हम सभी अपने पैसे बचाने के लिए सस्ते दामों की चीजें खरीदना पसंद करते हैं। वहीं शॉपिंग करने के लिए हम आए दिन कई तरह की मार्केट्स को एक्स्प्लोर करना काफी पसंद करते हैं। सस्ते कपड़े खरीदने के लिए वैसे तो दिल्ली की कई मार्केट्स काफी मशहूर हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि दिल्ली के नांगलोई में एक ऐसी मार्केट मौजूद है, जहां से आप न जाने कितनी ही वैरायटी के कपड़े, जूते, ज्वेलरी और न जाने क्या-क्या खरीद सकती हैं?
अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं वेस्ट दिल्ली में स्थित नांगलोई चौक पर लगने वाली इस मार्केट के बारे में जिसे एक्स्प्लोर कर आप खरीद सकती हैं एक से बढ़कर एक चीजें और वो भी कम से कम दामों के अन्दर-अन्दर और बचा सकती हैं अपने कई सारे रुपये। साथ ही बताएंगे इस मार्केट में शॉपिंग करने के कैसे पहुंचे यहां और कुछ टिप्स ताकि आप आसानी से वहां जाकर शॉपिंग कर सके।
क्या-क्या मिलता है यहां?
- कपड़े मिलते हैं - इस मार्केट में आपको कम से कम 100 रुपये से कपड़ों की कई वैरायटी मिल जाएगी। बता दें कि यहां आपको किसी शादी या फंक्शन के लिए हैवी से हैवी एथनिक से लेकर नार्मल घर पर पहनने तक के सिम्पल नाइट सूट तक में न जाने कितनी ही अनगिनत वैरायटी मिल जाएगी। साथ ही आपको यहां इनके सस्ते दामों के साथ-साथ काफी तरह के डिजाइन और वैरायटी भी मिल जाएगी।
- ज्वेलरी हैं शानदार - आजकल आर्टिफिशियल ज्वेलरी को काफी पसंद किया जाता है। वहीं इस मार्केट में आपको सिल्वर ऑक्सीडाइज ज्वेलरी से लेकर स्टोन वाली नार्मल ज्वेलरी तक में काफी वैरायटी मिल जाएगी। बता दें कि यहां मिलने वाली ज्वेलरी का दाम आपको कम से कम 50 रुपये में मिल जाएंगे। किसी शादी व फंक्शन के लिए आप यहां से आर्टिफिशियल ज्वेलरी को खरीद सकती हैं।

- जूतों की है काफी वैरायटी - वहीं इस मार्केट में आपको होलसेल रेट पर जूते और चप्पलों की अनगिनत दुकानें और उनकी हजारों तरह की वैरायटी मिल जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां नजदीक में ही चप्पलों और जूतों की एक अलग से मार्केट स्थित है, जहाँ से न जाने कितने ही दूर से लोग जूतें और चप्पलों शॉपिंग करने आते हैं।
कैसे पहुंचे यहां?
नांगलोई चौक पर स्थित इस मार्केट में पहुंचने के लिए आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यह काफी भीड़-भाड़ वाला इलाका है और आपको यहां पार्किंग के लिए भी काफी परेशानी हो सकती है। यहां पहुंचने के लिए आप मेट्रो की ग्रीन लाइन का इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां के नजदीकी मेट्रो स्टेशन का नाम नांगलोई है।
इसे भी पढ़ें :सरोजिनी नगर के अलावा दिल्ली की इन मार्केट्स में मिलेंगे सबसे सस्ते कपड़े
मार्केट का समय
वैसे तो यह मार्केट सुबह करीब 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुली रहती है, लेकिन अगर आप मार्केट को अच्छी तरह से एक्स्प्लोर करना चाहती हैं तो दिन के समय यहां आए और शाम को आना हो सके तो अवॉयड ही करें। शाम के समय यहां आपको हद से ज्यादा भीड़-भाड़ और ट्रैफिक मिल सकता है।
अगर आपको वेस्ट दिल्ली के नांगलोई में स्थित यह मार्केट पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों