herzindagi
latest bridal lehenga designs

ब्राइडल लहंगे के ये डिजाइंस हैं ट्रेंडिंग

ब्राइडल लुक चुनते समय आपको अपनी बॉडी के टाइप के हिसाब से ही शॉपिंग करनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-11-08, 08:00 IST

अपनी शादी के दिन हर लड़की बेस्ट दिखना चाहती हैं और इसके लिए वे लुक को बहुत पहले से ही चुनना शुरू कर देती हैं। बात अगर लेटेस्ट डिजाइन और ट्रेंड की करें तो आपको मार्केट में वैसे तो कई तरह के ब्राइडल लहंगे नजर आ जाएंगे, लेकिन कौन-सा डिजाइन लेटेस्ट है और आजकल चलन में है, ये जानने के लिए आपको कई तरीके की रिसर्च करनी होगी।वहीं शादी की तैयारियों में लगे रहने के कारण लड़कियां कई बार अपने लुक को लेकर काफी कंफ्यूज नजर आती हैं।

अगर आपको भी अपने ब्राइडल लुक को चुनते समय कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं ब्राइडल लहंगे के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस जो आजकल काफी चलन में नजर आ रहे हैं। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप, जिससे अपनी शादी के दिन आप दिखेंगी बेहद खूबसूरत।

बैज कलर ब्राइडल लहंगा

light color lehenga

बता दें कि ये असल में ये एक इंग्लिश कलर भी कहा जाता है। अलिया भट्ट से लेकर ऋचा चड्डा तक ने अपनी शादी के दिन लाइट कलर के लहंगे को कैरी किया था। वैसे तो ये एक जाने-माने डिजाइनर का ऑउटफिट है, लेकिन इस से मिलता हुआ कोई भी डिजाइन आपको करीब 20000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि आप इस तरीके के लहंगे के साथ ज्वेलरी के लिए ग्रीन कलर की कुंदन वर्क स्टाइल को चुनें। बालों के लिए स्लीक बन हेयर स्टाइल बनवाएं और उसे ताजे गजरे से सजाएं। (ब्राइडल दुपट्टे के डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें : सैंडल के ये डिजाइंस आपके ब्राइडल लुक को बनाएंगे अप-टू-डेट

जरकन वर्क लहंगा

jarkan bridal lehenga

अगर आप क्लासी डिजाइन कैरी करना पसंद करती हैं तो आप कुछ इस तरीके के लहंगे को चुन सकती हैं। बता दें कि इस तरीके का लहंगा आपको करीब 25000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरीके के लहंगे के साथ आप डायमंड ज्वेलरी को कैरी करें। साथ ही बता दें कि अगर आप थोड़ा यूनिक दिखना चाहती हैं तो दो तरह के दुपट्टे को कैरी कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए सबसे पहले आप कलर कंट्रास्ट का खास ख्याल रखें। (ब्राइडल क्लच के डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें : अलमारी में बंद पड़ा है शादी में पहना हुआ ब्राइडल लहंगा तो इस तरह से करें उसे स्टाइल, दिखेंगी स्टाइलिश

वेलवेट डिजाइन लहंगा

velvet lehenga

वैसे तो ये डिजाइन काफी कॉमन है, लेकिन देखने में इस तरीके का लहंगा काफी खूबसूरत नजर आता है। ऐसा लहंगा आपको मार्केट में करीब 20000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप पोटली बैग को कैरी कर सकती हैं। साथ ही थोड़ा रॉयल लुक देने के लिए आप एक दुपट्टा मैरून और दूसरे दुपट्टे के लिए गोल्डन कलर को चुन सकती हैं। बालों के लिए बन हेयर हेयर स्टाइल चुनें और उसे सजाने के लिए आप लाल रंग के गुलाब के फूलों का इस्तेमाल करें।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ब्राइड के लिए लहंगे के ये डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।