Lucknow Wedding Lehenga Shopping: लखनऊ के इस बाजार से खरीदें कम दाम में डिजाइनर ब्राइडल लहंगे

नवाबों का शहर लखनऊ अपने चिकनकारी वर्क के लिए काफी फेमस है लेकिन आप यहां की मार्केट से ब्राइडल लहंगे भी खरीद सकती हैं।

mohan market best for designer bridal lehenga

Lehenga Shopping: जब भी लखनऊ जाते हैं तो एक बात जरूर कानों में सुनाई देती है, वो है मुस्कुराइए आप लखनऊ में है। नवाबों के इस शहर की बात ही बिल्कुल अलग है। यहां की तहजीब हो या फिर खाना हर किसी को पसंद आता है। वैसे ही फेमस है यहां कि चिकनकारी कढ़ाई। जिससे हर सूट, साड़ी, लहंगा यहां तक की टॉप को तैयार किया जाता है।

यह सारा काम हैंड वर्क होता है। इसलिए इसको काफी बारीकी से किया जाता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि यहां पर ब्राइडल लहंगे काफी कम दाम में मिलते हैं? लखनऊ में एक ऐसी ही फेमस मार्केट है जहां से आप अपने लिए डिजाइन ब्राइडल लहंगे कम दाम में खरीद सकती हैं। इसके लिए बस आपको मोहन मार्केट को एक्सप्लोर करना पड़ेगा। चलिए जानते हैं कैसे पहुंचे इस मार्केट में और किस तरह के लहंगा कलेक्शन आपको मिल जाएगा।

मार्केट से खरीदें लहंगे

lehenga shopping in lucknow

अगर आपको डिजाइनर लहंगे खरीदने हैं इसके लिए बेस्ट है कि आप अमीनाबाद की मोहन मार्केट को एक्सप्लोर करें। यहां पर आपको लहंगे, साड़ी और डिजाइनर कपड़ों की 100 से ज्यादा दुकानें मिल जाएगी। यहां की खास बात यह है कि इस मार्केट में आपको ब्राइडल लहंगे का लेटेस्ट कलेक्शन मिलेगा। जिसे आप अपनी शादी में वियर कर सकती हैं। यहां पर लहंगे 2500 रुपये से शुरू होते हैं और 15 से 20 लाख तक मिलते हैं। इस पूरी मार्केट में आपको हर फंक्शन के लिए अलग-अलग वैरायटी और प्राइस के लहंगे मिल जाएंगे। साथ ही आप चाहे तो रेंट पर भी इस मार्केट से लहंगा ले सकती हैं। शादी के सीजन में काफी अच्छी कलेक्शन आती है लेकिन उतनी ही जल्दी खत्म भी हो जाती है।

कैसे पहुंचे मार्केट

Best Shopping market for lehenga

इस मार्केट में पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको अमीनाबाद पुलिस चौकी पहुंचना है। वहां से आपको झाला बाजार (शादी का लहंगा खरीदने के टिप्स) जाना है जिसके लिए आप बस या फिर ऑटो ले सकती हैं। इसके बाद वॉकिंग करके मोहन मार्केट में पहुंच सकती हैं। अगर आप पहली बार इस मार्केट को एक्सप्लोर करने पहुंचे हैं तो किसी लोकल व्यक्ति या फिर गूगल मैप की मदद ले सकती हैं और पहुंच सकती है। यह मार्केट सुबह 10 बजे खुलती है और रात को 11 बजे बंद होती है।

इसे भी पढ़ें: खरीदना चाहती हैं सस्ता लहंगा, तो दिल्ली के इन मार्केट को करें एक्सप्लोर

मार्केट से करें इन चीजों की खरीदारी

अगर आपको लहंगे के अलावा साड़ी, सूट या फिर मैचिंग ज्वेलरी खरीदनी है तो इसके लिए भी आप इस मार्केट को एक्सप्लोर कर (वेडिंग शॉपिंग टिप्स) सकती हैं। यहां पर हर एक तरह का सामान मिल जाता है वो भी कम रेट पर। कई लोग इसलिए इस मार्केट को दिल्ली की चांदनी चौक मार्केट भी कहते हैं। बस आपको समय निकालकर इस मार्केट में पहुंचना पड़ेगा। क्योंकि शादी के दिनों में यहां पर काफी भीड़ होती है जिसकी वजह से यहां पैर रखने की भी जगह लोगों को नहीं मिल पाती है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के इन बाजारों में किराए पर मिलते हैं लहंगे

इसी तरह से आप लखनऊ की अन्य मार्केट को भी एक्सप्लोर कर सकती हैं और लेटेस्ट ट्रेंड के कपड़े खरीद सकती हैं। यह काफी सुंदर और अच्छे लगते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP