herzindagi
online shopping

Kurti ऑनलाइन खरीद रही हैं? तो Discount देखकर ना बहकें! सस्‍ती और सही शॉपिंग के लिए इन बातों का रखें ध्‍यान

Kurti ऑनलाइन खरीदते समय डिस्काउंट के लालच में न आएं। जानें सस्ती और सही शॉपिंग के स्मार्ट तरीके ताकि आपको मिले बेस्ट डील और परफेक्ट फिट।
Editorial
Updated:- 2025-06-12, 20:37 IST

ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर सेल का सीजन आ गया है। ढेरों ऑफर्स और ज्‍यादा डिस्‍काउंट्स देख-देख कर मन कर रहा है कि ढेर सारी शॉपिंग कर डालें। खासतौर पर इन सेल्‍स में कुर्तियों की लेटेस्‍ट डिजाइंस देखकर मन उन्‍हें खरीदने को ललचा रहा है। मो‍बाइल स्‍क्रीन को स्‍क्रोल करते-करते उंगलियां दर्द होने लगी हैं, मगर आंखें नहीं थक रही हैं। मगर क्‍या आपको पता है कि ऑनलाइन सेल में जो सस्‍ता दिखता है वो वाकई सस्‍ता नहीं होता है। मन को लुभाने वाले और आकर्षक नजर आने वाले ऑफर्स के पीछे सेलर्स जो जाल बिछाते हैं, उसे देखने के लिए हमें आंखों के साथ दिमाग खोलने की भी जरूरत है। इसलिए आप भी अगर ऑनलाइन शॉपिंग प्‍लैटफॉर्म्‍स में चल रही सेल से अपने लिए कुर्तियां खरीदने की सोच रही हैं, तो पहले आपको जान लेना चाहिए कि किन बातों को ध्‍यान रखकर आप कम पैसों में ज्‍यादा अच्‍छा सामान खरीद सकती हैं।

वीकेंड पर मत करें शॉपिंग

आपको सेलर्स का यह सीक्रेट पता ही नहीं होगा। आपको वीकेंड पर कभी भी ऑनलाइन सेल से शॉपिंग नहीं करनी चाहिए। दरअसल, इस दिन सभी लोग शॉपिंग करते हैं और कई बार स्‍टॉक की शॉर्टेज पड़ जाती है। जैसे की आपको कोई कुर्ती पसंद आई और आप उसे शनिवार या रविवार के दिन ऑर्डर कर रही हैं, तो हो सकता है कि वर्किंग डेज में उसी कुर्ती के रेट कम हों। ऐसा इसलिए क्‍योंकि वीकेंड पर अक्‍सर प्रोडक्‍ट्स के रेट्स बढ़ा दिए जाते हैं और ऐसा केवल इसलिए किए जाता है क्‍योंकि सेलर के पास स्‍टॉक नहीं होता है। इसलिए हमेश वर्किंग डेज में ही ऑनलाइन सेल से शॉपिंग करनी चाहिए।

डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड, किससे करें शॉपिंग?

कई लोगों इस बारे में नहीं पता होगा कि शॉपिंग हमेशा क्रेडिट कार्ड से करनी चाहिए। इससे आपको बहुत अच्‍छे ऑफर्स मिल सकते हैं। आप जो भी सामान खरीद रही हैं, उसके दाम इन ऑफर्स की वजह से और भी कम हो जाते हैं। इतना ही नहीं आपको रिवॉर्ड प्‍वाइंट्स भी मिलते हैं। इनका इस्‍तेमाल आप अपने दूसरे ऑर्डर के लिए कर सकती हैं। इसलिए डेबिट कार्ड और कैश ऑन डिलेविरी से हमेशा बचना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- क्या शॉपिंग के बाद फ्री मे मांग सकते हैं पेपर बैग? जानें क्या है नियम...ग्राहकों के पास कितने हैं अधिकार

budget shopping

रेट ट्रैकर का करें इस्‍तेमाल

आपको बेशक कोई कुर्ती या कुर्ता सेट बहुत पसंद आया हो। मगर आपको रेट ट्रैकर का इस्‍तेमाल करके यह जरूर पता लगाना चाहिए कि पहले यह प्रोडक्‍ट कितना सस्‍ता या कितना महंगा रह चुका है। इससे आपको यह भी पता लग सकता है कि आने वाले दिनों में इसके दाम कितने गिर सकते हैं। ऐसे में अगर आपको लगता है कि यह प्रोडक्‍ट वर्तमान में आपको महंगा मिल रहा है, तो अपने दिल को थोड़ा थाम कर बैठें और सही वक्‍त का इंतजार करें।

कम्‍पैरिजन जरूर करें

कोई भी कुर्ती या अन्‍य कपड़े लेने से पहले और भी शॉपिंग साइट से उनका कम्‍पैरिजन जरूर करें। कई बार ऐसा होता है कि सेल के चलते सेलर्स बड़ा-बड़ा डिस्‍काउंट दिखाकर प्रोडक्‍ट का दाम बढ़ा देते हैं। वहीं अन्‍य शॉपिंग साइट में बिना सेल के भी उस प्रोडक्‍ट का रेट कम होता है। ऐसे में आप प्रोडक्‍ट से आकर्षित होकर उसे खरीद लेते हैं और बाद में आपको पछताना पड़ता कि आपने तो इसके लिए ज्‍यादा पैसे दे दिए।

विशलिस्‍ट में रखे प्रोडक्‍ट्स हो जाते हैं महंगे

अगर आपको कोई कुर्ती पसंद है और आप उसे अपनी विशलिस्‍ट में रख रही हैं और वेट कर रही है कि सेल के आने पर आप उसे खरीद लेंगी, तो आप ऐसा कर सकती हैं, मगर आप देखेंगी कि उसके दाम बढ़ चुके हैं। दरअसल, कोई भी ऐप आपके बिहेवियर को जब समझ जाती है, तो फिर वो यह भी समझ जाती है कि आपको जो चीज पसंद है वो आप ज्‍यादा दामों भी खरीद सकती हैं। ऐसे में प्रॉपर सेल के आने का वेट करें और फिर जो भी प्रोडक्‍ट आपको पसंद है उसे सीधे कार्ट में डालें।

इसे जरूर पढ़ें-क्या आप भी शॉपिंग करते वक्त भावनाओं में बह जाती हैं? जानें Impulse Buying का सच

budget shopping new

सेल सीजन चल रहा है। शॉपिंग करने से पहले ऊपर दी गई टिप्‍स को जरूर पढ़ें। आपको कितना भी आकर्षित करने वाला ऑफस या हैवी डिस्‍कउंट मिल रहा हो, मगर पहले अपने दिमाग का इस्‍तेमाल करें और पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही कोई सामान खरीदें।

उम्‍मीद है कि आपको लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी मदद करें। लेख अच्‍छा लगा हो तो शेयर और लाइक जरूर करें। अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्‍स में लिख कर दें। साथ ही ऐसे और भी यूटिलिटी से जुड़े लेख पढ़ने के लिए हरजिंगदी को फॉलो करें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

Kurti ऑनलाइन खरीद रही हैं? तो Discount देखकर ना बहकें! सस्‍ती और सही शॉपिंग के लिए इन बातों का रखें ध्‍यान | shop smart tips to avoid discount traps during online shopping | Herzindagi