गर्मियों का मौसम शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं। हालांकि, चिलचिलाती धूप अभी से ही पड़ने लगी है और इस मौसम में सबसे ज्यादा नुकसान त्वचा को पहुंचता है। वैसे तो सूर्य की हानिकारक किरणों से बचने के लिए बाजार में दर्जनों सनस्क्रीन आती हैं, मगर कौन सी सनस्क्रीन सबसे अच्छी होती है, यह हमेशा ही बहस का मुद्दा रहा है।
मुझे भी इस बात को लेकर हमेशा ही कंफ्यूजन रहा है कि मैं अपनी त्वचा के लिए किस तरह की सनस्क्रीन का इस्तेमाल करूं, क्योंकि मैं अपनी स्किन केयर को लेकर जरा भी समझौता नहीं करती हूं, इसलिए मेरा फोकस हमेशा अच्छे प्रोडक्ट्स पर ही रहता है।
वैसे तो मैंने कई ब्रांड्स की सनस्क्रीनका इस्तेमाल किया है, मगर कोई सनस्क्रीन बहुत ज्यादा चिपचिपी लगी, तो कोई कम असरदार। ऐसे में मै एक अच्छी सनस्क्रीन की तलाश में हमेशा ही रहती थी, लेकिन अब मुझे एक अच्छी सनस्क्रीन मिल गई है।
मैं बात कर रही हूं Plum की न्यू लॉन्च्ड सनस्क्रीन सीका और हयालूरोनिक एक्वा-लाइट एसपीएफ सनस्क्रीन 50 पीए+++ और स्क्वालेन और विटामिन ई डेवी-ब्राइट सनस्क्रीन एसपीएफ 50 पीए+++ की। ये दोनों ही मैंने इस्तेमाल करके देखी हैं। मुझे तो दोनों ही सनस्क्रीन काफी प्रभावशाली लगी हैं। अगर आप भी इनका इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो एक बार मेरा प्रोडक्ट रिव्यू जरूर पढ़ लें।
इसे जरूर पढ़ें- एक्सपर्ट से जानें सर्दियों में कैसे चुनें सही सनस्क्रीन
सनस्क्रीन वेरिएंट्स
- प्लम सीका और हयालूरोनिक एक्वा-लाइट एसपीएफ सनस्क्रीन 50 पीए+++ (Plum Cica & Hyaluronic Aqua-Light SPF Sunscreen 50 PA+++)
- प्लम स्क्वैलेन और विटामिन ई डेवी-ब्राइट सनस्क्रीन एसपीएफ 50 पीए+++ (Plum Squalane & Vitamin E Dewy-Bright Sunscreen SPF 50 PA+++)
प्लम स्क्वैलेन और विटामिन ई ड्यूवी-ब्राइट सनस्क्रीन एसपीएफ 50 पीए+++
दावे
- यह क्रीम लाइटवेट टेक्सचर के साथ ही बहुत जल्दी त्वचा में एब्जॉर्ब हो जाती है।
- इस क्रीम का इस्तेमाल करने के बाद आप त्वचा को यूवीए और यूवीबी दोनों तरह की किरणों से बचा सकते हैं।
- इस क्रीम में विटामिन-ई और ऑलिव ऑयल से निकाला गया स्क्वैलेन मौजूद है, जो त्वचा को डीप नरिशमेंट देता है।
- इस सनस्क्रीन को अप्लाई करने के बाद त्वचा ड्यूवी ब्राइट नजर आती है।
फायदे
- इस सनस्क्रीन को लगाने से आपको एजिंग की समस्या में थोड़ी राहत मिल सकती है, क्योंकि इसमें न्यू जेनरेशन यूवी फिल्टर्स हैं। इस क्रीम के इस्तेमाल के बाद आपकी त्वचा सन लाइट में पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी।
- इस सनस्क्रीन को एक बार लगाने के बाद पूरे दिन में आपको दूसरी बार इसे लगाने की आवश्यकता तब ही पड़ेगी, जब आप अपना चेहरा साफ करेंगी।
- आम सनस्क्रीन की तरह यह बहुत थिक नहीं है और इसमें सफेद पाउडर जैसा कास्ट नहीं है। इसलिए त्वचा पर लगाने के बाद पता भी नहीं चलता है कि सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है।
- अगर आप वीगन लाइफस्टाइल का पालन करती हैं, तो यह सनस्क्रीन आपके लिए अच्छा विकल्प है क्योंकि यह 100 प्रतिशत वीगन है और क्रुएलिटी फ्री है।
नुकसान
इस सनस्क्रीन के कोई भी नुकसान मैंने महसूस नहीं किया है। अगर आपकी त्वचा पर मुंहासे हैं, तो इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपनी स्किन एक्सपर्ट से परामर्श जरूर करें।
इसे जरूर पढ़ें- सनस्क्रीन से जुड़े ये मिथ्स हैं झूठ, जान लें इनका सच
प्लम सीका और हयालूरोनिक एक्वा-लाइट एसपीएफ सनस्क्रीन 50 पीए+++
दावे
- कंपनी का दावा है कि यह नॉन ऑयली, नॉन स्टिकी, नॉन व्हाइट कास्ट और अल्ट्रावायलेट फिल्टर्स से भरपूर है।
- यह लाइटवेट सनस्क्रीन है और इसे एसपीएफ 50 के साथ तैयार किया गया है।
- त्वचा को गहराई तक और ज्यादा देर तक हाइड्रेटेड रखने के लिए भी यह सनस्क्रीन अच्छा विकल्प है।
- इस सनस्क्रीन में मैडेकासोसाइड एसिड और सीका मौजूद है, जो त्वचा को सूदिंग बनाते हैं।
फायदे
- यह सनस्क्रीन त्वचा के लिए सेफ है और इसमें न्यू जेनरेशन यूवी फिल्टर्स मौजूद हैं, जो बहुत देर तक त्वचा पर सुरक्षा कवच की तरह काम करते हैं।
- अगर आपकी त्वचा में सूजन है, तो इस सनस्क्रीन में मौजूद सीक एक्सट्रैक्ट, आपको इस समस्या से बचा सकता है।
- इस सनस्क्रीन में मौजूद हयालूरोनिक एसिड कई परतों तक त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है।
- इसे ऑयली और ड्राई दोनों तरह की स्किन टाइप पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
- मेकअप से पहले भी आप इस क्रीम का इस्तेमाल चेहरे पर कर सकती हैं।
नुकसान
यह वॉटर बेस्ड सनस्क्रीन है और इसे थोड़ी ज्यादा मात्रा में त्वचा पर लगाना पड़ता है, क्योंकि कम मात्रा पर इसे लेने से पूरा चेहरा कवर नहीं होता है।
पैकेजिंग
दोनों ही सनस्क्रीन आपको कार्डबोर्ड पैकेजिंग में मिल जाएंगी। दोनों ही सनस्क्रीन के ट्यूब आते हैं, जिनमें फ्लिप टॉप कैप लगी रहती हैं। यह चाइल्ड प्रूफ कैप्स होती हैं और क्रीम भी इसके अंदर सुरक्षित होती है।
कीमत
प्लम स्क्वैलेन और विटामिन ई डेवी-ब्राइट सनस्क्रीन एसपीएफ 50 पीए+++ का 50 ग्राम का ट्यूब आपको बाजार में 499 रुपये में मिलेगा और प्लम सीका और हयालूरोनिक एक्वा-लाइट एसपीएफ सनस्क्रीन 50 पीए+++ का 50 ग्राम का ट्यूब आपको बाजार में 399 रुपये में ही मिल जाएगा।
एसपीएफ 50 के बारे में जानें
एसपीएफ यानी सन प्रोटेक्शन फॉर्मूलामें आपको 10 से लेकर 50 और इससे भी अधिक एसपीएफ वाली सनस्क्रीन बाजार में मिल जाएंगी। आप इनका इस्तेमाल चेहरे, गर्दन और हाथ पर कर सकती है। इसे लगाने के बाद आप 8 घंटे तक सूर्य की रोशनी में रहने पर भी उसकी नुकसानदायक किरणों से अपनी त्वचा को बचा सकती हैं।
मेरा एक्सपीरियंस
आम सनस्क्रीन से 'plum' की ये दोनों ही सनस्क्रीन काफी महंगी हैं। अगर मैं पूरे महीने भी एक ट्यूब का इस्तेमाल करना चाहूं, तो नहीं कर पा रही हूं। इसलिए आप यदि इस सनस्क्रीन का चुनाव कर रही हैं, तो महीने में 2 ट्यूब का खर्चा तो बंध ही जाएगा। हालांकि, बाजार में आने वाली अन्य सनस्क्रीन से यह बेस्ट है। इस सनस्क्रीन को लगाने के बाद मेरा फेस बिल्कुल ऑयली और स्टिकी नहीं हुआ। इस सनस्क्रीन को लगाने के बाद मेकअप भी बहुत अच्छी तरह से लगाया जा सकता है।साथ ही, त्वचा भी पूरे दिन हाइड्रेटेड लगती है। हालांकि, मेरा ट्यूब केवल 15 दिन ही चल पाया है। अपनी स्किन हेल्थ को लेकर मैं काफी कॉन्शियस रहती हूं, इसलिए मैं हमेशा अपने लिए बेस्ट प्रोडक्ट्स का चुनाव करती हूं। इसलिए मेरे स्किन केयर रूटीन में अब से यह सनस्क्रीन हमेशा शामिल रहेगी। अगर आप भी मेरी तरह स्किन को लेकर थोड़ा भी समझौता करना पसंद नहीं करती हैं, तो आपके लिए भी यह सनस्क्रीन बहुत अच्छा विकल्प हो सकती है।
रेटिंग
4/5
यदि आपको यह प्रोडक्ट रिव्यू अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर लिखें और ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों