ग्रेटर कैलाश 1 की एम-ब्लॉक मार्केट है लड़कियों के लिए खजाना, जानें क्या-क्या मिलता है यहां

अगर आप ट्रेंडी चीजों की शॉपिंग करना पंसद करती हैं तो दिल्ली  की ग्रेटर कैलाश मार्केट होगी आपके लिए बेस्ट।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-09-23, 18:40 IST
greater kailash market for shopping

दिल्ली शॉपिंग का हब है। यहां की मार्केट के चर्चे दूर-दूर तक होते हैं। दिल्ली की मार्केट्स में घर के सामान से लेकर साड़ी तक सब कुछ मिलता है। हालांकि, दिल्ली वाले अक्सर कुछ ही फेमस मार्केट तक सीमित रह जाते हैं। इनमें सरोजनी, लाजपत और करोलबाग शामिल है। यहां कई लोकल मार्केट भी हैं, जिन्हें आपको जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।

क्या आपके दिमाग में हर दिन बस शॉपिंग करने का ही ख्याल आता है। आप सरोजनी और लाजपत जाकर बोर हो गई हैं? आप कोई नई मार्केट जाना चाहती हैं? ऐसे में आपको साउथ ईस्ट दिल्ली घूमना चाहिए। यहां आपको ऐसी कई मार्केट्स देखने को मिलेंगी, जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा।

इन्हीं में से एक है ग्रेटर कैलाश 1 की एम ब्लॉक मार्केट। शॉपिंग की शौकीन महिलाओं के लिए यह मार्केट बेहद शानदार है। यहां कई दुकाने हैं जहां आपको एकदम ट्रेंडी सामान मिलेगा। क्या आप जानना चाहती हैं इस मार्केट की खासियत क्या है? तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

ट्रेंडी टॉप खरीदें

where to buy trendy topज्यादातर महिलाओं की ख्वाहिश होती है कि उनकी अलमारी सुंदर-सुंदर टॉप से भरी रहे। डेली वियर से लेकर पार्टी तक के लिए टॉप सबसे कंफर्टेबल ऑप्शन है। इसलिए इसमें वैरायटी होना बेहद जरूरी है।

अगर आप फैशन ट्रेंड को फॉलो करती हैं तो आपको यह मार्केट जरूर पसंद आएगी। यहां Garg Fabrico के नाम से एक शॉप है, जो आपके लिए खजाना साबित हो सकती है। इस शॉप में आपको टॉप की कई डिजाइन मिल जाएंगे। टॉप के कीमत 250 रूपये से शुरू है। अगर आपको मोलभाव करना आता है तो आपको यह दुकान किसी खजाने से कम नहीं लगेगी।

सैंडल्स की करें खरीदारी

where to buy sandalक्या आप अपने हर आउटफिट के साथ मैच करना पसंद करती हैं? इसके लिए आप अलग-अलग मार्केट घूमती हैं? क्या आपको सैंडल्स और चप्पल का कलेक्शन रखना पसंद है? कई बार रेट ज्यादा होने के कारण आपको अपना मन मारना पड़ता है? ऐसे में संजय भईया की दुकान आपके लिए बेस्ट रहेगी। जीके एम ब्लॉक में फुटवियर की यह सबसे अच्छी और सस्ती दुकान है। पैसों की चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। मात्र 250 रूपये में आपको बेहतरीन सैंडल्स मिलेंगी। इस दुकान में आपको सिंपल से लेकर डिजाइनर फुटवियर मिल जाएंगी। (भजनपुरा मार्केट के बारे में जानें)

इसे भी पढ़ें:गुड़गांव की इस मशहूर मार्केट में मिलेगा किफायती दामों पर हर सामान, आप भी करें एक्सप्लोर


हेयर एक्सेसरीज खरीदें

where to buy hair accesorriesक्या आपका वॉर्डरोब लॉन्जरी से भरा रहता है? आप अलग-अलग डिजाइन रखना पसंद करती हैं? आपको वैरायटी स्टोर जाना चाहिए। यहां आपको बेहतरीन लॉन्जरी मिलेगी। इसके अलावा इस दुकान से आप क्लिप, हेयरबैंड, रबर बैंड जैसी खूबसूरत हेयर एक्सेसरीज भी खरीद सकती हैं। अब आपको लग रहा होगा यह महंगे होंगे? लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। इस दुकान में आपको 10 रूपये में हेयर बैंड मिल जाएंगे।

(लहंगा के लिए मार्केट)

इसे भी पढ़ें:फेस्टिवल शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के यह 10 फेमस मार्केट

कहां है यह मार्केट?

ग्रेटर कैलाश 1 एम-ब्लॉक में यह मार्केट स्थित है। यहां जाने के लिए आपको मेजेंटा और वॉयलेट लाइन लेनी पड़ेगी। इस मार्केट के सबसे नजदीक मेट्रो स्टेशन ईस्ट ऑफ कैलाश यानि कैलाश कॉलोनी, मस्जिद मोड़ जी-के 2 और नेहरू प्लेस है। हालांकि, नेहरू प्लेस से आपको थोड़ा दूर पड़ सकता है। आप चाहें तो रिक्शा ले सकती हैं या फिर पैदल भी पहुंच सकती हैं।


उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Shutterstock

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP