किफायती दामों पर कुर्तियां खरीदने के लिए दिल्ली के इन मार्केट को करें एक्सप्लोर

अगर आप डेली वियर में पहनने के लिए सिंपल कपड़े खरीदना चाहती हैं, तो आप दिल्ली के इन मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं।

ladies kurti wholesale market in delhi in hindi

महिलाओं के वार्डरोब में कपड़ों की भरमार होती है लेकिन इसके बावजूद भी महिलाएं नए-नए कपड़े बनाने और खरीदने के बारे में सोचती ही रहती हैं। क्योंकि हर महिला यही चाहती है कि वह रोज-रोज नए कपड़े पहनकर बाहर जाए। लेकिन अब गर्मियां आ रही हैं और महिलाएं गर्मियों के कपड़ों को खरीदने की तैयारियों में लग गई होंगी। क्योंकि ऑफिस जाना हो या फिर कॉलेज जाना हो महिलाएं हमेशा उन कपड़ों की तलाश में रहती हैं, जिन्हें पहनने के बाद उन्हें आराम मिले और गर्मी भी न लगे। साथ ही साथ वह अच्छी भी लगे और स्टाइलिश भी दिखें।

अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रही हैं, तो आपके लिए डेली वियर में कुर्ती पहनना अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि कुर्ती न सिर्फ आरामदायक होती हैं बल्कि आप इसे स्टाइलिश तरीकों से भी वियर कर सकती हैं। आप कुर्तियों को जींस के साथ, लैंगिस के साथ आसानी से पहन सकती हैं। साथ ही, आपको बाजार में कुर्तियों के कई डिजाइन जैसे- शॉर्ट कुर्ती, लॉन्ग कुर्ती, सिंपल कुर्ती आदि भी आसानी से मिल जाते हैं। इसलिए महिलाएं ऐसे मार्केट की तलाश में रहती हैं, जहां वह ढेर सारे कुर्ते किफायती दामों पर खरीद सकें। अगर आप भी ऐसे ही मार्केट की तलाश कर रही हैं, तो आप दिल्ली के इन मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं।

तिब्बती मार्केट (मजनू का टीला)

Tibbati market in delhi

मजनू का टीला दिल्ली का सबसे फेमस और अच्छा मार्केट है। क्योंकि यह मार्केट एक जाना-पहचाना एरिया है। यहां की तिब्बती मार्केट काफी मशहूर है, जहां आपको हर तरह के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे जैसे- प्लाजो, टॉप, कुर्ती और कई एथनिक भारतीय पोशाकभी आसानी से मिल जाएंगी। आप यहां से आसानी से डेली वियर में पहनने के लिए हर तरह के डिजाइनर से लेकर सिंपल कपड़े भी आसानी से खरीद सकती हैं।

साथ ही,आपको डेनिम के कपड़ों से लेकर बैग आदि तक की कई वैरायटी देखने को भी मिलेंगी। अगर आप हैंडमेड यानी हाथ से बनी चीज़ें तलाश रही हैं, तो यह मार्केट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। लेकिन यह थोड़ा महंगा बाजार है यहां आपको किफायती दामों पर कपड़े खरीदने के लिए थोड़ा घूमना पड़ेगा।

कैसे जाएं- मजनूं का टीला जीटी रोड पर है और यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन विधान सभा स्टेशन है, जहां से आप रिक्शा भी ले सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-ये हैं भारत के सबसे सस्ते मार्केट!

कृष्णा नगर मार्केट

Bhajanpura market

जब बात दिल्ली के सबसे सस्ते मार्केट की बात की जाती है, तो इसमें कृष्णा नगर मार्केट को ज़रूर शामिल किया जाता है। क्योंकि यहां आपको सभी सामान अन्य मार्केट के अलावा सस्ता मिल जाएगा। इसलिए यहां पूरे हफ्ते भीड़ लगी रहती है खासकर महिलाओं की।

अगर आप भी सस्ते और अच्छे कपड़े खरीदना चाहती हैं, तो यकीनन आपको एक बार कृष्णा नगर मार्केट जरूर जाना चाहिए। आप यहां से कुर्तियां, सूट, टॉप, जींस, मेकअप का सामान या फिर शादी की शॉपिंग भी आसानी से कर सकती हैं। लेकिन यहां आपको अपने सामान का खास ध्यान रखना होगा क्योंकि यहां चोरियां बहुत होती हैं।

कैसे जाएं- यहां जाना बहुत आसान है आप यहां बस या फिर मेट्रो से आसानी से जा सकती हैं। क्योंकि इस मार्केट का नजदीकी बस स्टैंड या मेट्रो कृष्णा नगर ही है।

पहाड़गंज का लोकल मार्केट

Kurti market in delhi

बैसे तो पहाड़गंज में होटल, कैफे और बार की भरमार है क्योंकि यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास स्थित है। लेकिन जब बात लोकल मार्केट की आती है, तो उसमें पहाड़गंज का नाम जरूर शामिल किया जाता है। यहां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर खन्ना टॉकीज तक फैली हुई लगभग छोटी-बड़ी कई दुकानें हैं। साथ ही, अगर आप सिंपल कपड़े जैसे- कुर्ते खरीदना चाहती हैं, तो आपके लिए ये मार्केट एकदम परफेक्ट है। क्योंकि यहां आपको कपड़ों की शॉपिंग करने के लिए कई वैरायटी मिलेंगी।

साथ ही, कपड़ों के स्टॉल्स, कुर्तियों की तो यहां भरमार है क्योंकि यहां देश-विदेश से लोग आते हैं और उनके लिए होलसेल के दामों पर कई तरह से सामान आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। फिर चाहे आपको कपड़े लेने हों या फिर मोजे या कोई घर का सजावटी सामान। आप इस मार्केट से आसानी से खरीद सकती हैं।

कैसे जाएं-पहले आप नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन आए फिर वहां से पहाड़गंज मार्केट पैदल जा सकती हैं।

भजनपुरा मार्केट

Krishna nagar market in hindi

दिल्ली के इस मार्केट के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं क्योंकि यह मार्केट एक लोकल मार्केट है, जो यमुना विहार के पास स्थित है। यहां आपको बहुत सस्ते और अच्छे कपड़े आसानी से मिल जाएंगे। यहां आप स्टाइलिश कपड़ों से लेकर डेली वियर में पहनने वाले कपड़े आसानी से खरीद सकती है। साथ ही, यह मार्केट उन महिलाओं के लिए बेस्ट है, जो सिंपल कुर्तियां या ड्रेस पहनना पसंद करती हैं। क्योंकि आपको सिंपल से लेकर स्टाइलिश कुर्तियां केवल 300 से 600 रूपय में आसानी से मिल जाएंगी।

आप अपने बजट के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं लेकिन ध्यान रहे जब भी आप इस मार्केट को एक्सप्लोर करें, तो पूरा दिन आराम से धूमें। क्योंकि भजनपुरा के आसपास मौजपुर और सीलमपुर का मार्केटभी लगता है और आप इस मार्केट को भी एक्सप्लोर कर सकती हैं।

कैसे जाएं- आप यहां बस या फिर ऑटो से आसानी से जा सकती हैं क्योंकि इस मार्केट के करीब भजनपुरा नंद नगरी डिपो बस स्टैंड हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-दिल्ली के इन सस्ते मार्केट से खरीदेंगी साड़ियां तो डिज़ाइनर साड़ियों को जाएंगी भूल

लाजपत नगर मार्केट

Lajpat nagar market

लाजपत नगर का मार्केट भी डेसी वियर में पहने जाने वाले कपड़ों की खरीदारी करने के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां आपको रेडिमेड कपड़ों से लेकर फैंसी ड्रेस, शादी के कपड़े, ज्वेलरी बॉक्स आदि जैसा सारा सामान आसानी से मिल जाएगा। अगर आपको कुर्तियां खरीदनी हैं, तो आपको यहां बहुत क्लासी कुर्तियां मिलेंगी। (दिल्ली के लाल क्वार्टर मार्केट के बारे में सुना है आपने) आप इसे अपने बजट के हिसाब से इसे खरीद सकती है। लेकिन आपको यहां दुकानदार से थोड़ी बार्गेनिंग भी करनी पड़ेगी क्योंकि यहां दुकानदार सामानों की कीमत बहुत ही महंगी बताते हैं।

इसके अलावा, आप यहां से वेस्टर्न ड्रेस भी आसानी से खरीद सकती हैं। साथ ही, यहां आपको सभी आवश्यक चीजें जैसे प्राचीन गहनें से लेकर आधुनिक कपड़े जैसे शूज, पर्स घर का सजावटी सामान आदि चीजें आसानी से मिल जाएंगी।

कैसे जाएं-आप लाजपत नगर मार्केट मेट्रो पिंक लाइन, वायलेट लाइन से आसानी से पहुंच सकते हैं।

Recommended Video

इन मार्केट के अलावा आप जनपथ, चांदनी चौक, खान मार्केट, दिल्ली हाट मार्केट भी एक्सप्लोर कर सकती हैं। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी शहनाज हुसैन की ब्‍यूटी टिप्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP