500 रुपये से कम में मिल जाएंगे ये मेकअप सेटिंग पाउडर

मेकअप बेस को सेट करने के लिए सेटिंग पाउडर का इस्तेमाल किया जाता है और इसके लिए हमेशा ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

makeup powder under  rs in hindi

मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए आपको ऑफलाइन तथा ऑनलाइन मार्केट में काफी तरह के प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाएंगे। वहीं रोजाना इन नई-नई मेकअप प्रोडक्ट्स की वैरायटी को लेकर हम कंफ्यूज हो जाते हैं कि किस ब्रांड का कौन-सा प्रोडक्ट हमारे लिए बेस्ट रहेगा। इसी वजह से कई बार हम जल्दबाजी के कारण गलत प्रोडक्ट्स को चुन लेते हैं।

इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे मेकअप सेटिंग पाउडर जो आपको केवल 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। साथ ही बताएंगे उनसे जुड़ी बातें जो आयेंगी आपके बेहद काम।

डेली लाइफ फॉरएवर 52 वेट एंड ड्राई कॉम्पैक्ट पाउडर

forever  compact powder

इसमें आपको करीब 6 शेड्स मिल जाएंगे। बता दें कि यह आपको करीब 383 रुपये का मिल जाएगा, लेकिन डिस्काउंट के बिना इसका असल दाम 425 रुपये है। इसमें आपको हर तरह के स्किन टाइप और कलर के लिए काफी वैरायटी मिल जाएंगी। साथ ही इसमें आपको 12 ग्राम प्रोडक्ट मिलेगा।(300 रुपये में मिलेंगे ये मेकअप ब्लश)

इसे भी पढ़ें :मात्र 500 रुपये में मिल जाएंगे ये ब्रांडेड मेकअप हाइलाइटर

कलर एसेंस एच.डी मैट लूज पाउडर

compact powder coloressence

इसके साथ आपको एक फ्लफी ब्रश भी मिल जाएगा। साथ ही इसमें आपको करीब 10 ग्राम प्रोडक्ट मिल जाएगा। इस मेकअप पाउडर का दाम करीब 450 रुपये है। इसके अलावा आपको इसमें करीब 4 शेड्स देखने को मिल जाएंगे।

माई ग्लैम पोस एच.डी सेटिंग पाउडर

my glam compact powder

यह आपको केवल 1 शेड में ही मिलेगा, जो सभी स्किन टोन को आसानी से मैच करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि यह एक ट्रांसलूसेंट कलर का पाउडर है, जो लगाने के बाद आसानी से स्किन के अंदर तक चला जाता है।(500 रुपये में पाएं ये मेकअप फाउंडेशन)

इसे भी पढ़ें :जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग

नायका स्किनजीनियस स्किन पेर्फेक्टिंग एंड हाइड्रेटिंग मैट पाउडर कॉम्पैक्ट

nyka skin compact powder

इसका दाम करीब 450 रुपये है। इसमें आपको करीब 5 शेड्स मिल जाएंगे। साथ ही आपको इसमें 9 ग्राम प्रोडक्ट मिल जाएगा। इसी के साथ आपको इसमें एक स्पंज भी मिलेगा और लगभग हर तरह के स्किन टाइप के लिए शेड्स आसानी से मिल जाएंगे।

इसी के साथ अगर आपको हमारे बताए गए ये मात्र 500 रुपये में मिलने वाले मेकअप सेटिंग पाउडर पसंद आए हो तो आप इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Nykaa

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP