Kong Market in Hindi

गुरुग्राम का नाम सामने आते ही हमारे दिमाग में कई बेहतरीन मॉल्स या नाइट लाइफ का ख्याल दिमाग में आता है। यकीनन यहां पर घूमने का अपना अलग ही मजा है। इतना ही नहीं, गुरुग्राम को इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी या बैकिंग हब के रूप में भी जाना जाता है। हालांकि, गुरुग्राम को लेकर लोगों का मानना है कि यह बहुत ही महंगा प्लेस है जहां हर चीज काफी एक्सपेंसिव है।

मगर ऐसा नहीं यहां घूमने से लेकर शॉपिंग तक, कुछ ऐसी जगहें मौजूद हैं जहां आपको किफायती दामों पर कपड़े, ज्वेलरी या घरेलू सामान मिल जाएगा। जी हां, अगर आप शॉपिंग करने के लिए किफायती जगह की तलाश कर रही हैं, तो हगकांग मार्केट आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

हांगकांग मार्केट के बारे में जानिए

Hong Kong Market in hindi

अगर आप किफायती दामों पर लेटेस्ट कपड़े, फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, हैंडबैग या फिर रोजमर्रा के घरेलू सामानों को खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपको हांगकांग मार्केट को जरूर जाना चाहिए। बता दें कि यह काफी पुराना मार्केट है जहां काफी समय से लोग शॉपिंग करने के लिए आते हैं। इस मार्केट को मॉल की तरह बनाया गया है, जिसमें तरह-तरह के स्टॉल लगाए जाते हैं।

यह सिर्फ कपड़े या फुटवियर के लिए ही नहीं बल्कि बच्चों के लिए किताब, बैग ड्रेस आदि चीजें भी कम दाम में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस मार्केट आप सस्ते में सेकंड हैंड मोबाइल भी खरीद सकते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-जानें नोएडा की इंदिरा मार्केट के बारे में

500 रुपए में मिल जाएगा फुटवियर

रोजाना बाहर जाने वालों को फुटवियर, कपड़े, ज्वेलरी की काफी जरूरत पड़ती है। इसलिए हम सस्ते-सस्ते आउटफिट्स, फुटवियर खरीदते हैं ताकि हम रोजाना स्टाइलिश दिखें। ऐसे में अगर आप 300 से 500 की रेंज में फुटवियर की तलाश कर रहे हैं, तो इस प्लेस को जरूर एक्सप्लोर करें।

यहां फुटवियर की कई ऐसे स्टॉल हैं जहां कई ब्रांडेड कंपनी के कॉपीड शूज, स्लीपर, फुटवियर मिलते हैं। हालांकि, यहां के दुकानदार आपको बहुत ज्यादा पैसे बताएंगे, लेकिन आपको थोड़ी बार्गेनिंग करनी होगी।

कपड़े की मिलेगी हर वैरायटी

Best in hong kong market in hindi

हम हमेशा ऐसे मार्केट की तलाश में रहते हैं, जहां हम लेटेस्ट और ट्रेंडी आउटफिट्स खरीद सकें। ऐसे में यह मार्केट आपके लिए बेस्ट हो सकती है क्योंकि यहां आप लेटेस्ट ड्रेसेस, गाउन, फ्रॉक, सूट और पार्टी वेयर आउटफिट्स खरीद सकती हैं। साथ ही, यहां आउटफिट्स की बहुत सारी वैरायटीज उपलब्ध हैं, वो भी बहुत ही किफायती दामों पर।

अगर आपको पार्टी के लिए डिजाइनर गाउन या फिर चाहिए, तो यकीनन आपको इस मार्केट को एक्सप्लोर करना बेस्ट ऑप्शन रहेगा। साथ ही, आपको डेली वियर में पहनने के लिए दर्जनों ऑप्शन मिल जाएंगे, जिसे आप अपने बजट के हिसाब से खरीद सकती हैं।

यह भी हैं ऑप्शन

Best in hong kong bazaar

वैसे तो यहां लगभग 200 दुकानें ही हैं, लेकिन हर दुकान काम की है और कम बजट में हमारी जरूरतें पूरी करती हैं। आपको उचित मूल्य में बहुत अच्छी घर का सामान खरीदना हो या खाने-पीने का सामान मिल जाएगा।

यहां एक उत्कृष्ट डिपार्टमेंटल स्टोर है, जहां कोई भी किराने का सामान, फल और सब्जियां, नियमित दैनिक जरूरत की चीजें, बर्तन, क्रॉकरी और सजावटी सामान भी मिल सकता है। यह पास के सेक्टर 55,56,57 के लिए एक शॉपिंग हब है, जिसे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-ये हैं भारत के सबसे सस्ते मार्केट!

कैसे जाएं?

यह जाने के लिए आपको अपने घर से किफायती रास्ता देखना होगा। अगर आप दिल्ली से आ रहे हैं, तो बेहतर होगा कि आप सीधी कैब कर लें या बस से भी जा सकती हैं। मगर आप मेट्रो से बिल्कुल भी न जाएं आपको काफी दिक्कत होगी। (गुरुग्राम की फेमस मार्केट)

पता- सुशांत लोक 3 सेक्टर 57, एलजी-10, रोड टू एफ ब्लॉक, यूजी 14, ब्लॉक एफ, गुरुग्राम।

खुलने का समय- सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक।

आप भी गुरुग्राम के हांगकांग मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करें और अपना एक्सपीरियंस हमारे साथ नीचे कमेंट बॉक्स में साझा करके जरूर बताएं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP