कुछ लोगों को शॉपिंग करना काफी मजेदार लगता है। लेकिन जब बात बच्चों के लिए शॉपिंग करने की हो तो यह यकीनन एक टफ टास्क बन जाता है। इसमें भी सबसे ज्यादा उलझन बच्चों के लिए कपड़े खरीदते समय होती है। दरअसल, मार्केट जाने पर रंगों से लेकर फिटिंग तक, आकार से लेकर डिजाइन तक, मौसम से लेकर बच्चों की पसंद तक, ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें पैरेंट्स को दिमाग में रखना होता है। कई बार आप कपड़े के कंफर्ट लेवल को देखते हैं और बच्चा स्टाइल को। ऐसे में आप एक अच्छा पीस खरीदने से चूक जाते हैं।
हो सकता है कि बच्चों के क्लॉथ्स की शॉपिंग के दौरान आपकी भी अच्छी खासी दिमागी कसरत हो जाती हो। लेकिन अगर आप अपनी इस कसरत से बचना चाहती हैं और अपने बच्चे के लिए एक बेहतरीन और बजट फ्रेंडली आउटफिट खरीदना चाहती हैं तो ऐसे में आपको कुछ टिप्स को ध्यान में रखना चाहिए। जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-
साइज का फंडा
बच्चों के लिए कपड़े खरीदते समय सबसे पहला टिप जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए, वह है साइज। दरअसल, बच्चे बहुत ही जल्दी बढ़ते हैं और इसलिए उनकी हाइट भी बढ़ती है। ऐसे में उनके लिए कपड़े खरीदते समय समझदारी से साइज का चयन करना चाहिए। मसलन, अगर आप बजट में बच्चे के कपड़ों की शॉपिंग करना चाहती हैं तो ऐसे में ऑफ सीजन खरीदारी करना अच्छा माना जाता है। इस दौरान कई तरह की सेल में आपको अच्छे कपड़े मिल जाते हैं। लेकिन अगर आप ऑफ सीजन कपड़े खरीद रही हैं तो ऐसे में बच्चे के साइज से एक नंबर बड़ा ही आउटफिट लें, क्योंकि बाद में जब सीजन में आप उसे वह आउटफिट पहनाएंगी, तो वह उसे एकदम फिट हो। वहीं, सीजन के कपड़े हमेशा बच्चे के साइज के ही खरीदने चाहिए, ताकि वह उसे आसानी से पहन सके।
पैसों की करें बचत
बच्चों के लिए जब आप कपड़े खरीद रही हैं तो ऐसे में बहुत अधिक महंगे कपड़े खरीदना अच्छा विचार नहीं माना जाता है, क्योंकि कुछ ही समय में वे आपके लिए बेकार हो जाएंगे। इसलिए, आपको हमेशा ऐसे आउटफिट को चुनना चाहिए, जो ना तो बहुत अधिक महंगा हो और ना ही उसकी क्वालिटी बहुत हल्की हो। बच्चे के लिए अच्छी क्वालिटी के कम दाम के कपड़े खरीदने का एक अच्छा तरीका यह है कि आप इसे सेल से खरीदें (करनी है कपड़ों की सस्ती शॉपिंग? तो इन 5 साइट्स को करें visit)। दरअसल, बिग ब्रांड्स अक्सर खास अवसर पर सेल लगाते हैं, जिसमें आपको किफायती दामों पर ब्रांडेड कपड़े मिल जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:शॉपिंग करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा इन्फेक्शन
बेसिक्स पर दें जोर
यह भी एक टिप है, जिसे आपको बच्चे के कपड़े खरीदते समय फॉलो करना चाहिए। जब आप बच्चे के लिए कपड़े खरीद रही हों तो बेसिक्स पर अधिक जोर दें। मसलन, आप बच्चे के लिए ब्लू या ब्लैक जींस, ट्राउजर्स या सिंपल टी-शर्ट आदि अधिक खरीदें। इस तरह के कपड़ों का फायदा यह होता है कि इन्हें कई तरह से मिक्स एंड मैच करके पहना जा सकता है। जिससे बच्चे अपने कपड़ों का अधिकतम यूज कर पाते हैं। वहीं, किसी खास कलर या पैटर्न के आउटफिट केवल अलमारी में यूं ही टंगे रह जाते हैं और बाद में वह फिर बच्चों को छोटे हो जाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:तैमूर से लेकर मीशा तक बॉलीवुड के सभी स्टार किड्स एक जैसे कपड़े पहनते हैं
पसंद का भी रखें ख्याल
यह एक सबसे जरूरी टिप है, जिसे अगर नजरअंदाज कर दिया जाए तो आपकी सारी शॉपिंग और पैसे यूं ही वेस्ट हो जाएंगे। दरअसल, बच्चा चाहे छोटा हो या बड़ा, उन्हें अपनी पसंद के कपड़े पहनना अधिक पसंद होता है। जो कपड़े उन्हें पसंद आ जाते हैं, वह उसे कई बार पहनते हैं। जबकि कम पसंद कपड़ों को वह अलमारी के एक कोने में रख देते हैं। इसलिए, जब भी आप किड्स क्लॉथ शॉपिंग करें तो कपड़ों के स्टाइल ऐसे ही सलेक्ट करें, जो बच्चों को देखते ही पसंद आ जाएं। आप फैब्रिक व कपड़े की क्वालिटी आदि को खुद सलेक्ट करें, जबकि कलर, पैटर्न व स्टाइल बच्चे की पसंद का होना चाहिए (ऐसे करें कपड़ो की पहचान)।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- pixels, freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों