खरीद रही हैं अपनी शादी के लिए लहंगा तो ये टिप्स आपके आएंगे काम

लहंगा खरीदते समय अपने बॉडी टाइप से लेकर कलर पैटर्न तक का ख्याल रखना जरूरी होता है।

bridal lehenga buying tips in hindi

अपनी शादी के लिए आप और हम न जाने कितने ही तरह की शॉपिंग करते हैं और करें भी क्यों न ? आखिरकार वो दिन हमारे लिए बेहद खास होता है। बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो आजकल आपको ब्राइडल लहंगे के कई डिजाइन मार्केट में नजर आ जाएंगे, लकिन केवल डिजाइन को देखकर ही आप उस डिजाइन को फाइनल नहीं कर सकते हैं।

बता दें कि ब्राइडल लहंगे को चुनते समय आपको कई बातों का ख्याल रखना जरूरी होता है ताकि शादी के दिन आपका लुक अप-टू-डेट नजर आए और सबकी निगाहें आप ही पर टिकी रहें। तो आइये जानते हैं वो टिप्स।

मटेरियल का रखें ध्यान

bridal lehenga material

ब्राइडल लहंगा खरीदते समय आप ध्यान रखें कि ऑउटफिट का मटेरियल ऐसा हो जिसे आप रात भर तक कैरी कर सकें। साथ ही आप ऐसा लहंगा चुनें जो कि सॉफ्ट हो और आपकी बॉडी को चुभें नहीं ताकि आप आरामदायक महसूस कर सकें। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको ब्राइडल लहंगा कम से कम 10 घंटे से ज्यादा देर तक कैरी करना होता है। इसलिए हमेशा फैब्रिक को चुनते समय इन बातों का ध्यान रखें। (वेडिंग शॉपिंग के लिए मार्केट)

इसे भी पढ़ें :सस्ते में अच्छी वेडिंग शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं भारत की ये जगहें

लेटेस्ट फैशन

latest bridal lehenga fashion

मटेरियल के अलावा आपको नए फैशन ट्रेंड का ख्याल रखना जरूरी होता है ताकि आप अप-टू-डेट नजर आए। इसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकती हैं। साथ ही इसके लिए आप बॉलीवुड की लेटेस्ट शादियों में पहने गए ऑउटफिट पर एक नजर डाल सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो सोशल मीडिया पर तरह-तरह के डिजाइनर को फॉलो कर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स की जानकारी भी ले सकती हैं। ध्यान रहे कि आप अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से ही लहंगे का सही कलर और पैटर्न चुनें। (ब्राइडल दुपट्टा ड्रेपिंग कैसे करें)

इसे भी पढ़ें :अपनी शादी के लिए ब्राइडल दुपट्टे को चुनतें समय रखें इन बातों का ख्याल

कलर पैटर्न

bridal lehenga color pattern

बता दें कि कलर पैटर्न का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपने अपनी स्किन के हिसाब से कलर पैटर्न नहीं चुना तो आपका लुक स्टाइलिश दिखने की जगह पर भद्दा नजर आने लगेगा। इसके लिए आप सबसे पहले अपने ब्राइडल लुक के लिए एक कलर फाइनल करें ताकि आप आसानी से बिना कंफ्यूज हुए एक लुक फाइनल कर सकें। सबसे जरूरी है कि आप कलर को चुनते समय किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें ताकि आपको सही तरह से गाइडेंस मिल सकें और आप अपने लिए परफेक्ट लुक तलाश पाएं।

इसी के साथ अगर आपको अपने लिए ब्राइडल लहंगा खरीदने की ये टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को लाइक करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक पहुंचाए और ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP