अपनी शादी के दिन को खास बनाने के लिए आप और हम हर मुमकिन कोशिश करते हैं। बात अगर लुक की करें तो आप हर चीज अप-टू-डेट चुनना पसंद करती हैं। वहीं ब्राइडल लुक में चार चांद लगाने के लिए दुपट्टे का अहम रोल होता है। इसे ड्रेप करने के लिए हम और आप कई तरह के ऑनलाइन वीडियो की भी सहायता लेते हैं।
अगर आप भी अपने ब्राइडल लुक में दुपट्टे की ड्रेपिंग को लेकर कंफ्यूज हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको दिखाने और बताने वाले हैं ब्राइडल दुपट्टे को ड्रेप करने के लिए स्टाइल और बताएंगे उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।
काउल स्टाइल पल्ला
इस तरह की दुपट्टा ड्रेपिंग एवरग्रीन है। ऐसी दुपट्टा ड्रेपिंग करवाने के लिए सबसे पहले दुपट्टे के कोने से प्लीट्स बनानी शुरू करनी होगी।इसके बाद इसे सेफ्टी पिन की मदद से कमर पर पिन-अप करना होगा।ऐसा करने के बाद आपको कंधे पर प्लीट्स बनाकर पिन से उसे सेट करना होगा।इसके बाद दुपट्टे के दूसरे कोने को आप अपनी कलाई में पिन की मदद से सेट कर लें।लीजिये आपका दुपट्टा ड्रेप हो गया। (ब्राइडल लहंगे के डिजाइन)
HZ Tip : सिर के लिए आप डबल दुपट्टे की मदद लें और मैचिंग कलर का कोई भी दुपट्टा चुन लें। साथ ही इसके लिए नेट के दुपट्टे का इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें :अपनी शादी के लिए ब्राइडल दुपट्टे को चुनतें समय रखें इन बातों का ख्याल
ओपन फॉल स्टाइल

इस तरह की दुपट्टा ड्रेपिंग आजकल काफी चलन में नजर आ रही है। ऐसा दुपट्टा ड्रेप करने के लिए आप सबसे पहले वेलवेट के दुपट्टे को अपने मन चाहा लेंथ के हिसाब से कर लें।इसके बाद आप इसे कंधे पर सेफ्टी पिन की मदद से सेट कर लें।बता दें कि इसे आप साड़ी के सीधे पल्ले की तरह सेट करें।दूसरे कोने को आप कमर पर पिन की मदद से सेट कर दें ताकि दुपट्टा टस से मस न हो पाए। (ब्राइडल क्लच के डिजाइंस)
HZ Tip : बता दें कि आप ऐसी ड्रेपिंग सर्दियों के मौसम के लिए चुनें ताकि वेलवेट के दुपट्टे से आप अपने आप को कवर कर सकें।
इसे भी पढ़ें :चांदनी चौक के अलावा दिल्ली के इन बाजारों से करें शादी की शॉपिंग
बेल्ट के साथ दुपट्टा स्टाइल
आजकल इस तरह की बेल्ट को काफी पसंद किया जा रहा है।साथ ही ये बेहद सिंपल और क्लासी लुक है।इसे ड्रेप करने के लिए सबसे पहले दुपट्टे की प्लीट्स बना लें।इसके बाद आप इसे सेफ्टी पिन की मदद से कंधे पर सेट कर लें।ऐसा करने के बाद आप कमर में बेल्ट स्टाइल कर लें।
HZ Tip : आप चाहे तो डबल दुपट्टे के लिए कस्टमाइज किया हुआ दुपट्टे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जिसमें नाम या किसी तरह का मंत्र लिखा हुआ होता है। साथ ही इसके लिए हैवी बॉर्डर वर्क वाले दुपट्टे का इस्तेमाल करें ताकि वे आसानी से नजर आए।
इसी के साथ अगर आपको ब्राइडल दुपट्टे को ड्रेप करने के लिए स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को लाइक करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक पहुंचाए और ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों