Lucknow Famous Market: ईद की शॉपिंग बन जाएगी यादगार लखनऊ के इन मार्केट्स को करें एक्सप्लोर, अलग ही दिखेंगी रौनक

Lucknow Famous Market For Eid Shopping: यदि आप लखनऊ में रहती हैं और ईद की शॉपिंग के लिए कोई अच्छा मार्केट खोज रही हैं तो आज हम आप आपको इस शहर की कुछ फेमस मार्केट्स के नाम बताने जा रहे हैं। जहां से आप शानदार शॉपिंग का एक्सपीरियंस ले सकती हैं।
 Nakhas Market

Lucknow Best Market For Shopping: इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है और बहुत जल्द ईद का त्योहार मनाया जाएगा। इस खास पर्व पर लोग घर में तरह-तरह के पकवान बनाते हैं। ऐसे में कोई त्योहार का मौका हो और नए कपड़े नहीं पहने जाएं ऐसा तो हो नहीं सकता है। हर कोई फेस्टिवल के मौके पर खुद को गॉर्जियस लुक देने का एक भी मौका नहीं छोड़ता है। ईद का त्योहार सिर्फ इबादत और दावतों का ही नहीं, बल्कि शॉपिंग और रौनक से भी भरा होता है। ऐसे में अगर आपने ईद पर शॉपिंग नहीं की तो सब कुछ अधूरा रह जाता है। यदि आप भी ईद की शॉपिंग का प्लान बना रही हैं और लखनऊ शहर में रहती हैं तो आज हम आपको नवाबों के शहर लखनऊ की दो फेमस मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको आप ईद की शॉपिंग के लिए एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां आपको ट्रेडिशनल कपड़े, ज्वेलरी, इत्र और खूबसूरत जूतियां भी मिल जाएंगी।

अमीनाबाद मार्केट, लखनऊ

ameenaad

यदि आपको सलवार-सूट की वैरायटी देखनी है तो लखनऊ का फेमस मार्केट अमीनाबाद बेस्ट रहेगा। यहां आपको चिकनकारी से लेकर, हैवी वर्क और सिंपल सब तरह के सूट आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा यहां आपको जूतियां, मेकअप का सामान और खूबसूरत बैग्स भी मिल जाएंगे। यहां आपको ईद के लिए सूट 300 से लेकर 3000 तक की कीमत में मिल जाएंगे। यहां का बाजार काफी बड़ा है ऐसे में आप यहां थोड़ा टाइम लेकर जाइएगा। ताकि आप पूरा मार्केट एक्सप्लोर कर लें। इस मार्केट में आपको कुछ स्ट्रीट शॉप्स भी नजर आ जाएंगी। यदि आप यहां अपने मार्केट से आ रही हैं तो बेहतर होगा पार्किंग में गाड़ी लगाकर शॉपिंग करें। इसके अलावा आप यहां ई-रिक्शा, ऑटो, कैब और मेट्रो से भी पहुंच सकती हैं।

नखास मार्केट, लखनऊ

nakhas market

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का नखास मार्केट काफी फेमस है। यहां आपको कपड़े से लेकर हर छोटी-बड़ी चीज मिल जाएगी। नवाबों के समय का यह मार्केट का काफी पुराना है। यहां आपको पाकिस्तानी, चिकनकारी सूट से लेकर खूबसूरत गहने, जूतियां और घर के भी कई सामान मिल जाएंगे। इस मार्केट में आपको चूड़ियां आदि भी काफी सुंदर डिजाइन वाली मिल जाएंगी। महज 500 रुपये में भी आपको यहां बेहद सुंदर सूट मिल जाएंगे। यह जगह चारबाग रेलवे स्टेशन से काफी पास है। यहां आप ऑटो, कैब, ई-रिक्शा और अपने वाहन से भी जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Ramadan Shopping: रमजान में पहनने के लिए खरीदने हैं अच्छे और सस्ते कपड़े, तो दिल्ली की करावल नगर मार्केट को करें एक्सप्लोर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: NUJMeta AI

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP