अगर आप लखनऊ में रहती हैं या फिर पहली बार लखनऊ जा रही हैं, तो आप शॉपिंग करने के लिए कई मार्केट्स को एक्सप्लोर कर सकती हैं। मॉल से शॉपिंग करते समय अधिक खर्च होता है, पर स्ट्रीट शॉपिंग करके आप आसानी से पैसे बचा सकती हैं। आइए जानते हैं, लखनऊ में कौन-कौन से ऐसे मार्केट्स हैं, जहां आप अपने बजट के अनुसार शॉपिंग कर सकती हैं।
1) याहियागंज मार्केट
यहां पर लगभग 500 रुपये में कॉटन की कुर्ती आपको मिल सकती है। आपको बता दें कि यह मार्केट स्ट्रीट शॉपिंग के लिए बेस्ट है। यहां पर आपको सलवार सूट और साड़ी भी कई डिजाइन में मिल जाएगी। सिर्फ यही नहीं, इस मार्केट में आपको घरेलू सजावट के लिए कई तरह का सामान मिल जाएगा।
इसके अलावा रसोई के बर्तन, कॉफी मग, कांच के बने डेकोरेटिव आइटम्स, प्लास्टिक के जार, आर्टिफीसियल गहने बहुत कम रेंज में मिल जाएंगे। मार्केट में शॉपिंग के लिए आप सुबह 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक जा सकती हैं। (भारत में मशहूर हैं ये चूड़ी बाजार)
शनिवार और रविवार के दिन इस मार्केट में अधिक भीड़ भी हो जाती है इसलिए कोशिश करें कि आप सोमवार से शुक्रवार में ही इस मार्केट में शॉपिंग के लिए जाएं।
इसे जरूर पढ़ें-शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं लखनऊ की ये मार्केट्स, यहां से करें खरीदारी
2)नखास मार्केट
नखास मार्केट लखनऊ की लगभग 200 साल पुरानी मार्केट है। यहां पर आपको कई सारी दुकानों में कपड़ों पर अच्छी छूट मिल सकती है। इस मार्केट में आपको जरदोजी कपड़े भी सही प्राइस में मिल जाएंगे। इसके अलावा अगर आप घर की सजावट के लिए कम कीमत में सामान खरीदने की सोच रही हैं तो यह मार्केट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके अलावा इस मार्केट की चूड़ियां भी बहुत फेमस हैं।
इसे जरूर पढ़ें: आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने की हैं शौकीन तो दिल्ली की ये मार्केट हैं बेस्ट ऑप्शन
3) हलवासिया मार्केट
इस मार्केट से आप खिलौने, बच्चों के कपड़े, शॉल, सूट, टी-शर्ट, साड़ी, चादरें, रेडीमेड कपड़े, गहने, घरेलू सजावट के सामान और बहुत कुछ कम बजट में खरीद सकती हैं। यह मार्केट रविवार को बंद रहता है और बाकि दिनों पर सुबह 10.30 बजे से रात 10.00 बजे तक खुला रहता है। आप इस मार्केट से बर्तन या फिर इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे टोस्टर, मिक्सर ग्राइंडर या जूसर खरीद सकती हैं।
आप इन सभी मार्केट से कम पैसों में स्ट्रीट शॉपिंग कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- justdial
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों