Shopping Tips : करवाचौथ की शॉपिंग के लिए कानपुर की इन मार्केट्स का लगाएं चक्कर, मिलेंगी कम दामों में बढ़िया चीजें

किसी भी मार्केट में जाकर शॉपिंग करने के लिए आपको सबसे पहले उस जगह से जुड़ी सभी जानकारी को समझ लेना चाहिए ताकि आप कम दामों में बढ़िया चीजें खरीद पायें।

shopping places in kanpur karwa chauth

Best Markets In Kanpur: शॉपिंग करना हम सभी पसंद करते हैं और अगर चीजें कम दामों पर मिल रही हो तो यह तो सोने पर सुहागा होगा। वैसे तो कानपुर में कई मार्केट्स मौजूद हैं जहां त्यौहारों के आते ही काफी भीड़-भाड़ नजर आने लगती है।

वहीं करवाचौथ का त्यौहार आने वाला है और इस मौके पर खासकर हम लगभग रोजाना ही मार्केट के चक्कर लगाते हैं ताकि कम पैसे खर्च किए हम अच्छी क्वालिटी की चीजें खरीद पाए। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कानपुर की कुछ ऐसी मार्केट्स के बारे में जहां से आप कम दामों में बढ़िया क्वालिटी की चीजें खरीद सकती हैं और करवाचौथ के मौके पर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं।

सीसामऊ मार्केट

Branded clothes market kanpur

कानपुर शहर के पी रोड पर स्थित इस मार्केट में आपको लगभग सभी तरह की चीजें देखने को मिल जाएंगी। हालांकि यह मार्केट खासकर पंजाबियों की मार्केट है। बता दें कि अगर आपकी हाल ही में शादी हुई है और शादी के बाद यह आपका पहला करवाचौथ है तो आपको इस मार्केट का एक चक्कर जरूर लगाना चाहिए। इस मार्केट में आपको डिजाइनर कपड़ों की कॉपी में काफी तरीके की कलेक्शन देखने को आसानी से मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें :शादी की शॉपिंग के लिए जरूर जाएं 'मेट्रो सिटी' कानपुर के यह मार्केट

शिवाला मार्केट

kanpur market for ladies for bangles

इस मार्केट का नाम भगवान शिव के नाम पर रखा गया है। एस ऐसा इसलिए क्योंकि यहां एक कैलाश मंदिर मौजूद है। बता दें कि इस मार्केट में आपको कम दामों में कॉस्मेटिक की चीजों से लेकर पर्सनल केयर की चीजें आसानी से मिल जाएंगी। इसके अलावा आपको इस मार्केट में कई वैरायटी की चूड़ियां भी देखने को मिल जाएंगी, जिन्हें आप इस करवाचौथ के मौके पर अपने हाथों पर सजा सकती हैं।इसे भी पढ़ें :कानपुर के इस बाजार से खरीदें सस्ते दाम में अच्छी ब्रांडेड चीजें

गुमटी मार्केट

kanpur market for karwachauth

कानपुर सेंट्रल के पास स्थित इस मार्केट में आपको लेडीज टॉप से लेकर हैवी वर्क की साड़ियों में काफी चीजें आसानी से मिल जाएंगी। बता दें कि इस मार्केट में आपको फुटवियर में भी काफी तरीके की कलेक्शन देखने को नजर आ सकती है। वहीं यह मार्केट सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुली रहती है। करवाचौथ के लिए अगर आप मेहंदी लगवाना चाहती हैं तो देर रात तक यहां आ सकती हैं।

अगर आपको करवाचौथ की शॉपिंग के लिए कानपुर की ये मार्केट्स पसंद आई हो पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP