चिकनकारी के काम के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। मगर लखनऊ से सटे कानपुर महानगर में भी चिकनकारी के काम वाले कपड़ों की बहुत अच्छी बाजार है। यहां से आपको लखनवी चिकनकारी वाले आउटफिट्स मिल जाएंगे। आप यहां से साड़ी, कुर्तियां, सलवार सूट, सूट लेंथ, दुपट्टे या लहंगे आदि कुछ भी खरीद सकती हैं।
यहां आपको चिकनकारी वर्क वाले आउटफिट्स में डिजाइनर, डेली यूज और कैजुअल हर तरह के पैटर्न वाले कपड़े मिल जाएंगे। इस बाजार का नाम शिवाले है। इस बाजार में आपको महिलाओं से जुड़े और भी कई सारे सामान मिल जाएंगे और उनके दाम भी आपकी पॉकेट पर ज्यादा जोर नहीं डालेंगे। तो अगर आप भी चिकनकारी का काम पसंद करती हैं, तो इस मार्केट में आ सकती हैं। चलिए हम आपको इस मार्केट खासियत के बारे में बताते हैं।
चिकन हाउस
चिकन हाउस का नाम सुनकर आप खाने वाले चिकन के बारे में मत सोचिएगा। यहां बात हो रही है चिकनकारी के काम की और जहां इससे जुड़ी चीजें मिलती हैं, उस गली को चिकन हाउस कहा गया है। यहां आपको 10 से 15 छोटी-बड़ी कई दुकानें मिल जाएंगी जहां आपको लेटेस्ट ट्रेंड वाले चिकनकारी के काम वाले आउटफिट्स मिल जाएंगे।
आपको यहा चिकन हाउस के नाम पर ही बहुत सारी दुकाने मिल जाएंगी। यहां से आप 400 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक और इससे भी ज्यादा दाम वाले कपड़े खरीद सकती हैं। चिकनकारी के साथ-साथ आपको यहां पर मुकेश के काम वाले आउटफिट्स भी मिल जाएंगे। कुछ शॉप्स तो ऐसी भी हैं, जहां आप अपनी पसंद के डिजाइंस दिखाकर अपने लिए ऑर्डर पर कपड़े बनवा सकती हैं।
कैसे आएं शिवाला मार्केट
शिवाला मार्केट ओल्ड कानपुर का हिस्सा है। यहां आने के लिए आपको घंटाघर, जो कि कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन से बहुत पास है। यहां आप किसी ऑटो, रिक्शा या फिर बस से भी आ सकती हैं। अगर आपके पास अपना कन्वेंशन है, तो उससे भी आप यहां पहुंच सकती हैं। आपको बता दें कि शिवाला मार्केट के पास ही आजकल मेट्रो का काम चल रहा है। इसलिए यहां जाम में फंसना कोई बड़ी बात नहीं है और वैसे भी यह जगह शहर के बहुत ज्यादा व्यस्त इलाकों में से एक है। आप यहां पर किसी बड़े वाहन से आने की गलती न करें। आपको यहां पर बहुत ज्यादा भीड़ भी मिल सकती हैं, इसलिए आपको यहां पर अपने सामान का विशेष ध्यान रखना होगा।
यहां से क्या खरीदें?
शिवाले बाजार में आपको छोटी-छोटी कई बाजार मिल जाएंगी। यहां आपको लहंगा बाजार, चूड़ी बाजार और ज्वेलरी मार्केट मिल जाएगा। यहां आपको डिजाइनर और ट्रेंडी स्टफ बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाएगा। इस मार्केट को खास महिलाओं के मार्केट के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां पर घर से जुड़े सामान के अलावा, कपड़ों के बड़े-बड़े शोरूम्स हैं और यहां आपको छोटी दुकानें भी मिल जाएंगी, जहां से आप अच्छा सस्ता सामान खरीद सकती हैं।
यहां कब आएं?
अगर आप शिवाले मार्केट में शॉपिंग करने आ रही हैं , तो यह मार्केट सुबह 11 बजे खुलता है और रात में 8 बजे बंद हो जाता है। शॉपिंग करने के लिए अगर आप इस मार्केट में आना चाहती हैं, तो आपको 2 से 6 के बीच आना चाहिए। इस मार्केट से ही जुड़ी तीन और मार्केट हैं। कानपुर चौक बाजार, मेस्टन रोड मार्केट और घुमनी बाजार। यहां से भी आप कपड़ों, गहनों और जूते-चप्पल की शॉपिंग कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों