दिल्ली में कई सारे बाजार हैं जो शॉपिंग के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती हैं लेकिन अगर आप अच्छे एथनिक और वेस्टर्न कपड़ों की शॉपिंग करना चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता हैं। इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली के उन फेमस मार्किट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप एथनिक से लेकर वेस्टर्न कपड़ों की शॉपिंग सस्ते दाम में कर सकती हैं । वहीं इस आर्टिकल में हम आपको ये बताने जा रहे हैं इन दिल्ली के इन मार्केट में आपको एथनिक से लेकर वेस्टर्न कपड़ों में क्या-क्या मिल सकता हैं साथ ही ये भी बताएंगे आप कैसे यहां जा सकती हैं।
जाफराबाद मार्केट
दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में स्थित जाफराबाद मार्केट काफी लोकप्रिय मार्केट में से एक है और कहा जाता हैं कि ये मार्केट मौसम के अनुसार बदल जाता हैं । इसका मतलब ये हैं की यहां पर मौसम के अनुसार कपड़ों की खरीदारी की जा सकती हैं। वैसे तो ये मार्केट सबसे ज्यादा जैकेट के लिए फेमस है जो आपको सर्दियों के सीजन में मिल जाएंगी। वहीं गर्मियों के सीजन पहने जाने वाले कपड़ें भी आप यहां से खरीद सकती हैं।
इस मार्केट से जहां आप मौसम के अनुसार कपडें ले सकती हैं तो वहीं इस मार्केट से आप शादी जैसे कई सारे खास मौकों पर पहनने के लिए सूट, साड़ी समेत कई सारे एथनिक आउटफिट्स भी सस्ते दाम में खरीद सकती हैं । वहीं ये सभी चीजें आपको यहां पर काफी सस्ते दाम में मिल जाएंगे । इसी के साथ इस मार्केट से आपको वेस्टर्न आउटफिट्स भी ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Budget Shopping: दिल्ली की जनपथ मार्केट से इन चीजों की करें खरीदारी, मिलेंगे कम से कम दाम
कैसे पहुंचे
यहां आप मेट्रो की मदद से जा सकती हैं । इस मार्केट के पास जाफराबाद मेट्रो स्टेशन है। वहीं यहां पहुंचकर आप पैदल, ऑटो या रिक्शाकी मदद से मार्केट पहुंच सकती हैं। वहीं आप बस, कैब और अपनी गाड़ी से भी यहां जा सकती हैं।
नोट : ये बाजार सुबह 11 बजे से खुल जाता हैं और 9 बजे बंद हो जाता है।
शांति निकेतन मार्केट
एथनिक से लेकर वेस्टर्न कपड़ों की शॉपिंग के लिए शांति निकेतन मार्केट भी बेस्ट हैं और यह मार्केट दिल्ली के मयूर विहार में है। यहां पर आपको डेली वियर के लिए कई सारे कपड़ों के ऑप्शन मिल जाएंगे तो वहीं इन मार्केट से आप शादी में पहनने के लिए भी कपडें ले सकती हैं । इस मार्केट से आप एथनिक आउटफिट में सूट, साड़ी ले सकती हैं जो आपको कई सारे फैब्रिक ऑप्शन में मिल जाएंगे तो वहीं इस मार्किट से आप वेस्टर्न आउटफिट में मिडी, मिनी ड्रेस खरीद सकती हैं साथ ही इस मार्किट सस्ते दाम में फुटवियर भी ले सकती हैं।
कैसे पहुंचे
शांति निकेतन मार्केट आप मेट्रो के जरिए जा सकती हैं साथ ही बस या ऑटो की मदद से यहां पहुंचा जा सकता है। इस मार्केट के पास जो मेट्रो स्टेशन है वो मयूर विहार हैं जहां से आप ऑटो या रिक्शा की मदद से जा सकती हैं।
नोट : ये बाजार सुबह 11 बजे से खुल जाता हैं और 10 बजे बंद हो जाता है।
इसे भी पढ़ें:Boho Jewellery Market : सिल्वर से लेकर एंटीक ज्वेलरी तक के लिए मशहूर है दिल्ली की यह मार्केट
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर जरूर करें साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image Credit- Freepik, herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों