Agra Best Markets For Eid Shopping: इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है। जिसके बाद ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में कोई फेस्टिवल हो और शॉपिंग नहीं हो ऐसा तो हो नहीं सकता है। किसी भी पर्व के आने से कई दिनों पहले से तैयारियां शुरू होने लगती हैं ताकि इस खास मौके पर हम खुद को गॉर्जियस लुक दे पाएं। वहीं महिलाएं तो इस काम में सबसे आगे रहती हैं वो कई महीनों पहले से अपना लुक डिसाइड कर लेती हैं। जिसमें उनके कपड़ों से लेकर, ज्वेलरी, फुटवियर और पर्स, एक्सेसरीज और मेकअप सब शामिल होता है। ऐसे में हमें हर सामान को खरीदने के लिए जगह-जगह भटकना पड़ता है। जिसमें समय बर्बाद होने के साथ काफी परेशानी भी होती है।
ऐसे में आज हम आपको आगरा की कुछ ऐसी मार्केट्स के नाम बताने जा रहे हैं। जहां पर आप एक ही जगह पर हर तरह का सामान ले सकती हैं। इसके लिए आपको इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं। पड़ेगी। जिन बाजारों के आज हम आपको नाम बताने जा रहे हैं यह आगरा की मशहूर मार्केट्स हैं। यहां ईद के लिए कई अच्छा मार्केट सजता है। इन जगहों पर आपको हर चीज अच्छी क्वालिटी और किफायती भी मिल जाएगी। ऐसे में यदि आप भी ईद की शॉपिंग के लिए मार्केट्स की तलाश में हैं तो आगरा के इन फेमस बाजारों की एक बार जरूर सैर करें। यहां आपको हर टेस्ट फैशन के कपड़े से लेकर खूबसूरत ज्वेलरी और मेकअप से जुड़े हर प्रोडक्ट हर चीज बजट में मिल जाएगी।
आगरा का किनारी बाजार कई पुराना है। इस बात का अंदाजा आप वहां की तंग गलियों छोटी-छोटी दुकानों को देखकर लगा सकती हैं। इस बाजार में आपको कपड़े, से लेकर गहने, मेकअप, फुटवियर और खाने-पीने की भी बेहतरीन दुकानें मिल जाएंगी। इस बाजार में आपको साड़ी, सूट से लहंगे आदि सब तरह के कपड़े मिल जाएंगे। इसके अलावा आप साथ में मैचिंग ज्वेलरी, फुटवियर और पर्स आदि भी खरीद सकती हैं। यहां आपको लेटेस्ट फैशन के हिसाब से चीजें आसानी से मिल जाएंगी। यह आगरा के फेमस मार्केट्स में से एक है। यह बाजार सुबह 11 बजे से रात के 9 बजे तक खुलता है।
जामा मस्जिद के पास स्थित सुभाष बाजार भी आप ईद की मार्केट के लिए एक्सप्लोर कर सकती हैं। यह मार्केट भी काफी भीड़-भाड़ वाला है। यहां आपको कपड़ों, गहनों और चूड़ियों आदि की ढेरों दुकाने मिल जाएंगी। यहां आप अच्छी खासी बार्गनिंग भी कर सकती हैं। दुकानों के अलावा यहां स्ट्रीट मार्केट भी देखने को मिल जाएगी। इनका सामान भी काफी अच्छा होता है। ऐसे में आप आगरा की सुभाष मार्केट को भी एक्सप्लोर करें। यहां आपको सूट बनवाने के काफी सस्ते दाम में बेहतरीन फैब्रिक भी तोल के हिसाब से मिल जाएंगे। यह मार्केट सुबह 10 बजे से रात के 9 बजे तक खुली रहती है।
इन दोनों ही मार्केट में आप अपने वाहन या ऑटो, कैब, ई-रिक्शा आदि से आसानी से पहुंच सकती हैं। यहां आपको पार्किंग आदि की भी सुविधा आसानी से मिल जाएगी। जहां आप अपनी गाड़ी पार्किंग में लगाकर पैदल अच्छी तरह शॉपिंग कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: Ramadan 2025 Market: रमजान पर पहनने के लिए दिल्ली की इस मार्केट से खरीदें ज्वेलरी, देखें डिजाइंस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।