हम सभी सेलिब्रिटी जैसा मेकअप लुक काफी पसंद करते हैं और इसके लिए हम सेलेब्स के नेचुरल मेकअप लुक को रीक्रिएट करने के लिए कई वीडियोज का भी सहारा लेते हैं। वहीं सेलिब्रिटी नेचुरल मेकअप लुक पाने के लिए खासकर पीच कलर के ब्लश का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हर कोई इतने महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीद पाए?
ऐसा जरूरी नहीं है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे पीच ब्लश, जो आपको मात्र 500 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे और वो भी ब्रांडेड। साथ ही बताएंगे ब्लश से जुड़ी कुछ रोचक बातें। तो जानने के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
शुगर कंटूर डे फ़ोर्स मिनी ब्लश

शुगर कंटूर डे फ़ोर्स मिनी ब्लश (Sugar Contour De Force Mini Blush) का दाम करीब 350 रुपये है। ये ब्लश कम हो डिस्काउंट पर रहता है। बता दें कि ये शुगर के ब्लश का मिनी पैकेट है और ये एक पाउडर ब्लश है। यह ब्लश लगभग हर तरह की स्किन टोन पर आसानी से सूट करता है।
फेसेस कैनाडा परफेक्ट ब्लश
फेसेस कैनाडा परफेक्ट ब्लश (Faces Canada Perfect Blush) का असल दाम 500 रुपये से ज्यादा है, लेकिन ये ज्यादातर डिस्काउंट पर ही आपको मिलेगा। डिस्काउंट के बाद आपको करीब ये ब्लश 419 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। यह ब्लश देखने में बेहद लाइट इफेक्ट देता है।
मैबलिन न्यू यॉर्क फिट मी ब्लश
मैबलिन न्यू यॉर्क फिट मी ब्लश (Maybelline New York Fit Me Blush) का असल काम करीब 440 रुपये है। वहीं डिस्काउंट के बाद आपको यही ब्लश करीब 396 रुपये में मिल जाएगा। इसमें आपको हर वेबसाइट पर करीब 10 से 20 % का डिस्काउंट आसानी से मिल जाएगा। फेयर स्किन टोन पर यह ब्लश काफी खिलकर नजर आता है। (न्यूड लिपस्टिक के कलर्स)
मिस क्लेयर राउंड ब्लशर
मिस क्लेयर राउंड ब्लशर (Miss Claire Round Blusher) का असल दाम करीबन 300 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आपको यही ब्लश करीब 250 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि ये काफी बजट फ्रेंडली मेकअप ब्रांड है। लगभग हर तरह की स्किन टोन पर ये ब्लश आसानी से मैच करता है।(500 रुपये में पाएं ये मेकअप फाउंडेशन)
इसे भी पढ़ें :मात्र 200 रुपये में मिल जाएंगी ये ब्रांडेड लिपस्टिक
वेट एन वाइल्ड कलर आइकॉन ब्लशर
वेट एन वाइल्ड कलर आइकॉन ब्लशर (Wet N Wild Color Icon Blusher) में बारीक साइज के शिमर पार्टिकल्स मौजूद है। वहीं इस ब्लश का असल दाम करीब 399 रुपये है। ये ब्लश फेयर से मीडियम टोन वालों के लिए बेस्ट रहेगा।
अगर आपको मात्र 500 रुपये में मिलने वाले ये पीच ब्लश पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit : Hokemakeup, Nykaa, Myntra, Sugar Cosmetics
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों