herzindagi
image

Cloth Market in Panipat: पानीपत के इस मार्केट को कहा जाता है 'सबसे सस्ता कपड़ा बाजार', किलो के भाव में खरीद सकती हैं अच्छे सूट और साडि़यां 

शादियों में बेटी को सूट देना हो या पानी में पहनने के लिए एक अच्छी ड्रेन बनवानी हो, इस मार्केट में आपको एक से एक कपड़े सस्ते दाम में मिल जाएंगे।
Editorial
Updated:- 2025-05-28, 17:33 IST

पानीपत शहर एक ऐसी जगह है, जहां से लोग थोक में सामान खरीदते हैं। यहां पर रजाई, कंबल, टॉवल, कालीन जैसी चीजें ज्यादा बिकती हैं। इन सभी चीजों को रंग करने से लेकर इसे बनाने का पूरा प्रोसेस पानीपत में किया जाता है। इसलिए, यहां कपड़े मार्केट की बहुत डिमांड है। बहुत से व्यापारी और बुटीक मालिक यहां से थोक में कपड़े खरीदते हैं। क्योंकि थोक में सामान सस्ता भी होता है और आपको अच्छी वैरायटी भी मिल जाती है। सूट या लहंगा जैसी ड्रैसिस सिलवाने के लिए अक्सर महिलाएं अच्छी मार्केट की तलाश करती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पानीपत में ऐसे कपड़ा बाजार के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जहां से आप भी ढेर सारे कपड़े खरीद कर ला सकती हैं।

जवाहर क्लॉथ मार्केट (Best Market in Panipat)

panipat biggest kapda market largest cloth market for beautiful suit and saree11

पानीपत में रहने वाले ऐसे कई लोग हैं, जो इस मार्केट के बारे में नहीं जानते। लेकिन एक बार अगर आप यहां पहुंच गए, तो जल्दी मार्केट से बाहर आने का मन नहीं होने वाला। ऐसा इसलिए, क्योंकि यहां इतने तरह के कपड़े आपको मिल जाएंगे कि आपको सिलेक्शन करने में भी दिक्कत होने लगेगी। इस मार्केट में आपको केवल सूट या सारी के कपड़े ही नहीं मिलेंगे, बल्कि तकिए के कवर से लेकर बजट में चादर भी आप खरीद लाएंगे। इस मार्केट में आपको हमेशा भीड़ देखने को मिलेगी। अगर आप भीड़ से बचना चाहते हैं, तो वीकेंड पर जाने से बचें।

  • लोकेशन- जीटी रोड, गुरुद्वारा पहली पातशाही के पास, पानीपत, हरियाणा
  • समय- मार्केट सुबह 10 बजे खुल जाती है और रात 8 बजे के बाद यहां दुकानें बंद होने लगती है।

बरसात रोड पर होलसेल मार्किट

panipat biggest kapda market largest cloth market for beautiful suit and saree22

बरसात रोड पर आपको एक नहीं बल्कि कई होलसेल दुकानें मिल जाएंगी। यह एक लंबे बाजार की तरह है, जहां आप किसी भी दुकान में घुसेंगे, तो आपको हर तरह के कपड़े देखने को मिल जाएंगे। आप यहां जिंस से लेकर टी शर्ट तक सब कुछ 100 से 200 रुपये में खरीद पाएंगे। क्योंकि, यह मार्केट होलसेल की है। यहां जाने के बाद आपको अहसास होगा कि अब आपको कपड़े खरीदने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है।

  • लोकेशन- बरसात रोड, नूरवाला, नयारा पेट्रोल पंप के पास, पानीपत, हरियाणा

इसे भी पढ़ें- शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं हरियाणा के ये सस्ते बाजार, नहीं पड़ेगी दिल्ली के चक्कर काटने की जरूरत

रेड लाइट

panipat biggest kapda market largest cloth market for beautiful suit and sareesss

पानीपत की यह मार्केट ऐसी है, जहां आपको एक से एक ऐसी दुकानें मिल जाएंगी, जो थोक में कपड़े बेचती हैं। लेकिन इसके लिए आपको मार्केट में काफी अंदर जाना होगा। क्योंकि, शुरुआत में आपको रेडीमेड कपड़े और बर्तन की दुकानें नजर। इस मार्केट की सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां से किसी भी कपड़े का मैचिंग भी खरीद सकते हैं। क्योंकि, यह हर तरह के कपड़ों से भरी हुई मार्केट है। में पानीपत के आसपास रहते हैं, तो भी आप यहां जा सकते हैं, क्योंकि यहां पहुंचना आसान है। 

  • लोकेशन- नियर पानीपत ओल्ड बस स्टेशन

यह भी देखें- सस्ते में शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं गुड़गांव के ये लोकल मार्केट

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।