शादियों और सर्दियों दोनों का ही सीजन चल रहा है। महिलाएं जमकर शॉपिंग करना शुरू कर दी हैं। ऐसे में यदि आप दिल्ली के कोने-कोने को छांद चुके हैं और आपको सस्ते मार्केट का पता नहीं चल पा रहा है, तो आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही एक सस्ते मार्केट के बारे में बताएंगे। आप इस मार्केट से सर्दियों में अपने घर के लिए बढ़िया से बढ़िया कंबल खरीद सकती हैं। इस मार्केट की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां आपको सस्ते में कंबल तो मिलेगा ही साथ ही आप यहां से दूसरी चीजें जैसे कपड़े, ज्वेलरी और फुटवियर समेत कई चीजों की शॉपिंग कर सकते हैं।
यह मार्केट खास तौर पर सर्दियों में गर्म कपड़ों के लिए जाना जाता है। इस मार्केट से आप मॉल या दुकानों में मिलने वाले महंगे से महंगा ब्लैंकेट और कंबल कम दाम में खरीद सकती हैं। यदि आपको अच्छी मोल भाव या बार्गेनिंग करने आती है तो यह बाजार आपके लिए और भी बढ़िया है। किसी को देने लेने के लिए हो या गरीबों को बांटने के लिए, शादियों में गिफ्ट देने के लिए हो या खुद के ओढ़ने के लिए, यहां आपको सभी तरह के कंबल कम दाम में मिलेंगे।
सीलमपुर मार्केट के बारे में
सीलमपुर मार्केट दिल्ली का ऐसा बाजार है, जहां आपको चीजें सस्ते में और खूब सारी वैरायटी में मिलेगी। इस मार्केट में आपके सर्दियों के दिनों में कंबल और ब्लैंकेट की अच्छी वैरायटी वो भी कम दाम में मिलेगी। सीलमपुर मार्केट जाने का प्लान बनाएं तो गुरुवार को यहां जरूर जाना चाहिए। ब्लैंकेट और कंबलों के अलावा इस बाजार में आप कपड़े, जूते-चम्मच, मेकअप-ज्वेलरी समेत कई चीजें गुरुवार के दिन कम दाम में मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: Woolen Kurti: मात्र 400 रुपये में खरीदें ये वूलन कुर्ती, दिखेंगी शानदार
मार्केट खुलने का समय और दिन
सीलमपुर मार्केट जाने का प्लान कर रहे हैं, तो सोमवार के दिन बिल्कुल भी न जाएं। सोमवार के दिन सीलमपुर मार्केट बंद रहता है। सीलमपुर मार्केट में खरीदारी के लिए सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक कभी भी जा सकती हैं।
कैसे पहुंचे सीलमपुर मार्केट
सीलमपुर मार्केट जाने के लिए आप बस या फिर मेट्रो का सहारा ले सकती हैं। सीलमपुर मार्केट का करीबी मेट्रो स्टेशन सीलमपुर मेट्रो स्टेशन ही है। मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलकर रोड क्रॉस करें और आगे आपके सामने कंबल, ब्लैंकेट और कपड़ों का बड़ा बाजार सीलमपुर होगा। बस से यदि सीलमपुर मार्केट जा रहे हैं, तो सीलमपुर बस स्टैंड पर उतरे वहां से भी मार्केट बहुत नजदीक है।
इसे भी पढ़ें: दूल्हे की शॉपिंग करने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली में मौजूद ये मार्केट्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों